पासवर्ड को सुर क्षित और हमेशा याद रखने का आसान सा तरीका है कि उसे किसी पैटर्न पर बनाएं और जब भी कोई नया पासवर्ड बनाना हो तो उसमें थोड़ा स बदलाव करने के बाद सभी पासवर्ड को आसानी से याद रख सकते है।
लेकिन इससे पहले हमें यह समझना होगा कि एक मजबूत पासवर्ड कैसे बनाते है?
आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है -
1. कम से कम एक कैपिटल लेटर का प्रयोग जरूर करें, एक से ज्यादा अक्षर मौजूद है तो यह ज्यादा बेहतर है, कोशिश करें कि small letters और capital letters का एक कॉम्बीनेशन हो।
2. अंकों का प्रयोग करें।
3. स्पेशल कैरेक्टर !@#$%^&* इत्यादि का प्रयोग करें।
4. किसी भी अकाउंट का पासवर्ड आपके अन्य अकाउंट पासवर्ड से अलग होना चाहिए।
5. एक के बाद दूसरा पासवर्ड बनाने के लिए उसमें एक निश्चित बदलाव करते जाएं और इसे किसी को न बताएं, जैसे - FavouriteName@55+87+97%, FavouriteName@55+77+97%, FavouriteName@44+87+97%, FavouriteName@55+87+99%
आप इनमें से देख सकते है, कि सभी में किस तरह अपने हिसाब से बदलाव किये जा सकते है।
आपके मन में ये आये कि एक दो शब्द बदलने से ये युनीक हो सकता है तो जवाब है - हाँ
पासवर्ड के बारे में और जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़ सकते है 👇
पासवर्ड क्या होता है? Password kya hota hai? 5 Best Tips For Creating a Strong Password