प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी अमेरिका में हैं. 22 सितंबर के दिन टेक्सस के ह्यूस्टन शहर में उनका एक बड़ा इवेंट हुआ. नाम था Howdy Modi. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ मंच शेयर किया. दोनों की साथ में बहुत सारी तस्वीरें ली गईं. इनमें से कई तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. इन सब फोटोज़ में से एक फोटो काफी ज्यादा स्पेशल है. ये एक सेल्फी है, जिसे एक बच्चे ने पीएम मोदी और ट्रंप के साथ ली.
अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने देखा होगा कि एक छोटा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पीएम मोदी और ट्रंप साथ में बात करते हुए घूमते दिख रहे हैं. उनके बगल में कई सारे बच्चे खड़े हैं. दोनों उन सभी बच्चों से मिलकर आगे बढ़ जाते हैं. तभी आखिरी में खड़ा एक बच्चा ट्रंप से कुछ कहता है. वो रुकते हैं, मोदी भी रुकते हैं. बच्चा मोबाइल फोन निकालता है, फिर मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेता है.
वीडियो वायरल होते ही लोग इस बच्चे के बारे में सर्च करने लगे. हर कोई ये जानना चाह रहा था कि ये बच्चा आखिर है कौन, जिसने दुनिया के दो सबसे ताकतवर नेताओं के साथ फोटो ली. लोग पूछने लगे कि ये ‘बेस्ट सेल्फी’ लेने वाला आखिर है कौन? सांसद अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट करके पूछा कि ये तस्वीर है कहां? ट्विटर इस्तेमाल करने वालों को चैलेंज दिया, पूछा ‘क्या हम इस सेल्फी को खोज सकते हैं. देखते हैं कि हम लोग कितना कनेक्टेड हैं?’ तो इन सारे सवालों का जवाब आ गया. लोगों ने जवाब में बच्चे की सेल्फी पोस्ट कर दी.
कौन है ये बच्चा?
NBT की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्चे का नाम सात्विक हेगड़े है. 9 साल का है. उसके माता-पिता का नाम मेधा और प्रभाकर है. वो कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ ज़िले का रहने वाला है. सात्विक को योग पसंद है. योग का कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो बाकी बच्चों के साथ लाइन में खड़ा हो गया. और उसी वक्त उसे मोदी-ट्रंप के साथ सेल्फी लेने का मौका मिल गया.