shabd-logo

पिता हूँ

4 अगस्त 2019

547 बार देखा गया 547

बहुत चाहा कि मैं भी

हो जाऊं ,

नम्र, विनम्र बिलकुल

तुम्हारी मां की तरह ।


पर ना जाने कहां से

आ जाती है

पिता जन्य कठोरता ,

मुझमें ,अपने आप से ।


में अब भी चाहता हूं कि

अब भी तुम,

सड़क पार करो

मेरी उंगली पकड़कर ।


मेरे कंधों पर चढो

और दुनिया देखो।

कितना अव्यवहारिक हो

जाता हूँ मैं

बिना स्वीकार किये कि

दुनिया कितनी बदल गयी है

और कंधे भी मजबूत नहीं

रहें है

पहले की तरह ।


बस यही सब

कितना अलग बना देता

है एक पिता को

एक मां से ।


तुम असहमत हो कर भी

सहमत हो जाते हो

और उस समय

तुम्हारी माँ ही जताती है

असहमति ।


में समझ सकता हूँ

इस वक़्त ,

तुम्हारी माँ के भीतर

तुम्हारी जुबान बैठ गयी है ।


बन गया है एक पुल

जहां से होकर

तुम मेरे करीब

पहुंच जाते हो अक्सर ।


हां, सच है कि ज्यादातर

पिता पुत्र के बीच

कोई अदॄश्य दूरी होती है

शायद वो जरूरी भी होती है ।

समझ सका सिर्फ

पिता बनने के बाद ।


गन्ने की कोई पोर

आवरण की कठोरता

के बावजूद

भीतर से कितनी मुलायम

मीठी हो सकती है

खुद ही जान जाओगे

पिता होने के बाद ।

प्रमोद रंजन कुकरेती की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

आदरणीय सर , एक आम पिता के स्नेहिल अव्यक्त उद्गारों को समेटती भावपूर्ण रचना , जो अपनी संतान के प्रति बहुत स्नेह रखते हुए भी कह पाने में सदैव से अक्षम है | आखिर एक भारतीय पिता की छवि ही इसी तरह की गढ़ी गयी है | शब्द नगरी पर पहली रचना के लिए हार्दिक शुभकामनायें और बधाई |आशा है आप जल्द ही अपने भावपूर्ण लेखन की बदौलत पाठकों में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे , ठीक प्रतिलिपि ही की तरह | सादर प्रणाम |

5 अगस्त 2019

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए