shabd-logo

मेरे लिये

21 जून 2022

21 बार देखा गया 21

 तू मेरी क़िस्मत है 

मेरे हाथों पे सजाया गया है तुझे मेरे लिये 

तू ज़मीं पे उतरी है जैसे 

आसमां को लिये 

तेरी पलकों के दरवाज़े 

खुलते बंद होते मेरे लिये 

गुलाब सी पँखुडी़ लिये दो लब 

तेरे चेहरे पे खिलते हैं मेरे लिये 

तेरी हसीन जु़ल्फों की छाँव 

तेरे दुपट्टे पे पड़ती है मेरे लिये 

दो नर्म बाँहें खुलती हैं हमेशा 

मुझको आग़ोश में लेने के लिये 

तेरे नैनों के सामने जाता हूँ हर बार 

घायल होने के लिये 

तेरा साया ही काफ़ी है कि तू है कहीं आस पास 

ये बताने के लिये 

तेरे जिस्म की ख़ुशबू फैल जाती है 

गुज़र जाती है तू जहाँ से पल भर के लिये 

इन आँखों में क़ैद कर लिया तेरा अक्स 

आँखों की जेल में तू रहे अब सदा के लिये 

तू मेरी क़िस्मत है 

मेरे हाथों पे सजाया गया है तुझे मेरे लिये॥  

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए