"दिव्यास्त्र" जिनका उपयोग महासंग्रमो में किया जाता था । उन दिवस्त्रो को भारतीय वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में मौजूद देवयानी नामक ग्रह पर खोज लिया है।जब भारतीय वैज्ञानिक उस ग्रह पर जाते हैं तो सप्तऋषि उन्हें बंदी बना लेते हैं और कहते हैं मानव जाति का यह प्रयास देवताओं के लिए खतरनाक है इस लिए दिवस्त्रों को बचाने के लिए सभी को मृत्यु दण्ड दे देना चाहिए।क्या भारतीय वैज्ञानिक इन महा शक्तिओ को धरती पर ला पाएंगे।या देवता उन्हें खत्म कर देगे।