shabd-logo

"तुम"

12 सितम्बर 2021

40 बार देखा गया 40

"किसी ने किसी सेेेे कहा था कभी,

च्चा प्रेम अधूरा होता है।

मुझे वह कोई जो भी है मिल जाए,
तो पूछना है उससे,
किसने कहा था भाई,
प्यार कभी पूरा नहीं होता है।।
खैर वह जो भी है,
मेरी सिर्फ संवेदना उनके साथ है। 
क्योंकि उन्होंने जो भी कहा,
वह उनका अधूरा एहसास है।।
उनको नहीं पता जीवन में,
तुम जैसा जीवन साथी भी होता है।
वह क्या जानें यह प्रेम विटप,
कोमल उर्वर हृदयों में सोता है।।

नयनों में लहराता सागर,
वाणी में मधु सा मधुर मास।
अधरों पर मुस्काता जीवन,
खिलती है जिसमें प्रगढ सांस।।
मुक्त हृदय अनुराग राग,
रस मधुमय कुशल चितेरी हो।
जीवन वर्षा ऋतु सा कोमल,
तुम उसमें घटा घनेरी हो।।
मान पान सम्मान उरित,
वरदान दिए हैं उपवन में।
जागृत चेतन प्राण प्रिए,
मुस्कान बनी तुम सदर्जन में।।
मात पिता की ललना सम,
तुम दग्ध उरुश की शीतलता।
जिमि गागर भरी माखन की,
तुम मृदुल प्रीत की प्रेमलता।।
जनक जननी विप्र वरिष्ठ गुरुजन के,
आशीष की शोभा हो।
आ बनी केंद्र तुम नयनों का,
ज्यों सब कवित्त तुम दोहा हो।।


बीते पल सी यह बात,
नेत्र जब तुमने पलक उठाए थे।
सजल सलज मुस्कान अधर,
चिहुंके मन भर शर्माए थे।।
मन को मेरे स्पर्श किया,
जब प्रथम वचन तुमने बोले।
वर वधू हुए हम आजीवन,
जब पाणिग्रहण में रस घोले।।
मैं हार गया सारा जीवन,
जब भांवर में तुम अग्र हुई।
मैं भूल गया सारा कौतुक,
जब कौतुक में तुम सग्र हुई।।
मेरे गृह की तुम गृहलक्ष्मी,
मेरे कुल की तुम नम्र धरा।
तुम वामा हो, तुम वनिता हो,
अर्धांगिनी हो तुम शुभ्र शिरा।।
तुमको पाकर में पूर्ण हुआ,
तुम संग आकर में तृप्त हुआ।
जब तुम मेरे संग में आई,
तब मैं देव ऋणों से मुक्त हुआ।।

जो साथ लिए थे सात वचन,
वचनों की डोर से सम्मुख हूं।
जन्मों तक प्रेम का साधक हूं,
जन्मों तक प्रेम को प्रस्तुत हूं।।"



समाप्त . . . . . . . . . . !!'


Radha Shree Sharma

Radha Shree Sharma

हर शब्द एक माधुर्य है जीवन का सतत पर्याय है

4 अक्टूबर 2021

Radha Shree Sharma

Radha Shree Sharma

अहा! वास्तव में ही सच्चा प्रेम वर्णन कर दिया 😊 😊 😊 🙏🏻 🌹 🙏🏻

4 अक्टूबर 2021

1

"तुम"

12 सितम्बर 2021
5
6
2

<div align="left"><p dir="ltr"><b style="font-size: 1em;">"किसी ने किसी सेेेे कहा था कभी,</b></p><p

2

 "!! स्त्री का सम्मान !!" "कुंडलियां"

16 सितम्बर 2021
8
7
1

<div align="left"><p dir="ltr"><span style="font-size: 1em;">"प्रकृति ने दी नारी को खुद की एक पहचान,

3

🙏🌹🙏 "!! उत्तम स्वास्थ्य !!" 🙏🌹🙏

17 सितम्बर 2021
2
4
1

<div align="left"><p dir="ltr"><span style="font-size: 1em;">"दिखत भोर बिस्तर तजे, और बीस घटी तक सोए

4

🙏🌹🙏"!! समाज में परिवर्तन !!" 🙏🌹🙏

22 सितम्बर 2021
1
6
1

<div align="left"><p dir="ltr"><b style="font-size: 1em;">"शिक्षा अलख बढ़ाएं, ज्योति से ज्योति मिलाए

5

🙏🌹🙏 "!! ई - बुक्स !!" 🙏🌹🙏

23 सितम्बर 2021
5
5
1

<div align="center"><p dir="ltr"><b style="font-size: 1em;">"ये ई बुक्स क्या होती है गोगी ने किया टप

6

🙏🌹🙏 "!! खुशी - समसामयिक !!" 🙏🌹🙏

2 अक्टूबर 2021
2
4
3

<div><span style="font-size: 1em;">"मुस्कुराने में, हंसने में, खुलकर खिलखिलाने में, </span><br>

7

🙏🌹🙏 "!! नारी हित विधान !!" 🙏🌹🙏

24 अक्टूबर 2021
2
2
1

<div><br></div><div>"नारी के सम्मान हित जग में विविध विधान,</div><div>श्रद्धा से उत्थान हित, कलुषित

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए