shabd-logo

सच्चे दोस्त

7 मई 2023

8 बार देखा गया 8


यारों की यारियां...


उन तीनों को होटल में बैठा देख, रमेश हड़बड़ाहट सा गया...


लगभग 22 सालों बाद वे फिर उसके सामने दिखे थे...


शायद अब वो बहुत बड़े और संपन्न आदमी हो गये थे...


रमेश को अपने स्कूल के दोस्तों का खाने का आर्डर लेकर परोसते समय बड़ा अटपटा लग रहा था...


उनमे से दो मोबाईल फोन पर व्यस्त थे और दो लैपटाप पर...


रमेश पढ़ाई पूरी नही कर पाया था...


उन्होंने उसे पहचानने का प्रयास भी नही किया...


वे खाना खा कर बिल चुका कर चले गये...


रमेश को लगा उन चारों ने शायद उसे पहचाना नहीं या उसकी गरीबी देखकर जानबूझ कर कोशिश नहीं की...


उसने एक गहरी लंबी सांस ली और टेबल साफ करने लगा...


टिश्यु पेपर उठाकर कचरे मे डलने ही वाला था,


शायद उन्होने उस पे कुछ जोड़-घटाया था...


अचानक उसकी नजर उस पर लिखे हुये शब्दों पर पड़ी...


लिखा था - अबे तू हमे खाना खिला रहा था तो तुझे क्या लगा तुझे हम पहचानें नहीं?


अबे 22 साल क्या अगले जनम बाद भी मिलता तो तुझे पहचान लेते.


तुझे टिप देने की हिम्मत हममे नही थी...


हमने पास ही फैक्ट्री के लिये जगह खरीदी है...


और अब हमारा इधर आन-जाना तो लगा ही रहेगा...


आज तेरा इस होटल का आखिरी दिन है...


हमारे फैक्ट्री की कैंटीन कौन चलाएगा बे...


तू चलायेगा ना?


तुझसे अच्छा पार्टनर और कहां मिलेगा??? याद हैं न स्कुल के दिनों हम चारों एक दूसरे का टिफिन खा जाते थे ।


आज के बाद रोटी भी मिल बाँट कर साथ-साथ खाएंगे...


रमेश की आंखें भर आई


उसने डबडबाई आँखों से आकाश की तरफ देखा और उस पेपर को होंठो से लगाकर करीने से दिल के पास वाली जेब मे रख लिया...


सच्चे दोस्त वही तो होते है


जो दोस्त की कमजोरी नही सिर्फ दोस्त देख कर ही खुश हो जाते है...


हमेशा अपने अच्छे दोस्त की कद्र करे...

14
रचनाएँ
यादें बचपन की
5.0
पुरानी यादें ताजा
1

यादें बचपन की कहानी 1 (शिक्षालय)

30 अक्टूबर 2022
22
2
0

यादें बचपन की चलो देखते हैं फिर एक समय पुराना, शिक्षालय के चारों यार, यारों का था याराना, हाथ में कपड़े के फटे हुए होते थे थैले, खेल खेलकर कपड़े भी होते थे मेले... आज जब पुराने शिक्षा

2

यादें बचपन की कहानी-2 (घरौंदा)

31 अक्टूबर 2022
4
0
0

बचपन मे बहन मिट्टी का घरौंदा बनाती थी। मिट्टी का सात-आठ दिन लगकर फिर दीवाली की रात उसकी पूजा कर उससे मिट्टी के बर्तन( चुकिया) में प्रसाद रखती थी लड्डू, बनिया बगैरह जो कि सुबह

3

यादें बचपन की कहानी- 3(वो दिन)

1 नवम्बर 2022
2
0
0

वो दिन,, जो भूले न जा सके,, जब हम स्कूल में पढ़ते थे उस स्कूली दौर में निब पैन का चलन जोरों पर था..!तब कैमलिन की स्याही प्रायः हर घर में मिल ही जाती थी, कोई कोई टिकिया से स्याही बनाकर

4

यादें बचपन की कहानी 4 (पुताई/पेंट)

30 अक्टूबर 2022
9
1
0

यादें बचपन की आज के समय में पेंट करना बहुत आसान काम है, पेंट का डिब्बा खोलो, रोलर डुबाओ और घुमा दो, हो गया पेंट। एक समय था कि हमारे बचपन का कि एक छोटे से घर कि पुताई में पूरे 10,15 दिन लग जाते थे

5

यादें बचपन की कहानी 5 ( रस्सी का बना बीड़ा या चौकी)

30 अक्टूबर 2022
4
1
0

"यादें बचपन की " इस पीले भूरे रंग की वस्तु को देख रहे हैं ना उसे शायद बहुत से लोग पहचान भी रहे होंगे। नई पीढ़ी और शहरों के लोग शायद ना भी पहचान रहे होंगे। तो आइए बताते हैं इसके बारे में। यह हम

6

यादें बचपन की कहानी 6 (दीपावली)

30 अक्टूबर 2022
3
2
0

बचपन वाली दीपावली बचपन की दीपावली का मतलब छोटी दीवाली, बड़ी दिवाली और उसके बाद गंगा स्नान (कार्तिकी) की तैयारी हुआ करता था। धनतेरस और भैया दूज कम से कम हमारे गांव में तो नहीं मनाया जाता था। यह दो

7

यादें बचपन की कहानी 7 (खाना, मस्ती)

7 मई 2023
1
0
0

हम बचपन में छुट्टी के बाद खाना खाते ही शुरु हो जाते थे..... फिर जब शाम को वापस खाने का समय होता तब ही वापस घरों को रूख करते थे। आजकल के बच्चों का बचपन इंटरनेट ने छीन लिया है... काश वो बिना जि

8

यादें बचपन की कहानी 8 (स्कूल, स्लेट, पेंसिल, थैला)

7 मई 2023
2
0
0

यादें बचपन की पांचवीं तक स्लेट की बत्ती को जीभ से चाटकर कैल्शियम की कमी पूरी करना हमारी स्थाई आदत थी लेकिन इसमें पापबोध भी था कि कहीं विद्यामाता नाराज न हो जायें... पढ़ाई का तनाव हमने पेन्स

9

यादें बचपन की कहानी 9 (दोस्त का आश्य)

7 मई 2023
1
0
0

दोस्ती एक ऐसा शब्द है जिसके लिए शायद शब्द भी कम पड़ जाय, पर मैं डरता हूँ दोस्ती करने से ऐसा नहीं है कि विश्वास नहीं रहा पर कुछ बचा भी नहीं इस रिश्ते में , जो कि साथ रखा जाए,  मन बहुत होता है  उसे सब

10

अगाध मित्रता

7 मई 2023
1
0
0

मित्रता... सखा सोच त्यागहु बल मोरे । सब विधि घटब काज मैं तोरे ।। मित्र तो राम की तरह होना चाहिए जो ये कहे कि मेरे भरोसे अपनी सारी चिंता छोड़ दो मित्र... अपनी पूरे सामर्थ्य लगा कर

11

सच्चे दोस्त

7 मई 2023
1
0
0

यारों की यारियां... उन तीनों को होटल में बैठा देख, रमेश हड़बड़ाहट सा गया... लगभग 22 सालों बाद वे फिर उसके सामने दिखे थे... शायद अब वो बहुत बड़े और संपन्न आदमी हो गये थे... रमेश को

12

बचपन के दोस्त

7 मई 2023
1
0
0

याद आई मुझे बचपन की दोस्त जो रूठ जाने पर मुझे मना लिया करती थी खाना नहीं खाने पर खिला दिया करती थी बीमार पड़ जाने पर मेरा खयाल रखा करती थी माना की वो गरीब थी पर दिल की वो सबसे अमीर थी

13

बच्चें मन के सच्चे

11 मई 2023
1
0
0

बच्चें मन के सच्चे... बचपन में याद है ….. अब इस तरह का आशीर्वाद कम ही मिलता है….. जब कोई रिश्तेदार व परिवार वाले हमारे घर आते थे तब फल व खिलौने लेकर आते थे और जब उनके वापस लौट

14

दो दोस्त

4 फरवरी 2024
1
0
0

(निकु और नीशू दो दोस्त की दोस्ती) (नीकु और नीशू दोनों दोस्त आपस में वार्तालाप कर रहे हैं)निकु - ये बताओ नीशू दोस्त! आज कई दिनों के बाद हम दोनों दोस्त विद्यालय जा रहे हैं। क्या तुमने गृहकार्

---

किताब पढ़िए