shabd-logo

साँस या बेसाँस

7 जनवरी 2016

209 बार देखा गया 209

अख़बार के तीसरे पन्ने पे हर रोज जब देखता हूँ मरने वालों की तस्वीरें,

कुछ देर ढूंढता रहता हूँ मेरी भी तस्वीर है क्या ?

बेहिस हुआ हूँ अब एहसास नहीं होता, साँस आती है , जाती है, चलती भी है की नहीं. 
अख़बार के पहले पन्ने पे बस तादाद ही देखता हूँ , गिनती ही करता हूँ .
आज का स्कोर क्या है?
बेहिस हुआ हूँ अब एहसास नहीं होता, साँस आती है , जाती है ,चलती भी है की नहीं.

ओम प्रकाश शर्मा

ओम प्रकाश शर्मा

बेहतरीन नज़्म !

8 जनवरी 2016

मदन पाण्डेय 'शिखर'

मदन पाण्डेय 'शिखर'

कोई नहीं बताता कि - यह हिसाब क्या है ज़िन्दगी छिपाती है आंखिर ये राज क्या है... सुन्दर अभिव्यक्ति.....

8 जनवरी 2016

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए