shabd-logo

संवाद जरुरी है ।

15 नवम्बर 2021

22 बार देखा गया 22

संवाद जरुरी है

--------------------

दो व्यक्ती मिलते है

परिचय होने के लिए

दोनो के बीच

संवाद जरुरी है ।

शब्द प्रभावी माध्यम

संवाद के लिए

शब्द जरुरी है ।

एक अकेले हम

नही कुछ कर सकते

किसी का साथ

बहोत जरुरी है ।

---------------------------------

1
रचनाएँ
शब्द संवाद
0.0
शब्द संवाद ही मन का मन से सरल संवाद होता है । आज 14 नवम्बर -बालकदिन है । आप सब के साथ शब्द संवाद आरंभ करने के लिये अत्यंत उचित अवसर है । आप से मेरा लेखन - आपके लिये "लेख, लघुकथा, बालकविता, बालकविता "के स्वरूप मे सादर करुंगा। आप जरूर मुझे प्रोत्साहित करे ।

किताब पढ़िए