shabd-logo

शब्द नगरी के विषय में ... (मेरे विचार )

29 अगस्त 2016

196 बार देखा गया 196

शब्दनगरी शब्द से ही इसके विशाल और वैभवशाली होने की अनुभूति होती है । माह दिसम्बर 18 को मुझे शब्दनगरी नाम के प्रेषक का मेल प्राप्त होता है और 2-3 दिन अंतराल पर यह मिलता ही गया मेरे हिंदी के प्रति लगाव ने मुझे इसकी ओर आकर्षित करते-करते मुझे सदस्य बनाने पर मजबूर किया और इसका सदस्य होना मुझे गर्व प्रदान करता है 14 अगस्त 2016 को मैं सदस्य बना और एक कविता जिसका शीर्षक जल का संरक्षण को लोगो तक पहुँचाने का सफल प्रयास किया जिसे शब्द नगरी टीम ने पुरष्कृत भी किया । इस तरह से विभिन्न रचनाये और लेख को इस मंच से साझा किया एवम प्रायः सभी पुरष्कृत भी हुई


मेरी रचनाएँ निम्नवत है -


  • जल का संरक्षण ( पुरष्कृत)
  • वीर शहीदों को नमन ( पुरष्कृत)
  • एक परिचय - आज की महिला
  • प्रथम मधुर मिलान ( पुरष्कृत)

इसी पोस्ट के माध्यम से कुछ सुझाव देना चाहता हूँ और इसे अन्यथा ना ले


  • जो लोग मेरे मित्र सूची में पहले से मौजूद है उनके लिए भी मित्र बनाये का बटन सक्रिय होना जिससे अनजाने में मित्र अनुरोध भेज दी जाती है
  • किन सदस्यों ने पोस्ट को पसंद किया --- जानने के लिए विकल्प मौजूद न होना
  • मेरी रचनाये जो स्वयम के वेबपेज और सार्वजनिक वेबपेज पर पोस्ट की गयी है उसकी सूची होना


शब्दनगरी सदस्यो को बहुत-बहुत धन्यवाद और शुभकामनायें

निवेदन :-

इस पद्य में कम शब्दो में बहुत कुछ लिखने का प्रयास किया है और विद्वानों से निवेदन है कि इसकी व्याख्या करे और किसी भी त्रुटि के लिए सुझाव आमन्त्रित है



शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

अनुराग जी , आपसे और आपके लेखों से इस मंच की शोभा और भी बढ़ जाती है। आप हमारे शब्दनगरी परिवार का हिस्सा हैं इसके लिए हमे बेहद प्रसन्नता है। आपके द्वारा दिये गए सुझावों को हम अपनी टेक्निकल टीम तक शीघ्र ही भेज रहे हैं ताकि इनमे सुधार हो सके। आप हमें ईमेल पर भी अपने सुझाव बता सकते हैं - info@shabdanagari.in

30 अगस्त 2016

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए