shabd-logo

शर्मसार होती इंसानियत

23 सितम्बर 2022

49 बार देखा गया 49
शर्मसार होती इंसानियत
क्यों पाक नही आज किसी की नियत
क्यों नही होता इंसानियत का आगाज़ 
इंसानों का ये कैसा अंदाज
औरत को लाज शर्म की मर्यादा बताते है
इंसानियत खुद क्यों भुल जाते है

औरत को सदा ही मर्दों ने
बेजार किया ,
भरी महफ़िल में 
हर बार शर्मसार किया |
मासूम बच्ची हो ,
साड़ी में लिपटी काया,
हर रूप में औरत ने ,
इज्जत मान गवाए |
छोटे कपड़ों को ,
अस्मिता लूटने का कारण बताया, 
फिर नन्ही कलियां साड़ी में सिमटी ,
काया ने अपनी इज्जत को गंवाया |
क्या हो जो औरत आए भरे बाजार ,
खुद अलग कर दे अपने परिधान,
मर्दों तुम्हारी मर्दानगी को ललकारे,
खुद सामने आकर तुम्हारी इज्जत उतारे |
तुमसे जो औरत कह जाए ,
हो हिम्मत तो छूकर दिखाएं ,
तुम भी हो जाओगे शर्मसार ,
फिर तुम बतलाना ,
आसान है क्या यू जी पाना |

कैद पंछी से जब औरत को रखते ,
इज्जत मान सम्मान के पाठ ,
सामने औरत के पढ़ते हो ,
लाज शर्म की मयार्दा बताते हो |,
कैद में रख हक़ तुम जताते हो |

तुम जो कुछ भी हासिल करो ,
ये तुम्हारी काबिलियत ,
जो औरत सफलता पाए ,
तो बेशर्मी बतलाकर ,
दिखते अपनी असलियत ,
तुमने ये बात नहीं बताई ,
दोगला जीवन जीते शर्म ,
कभी तुम्हे है आई |

बहुत जली मोमबत्तियां ,
न्याय की बड़ी गुहार लगाई ,
अब औरत बनी आग ,
आंगरे अब ना बुझ पाए ,
आग के दरियें में सब जल जाना है ,
अस्मिता और मान से जो ,
औरत के खेले अब तय है ,
उसको राख हो जाना है |

अब तूफान को तुम पहचानो ,
अब ना मिले दया रहम ,
बात ये तुम जानो ,
रीत रिवाज बंधन ,
अपने सुहुलियत के परिधान ,
अब अपने संभालों |

बेवजह ना अब कैद के पाओगे ,
आज की नारी को ना ज़ंजीरों मे बांध 
पाओगे ,
औरत खुद मे बलशाली ,
अपनी ताकत औरत ने अब पहचानी ,
ना औरत को तुम अब कम जानो ,
ना अब और सताना कहना अब मानो |

जो खुद औरत आ जाए ,
खुद मे है औरत जलजला ,
सब तबाह कर जाए ,
अपनी में मर्यादा को औरत तज़ कर आ गई ,
ना खुद से नज़रे मिला पाओगे ,
शर्मसार भर महफिल खुद को पाओगे ,
औरत ने जब सब कुछ गंवा दिया ,
क्या होगा जो असली रूप तुम्हारा सबको ,
दिखा दिया |
sayyeda khatoon

sayyeda khatoon

Very nice 👌

23 सितम्बर 2022

"आज़ाद आईना"अंजनी कुमार आज़ाद

"आज़ाद आईना"अंजनी कुमार आज़ाद

वाह...शानदार सृजन...मर्दों को खूब लताड़ा-फटकारा आपने😊 अतिसुन्दर, उत्कृष्ट अभिव्यक्ति आपकी👌👌👌👌👌

23 सितम्बर 2022

Sanju Nishad

Sanju Nishad

Very nice 👍💐

23 सितम्बर 2022

ऋतेश आर्यन

ऋतेश आर्यन

इंसानियत का एक तकाज़ा है करुणा और प्रेम को धारण करना , उसी को केंद्रित करती ये रचना, बहुत खूब👏👏💐💐

23 सितम्बर 2022

काव्या सोनी

काव्या सोनी

23 सितम्बर 2022

Bahut bahut shukriya aapka💐🥰

9
रचनाएँ
काव्यांजलि
0.0
मन के ख्याल शब्दों का सहारा हाल ए दिल लेखनी में संवारा
1

सबसे ख़तरनाक बीमारी

3 अप्रैल 2022
14
10
6

इस दुनिया की सबसे ख़तरनाक बीमारी है, उन लोगो कि मानसिकता जो औरत को आगे बढ़ता हुआ नहीं देख पाते, उसे अपनी ख्वाहिशों को पूरा करते नहीं देख पाते , कोरोना वायरस तो कुछ टाइम से फैला ओर लोगो को भयभीत भी किय

2

आधुनिक भारत

20 अगस्त 2022
13
8
2

आधुनिक भारतआधुनिक भारत की अजब शान हैस्वार्थ में अटकी सबकी जान हैछल कपट की चाल हैसत्ता का हर तरफ जाल हैफरेब के ठाट हैस्वार्थ के सब साथ हैचापलूस बने यार हैदोस्तों के भेष मिलते गद्दार हैमाता पिता की बुरे

3

भारत vs पाक मैच

28 अगस्त 2022
22
17
9

भारत पाकिस्तान के मैच का रोमांच छायापाकिस्तान करे बोलिंगभारत की बैटिंग का निर्णय आयाधूम मची जब हर खिलाड़ी ने अपना प्रदर्शन दिखायाबल्ला क्या खूब घुमायाचौके छक्को से शतक बनायादेख प्रदर्शन भारत का प

4

नारी नर्क में क्यों

30 अगस्त 2022
4
2
2

स्त्री मां का रूप जो ईश्वरीय वरदान पाकर नए जीवन को जन्म देकर प्रकृति का रूप है। जिसकी पूजा शक्ति के रूप में होती है। जो पति और बच्चों की सलामती के लिए सारी उम्र व्रत पूजा में बिताती है। &n

5

गणेश चतुर्थी

31 अगस्त 2022
18
11
8

मेरे प्यारे गणेशा देना साथ हमेशा तेरे रहते ना कोई उदास मन सदा करना सबके वास मुश्किलों में बनकर हौसला गणेशा तुम रहना सदा पास विश्वास मन में जगा देना डगमगाए कदम

6

टाइम ट्रैवल

7 सितम्बर 2022
11
9
2

समय यात्रा यानी अतीत और भविष्य का सफरकई बार कहानी, कथा या टेलीविजन पर देखने सुनने को मिलता है फिल्मों न कई आधुनिक तरीको से समय यात्रा को दर्शाया जाता है। वहीं कहानी किस्सों में चमत्कार को जरिया बनाकर

7

प्यार

14 सितम्बर 2022
1
2
2

प्यार की परिभाषा से तुम हो अनजानप्यार के मतलब से हुई नही पहचानये रोशनी भरा जहान है प्यार है अंधेराख्वाहिशों का ये है डेराप्यार अनमोल हीरा हैसुकून कभी तो कभी बेइंतहा पीड़ा हैएक मीठा सा ये ख्वाब हैबेकरा

8

शर्मसार होती इंसानियत

23 सितम्बर 2022
12
8
5

शर्मसार होती इंसानियतक्यों पाक नही आज किसी की नियतक्यों नही होता इंसानियत का आगाज़ इंसानों का ये कैसा अंदाजऔरत को लाज शर्म की मर्यादा बताते हैइंसानियत खुद क्यों भुल जाते हैऔरत को सदा ही मर्दों ने

9

कर्म और भाग्य

6 अक्टूबर 2022
11
9
2

निश्छलता से अपना कर्म करते रहभाग्य खुद ही एक दिन संवर जायेगाहर पल नया रंग दिखाती जिंदगीअंधेरी रात का कभी तो नया सवेरा आएगाकर्म की राह चल हौसला न हारचाहे डगमगाए कदम कर मुश्किलों को पारभाग्य चक्र चलता र

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए