shabd-logo

सवाल दिल के

27 अप्रैल 2022

26 बार देखा गया 26
ऊपर वाले कि करिश्मा देखा मैं हैरान और परेशान हु
जब किस्मत में लिखना ही ना था उसका नाम तो क्यों
इस दिल पे प्यार जगाया औऱ उसको करीब इतना 
लाया की दुबारा दूर हों जाने की ख्यालो से ही दिल 
घबराने लग जाता जब जिंदगी की उस मोड़ पे खड़ी
मैं इतजार उसका कर रही थी वो ही खुद कह रहा था
तुम्हे किसी और के साथ होना चाहिए
मुझे मेरी एक तरफ प्यार में कोई परेशानी नही थी मैं
हमेशा ही खुद को खुद में और उसके प्यार में खोए
रखती दुनिया मे बहुत है मुझे प्यार दिखाने वाले मगर 
ये दिल तो पागल है जो उसके लिए हर बार तड़प उठता
और मुझे समझ ही ना पता 
कभी कभी अजीब बैचेनी से लड़ने लगता दिल प्यार 
के लिए तरसता है उसकी कमी महसूस होती फिर दिल
खुद से ही सौ सवाल करता है
जब लकीरों में वो नही था तो क्यों इस दिल पे उसका नाम
लिखा गया जब लिखा ही गया तो दूर क्यों हो गया वो
क्या उसको मेरा प्यार ,, उसको कोष नही ना सकती वो
प्यार है मेरा उसे दर्द में भी ना देख सकती भले मैं दर्द में 
रहू आँसू में रहू वो खुस रहे बस मेरी उसी में खुसी है
2
रचनाएँ
कुछ बाते
0.0
कभी कभी सब रख के लिए किसी ओर या अपनो से ही दूर हो जाना जरूरी होता शायद ये ही वजह है लोगो का मिलना और बिछड़ जाना मगर ये सब बातों से हमारे दिल और दिमाग मे बहुत ही गहरा असर कर जाता है जिसको बया कर पाना मुस्किल है मगर फिर भी लोग एक एक शब्द को संजोए टूटे दिल का हाल को बयान करने की या (दिखाने की ये) कोशिश करते है उन्हीं में से एक मैं हु मेरे दिल के टूटने की आवाज किसी को सुनाई नही देती ओर मैं हर पल खामिशियो में खुद को ही सवाल करती रहती आखिर कब मेरी बातों को कोई सुनेगा या समझेगा अब लोगो को नही खुद को खुद ही समझने की बारी है तो क्यों ना मेरे लिए ही खुद कुछ लिखा करू दुनिया दारी और जिंदगी के दायरे में रह कर

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए