shabd-logo

चलो दूर चले

20 अप्रैल 2022

17 बार देखा गया 17
चलो दुनियादारी के उस पार चले
जिंदगी के इस दौड़ वाली पलो से
चलो निकल चले
कितनो ने दिल दुखया चलो भूल जाते है
कितनो ने मेरे साथ किया बुरा है चलो 
उसे छोड़ जाते है
क्यों मैं सब को सोच कर खुद ही सजा देते
जाऊ 
जो प्यार करते उसके लिए चलो जिया जाए
हा मानती हूं मतलब से मतलबी बन चलना
ही खुस रहते है सब 
मगर जाने क्यों हमेशा ही मतलबी इस दुनिया
से परेशान रहती हूं 
पता है मुझे की शायद मैं भी मतलबीयो में ही
आती हु फिर भी किसी और से शिकायतें करना
नही छोड़ती इसी लिए खुद से मैं हमेशा ही ये
कहती रहती हूं चलो दुनियादारियो से दूर चले
2
रचनाएँ
कुछ बाते
0.0
कभी कभी सब रख के लिए किसी ओर या अपनो से ही दूर हो जाना जरूरी होता शायद ये ही वजह है लोगो का मिलना और बिछड़ जाना मगर ये सब बातों से हमारे दिल और दिमाग मे बहुत ही गहरा असर कर जाता है जिसको बया कर पाना मुस्किल है मगर फिर भी लोग एक एक शब्द को संजोए टूटे दिल का हाल को बयान करने की या (दिखाने की ये) कोशिश करते है उन्हीं में से एक मैं हु मेरे दिल के टूटने की आवाज किसी को सुनाई नही देती ओर मैं हर पल खामिशियो में खुद को ही सवाल करती रहती आखिर कब मेरी बातों को कोई सुनेगा या समझेगा अब लोगो को नही खुद को खुद ही समझने की बारी है तो क्यों ना मेरे लिए ही खुद कुछ लिखा करू दुनिया दारी और जिंदगी के दायरे में रह कर

किताब पढ़िए