shabd-logo

तेरा होके रहूँ ❤

11 सितम्बर 2021

18 बार देखा गया 18

वो कहते है ना.... आपका जैसा स्वभाव है.. आपको जीवनसाथी भी उसके विपरीत स्वभाव का मिलता है... तभि होती है पर्फैक्ट् बाँडिंग... l l ठीक ऐसी ही कहानी है हमारे यूपी के नील राजवंश  और  गुजरात की सृष्टि शर्मा की.......l सृष्टि जितनी सीधी और सरल... नील उतना ही गुस्सैल और गुंडा...l l सृष्टि जितनी ही व्यवहार मे अच्छी... नील उतना ही बदतमीज़... सृष्टि जितनी मददगार... नील उतना ही निर्दयी.... l l अब बताईये भला इतना भी क्या अलग अलग स्वभाव का होना..... इनमे तो 36 का नही.... 72 का आंकड़ा लगता है... l l अब बताईये कैसे आखिर इन दोनो की जोड़ी बनेगी... या फिर दिल टूटेगा किसी का...??

आइये मिलते है पहले किरदारों से..... उसके बाद बात करेंगे कहानी की... l l

यूपी....... ये बस नाम का शहर नही..... इस शहर को खास बनाता है यहां का जनता जनार्दन.... क्युंकि भैया यूपी मे आये और दबंगई ना देखी तो क्या खाक यूपी घुमी... यहाँ आपको प्रयागराज, बनारस, मथुरा, अयोध्या,जैसे पवित्र स्थल मिलेंगे... जहाँ जाकर आप यूपी की संस्कृति का साक्षात दर्शन कर सकते है.... और वही आप यहाँ के बलिया जिले मे जायेंगे तो आपको दबंगई के साक्षात दर्शन हो जायेंगे.....l l

नील राजवंश....... हमारी कहानी के हीरो जो की आगरा के रहने वाले है..... या ये कहे पुरा आगरा इनके नाम से खौफ खाता है..... इसलिए नही की ये यहाँ के कोई मंत्री के बेटे है.... बल्कि इसीलिए की इनके कारनामे बड़े प्रसिद्ध है पूरे आगरा मे.... l l

नील राजवंश के पिताजी वेद राजवंश यूपी के टॉप बिजनेसमैन है....जिसकी वजह से कभी कभी नील के कारनामो पर कभी कभी पर्दा पड़ जाता है... l लेकिन एक बात तो माननी होगी.... जितना दिमाग गुंडई मे लगाते है... उतना ही तेज दिमाग लगाते है बिजनेस मे लेकिन इनके पिताजी इनको बिजनेस मे आने नही देना चाहते.... बस इसी बात को लेकर दोनो मे ठनी रहती है.... नील की माँ उन्हे जन्म देने के तुरंत बाद ही चल बसी और जब इनके पापा ने दूसरी शादी की... तो वो इन्हे धोखा देकर भाग गयी... l अब अकेले रहकर जैसे तैसे वेद जी ने नील को पढाया लिखाया और अब अपने बेटे को मुंबई भेज रहे है...... पढाई के सिलसले मे... l कभी कभी तो इनको शक होने लगता है... की भाई अस्पताल से कही दूसरे डिपार्टमेंट का भार तो नही ना उठा लाये... हमारे जैसे तो कोई लक्षण है ही नही इसमे.... लेकिन तभी नील कुछ ऐसा जरूर कर देता की वेद जी कहते..... वाह लौंडे आखिर तुम हो हमरे ही खून... l l

गुजरात..... इस शहर के बारे मे क्या ही कहने.... l l इंडिया के मोस्ट रीचेस्ट पर्सन तो इसी शहर से बेलोंग करते है..... नही मानते तो जरा गूगल पर जाकर नज़रें गाड़ लो.. सब मालूम पड़ जायेगा... l गुजरात के नेचर मे एक बात तो बहुत खास है की गुजराती होते बड़े कमाल के है.... फिर चाहे वो दोस्ती मे हो या दुश्मनी मे... l l यहाँ का नवरात्रि स्पेशल गरबा डांसडांस... और तो और यहाँ की फापड़ा जलेबी, ढोकला, ख़ाखरा, गुजराती कड़ी वाह क्या बात है....... चलिए अब आते है मैन् टॉपिक पर... l l

सृष्टि शर्मा...... गुजरात की रहने वाली और अपने परिवार वालों की बहुत चहेती....l l जब ये पैदा हुई थी... तभी इनकी नानी माँ ने भविष्यवाणी कर दी... की लाडो को कोई समान्य जीवनसाथी ना मिलेगा...बहुत ही अलग होगा... l l

सृष्टि एक बहुत ही नॉर्मल लाइफ जीने वाली लड़की जबकि इनका पूरा परिवार हाई प्रोफाइल बिजनेस का घर है... इनके यहाँ हर किसी के पास एक एक कंपनी जरूर है..लेकिन सृष्टि को बहुत नॉर्मल लाइफ जीना पसंद है.. छोटे और बड़े मे बिल्कुल भेदभाव नही करती है हमारी सृष्टि... l ये भी मुंबई पहुँच गयी पढाई के सिलसले मे.. और वही मुलाक़ात हुई इनकी हमारे कहानी के हीरो नील से... l l तो अब कैसे होगी इनकी पहली मुलाकात....??

प्रोमो

नील और सृष्टि बने एक दूसरे के लिए ही है मगर उनकी सोच और राहें एक दूसरे से बिल्कुल जुदा... l नील जो हर वक़्त गुस्सा अपने आप मे बसाये लगता है... क्युंकि पहले तो उसकी माँ उसे जन्म देते ही चल बसी... जिसका जिम्मेदार वो खुद को मानता है.. और दूसरी वो अब किसी भी लड़की को अपनी जिंदगी मे कोई जगह नही देना चाहता.. l सृष्टि जो हमेशा सुलझी हुई अबकी मदादगर रहती है.... बच्चों से बहुत प्यार करती है और अचानक ही उसकी एंट्री होती है नील की लाइफ मे.... l l भूचाल तो दोनो की जिंदगी मे आयेगा..... क्या होगा , कैसे मिलेंगे दोनो...??

_____

तेरा होके रहूँ........का पहला एपिसोड जल्द ही आयेगा.... उम्मीद है आप लोग अपना प्यार इस कहानी को जरूर दोगे... मैने ये छोटा सा इंट्रो ही डाला है... बाकी के किरदारों से मुलाक़त् कहानी मे ही होगी..... मुझे उम्मीद है आप लोग जरूर इस कहानी को प्यार देंगे.. वैसे भी मुझे लिखना पसंद है...वायरल होने का बुखार तो नही ही है... 😅😅😅

1
रचनाएँ
तेरा होके रहूँ ❤
0.0
नील और सृष्टि के प्यार की अनोखी दासतां........ तेरा होके रहूँ 😊😊

किताब पढ़िए