shabd-logo

तुम्हारा रूठना

25 सितम्बर 2015

210 बार देखा गया 210
रूठना और मनाना जैसे ज्वार और भाठा पूर्णिमा की रात में तड़प कर उठती हुई लहरों सी नाराजगी तुम्हारी सारे बन्धन तोड़ कर बहा ले जाती मुझे तुम्हारे प्यार के सागर में उठाती गिराती भिगाती ज्वार सी तीव्र बेलगाम तुम्हारी बेबाक बातें थपेड़ों जैसी लगती हैं। मैं शांत किनारे सा अविचल तर बतर भीगता जाता हूँ सब कुछ सुनते सहते मुझे विश्वास है सुबह जब सूरज आएगा नई रौशनी लिए तुम फिर वही साथी बनकर छुओगी मेरे हाथों को स्नेह से आहिस्ता आहिस्ता जब तुम मान जाओगी हमारा जीना साथ ही लिखा है विधाता ने।।। संजय।।।।

संजय अग्रवाल की अन्य किताबें

वर्तिका

वर्तिका

सुन्दर रचना के लिए बधाई!

25 सितम्बर 2015

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए