shabd-logo

तुमसे ही सवाल क्यूँ ?

6 अप्रैल 2017

298 बार देखा गया 298
featured image

जय जवान जय किसान

दोनों आज बेहाल हैं

एक सीमा पर खड़ा है

दूजा खेत में ड़टा है

अन्न और रक्षा से ही

देश आज भी खड़ा है

देश के जवानों की

वेतन इतनी कम है क्यूँ ?

अन्नदाता आत्महत्या और

भुखमरी का शिकार क्यूँ ?

सबका साथ सबका विकास

इसका उल्टा दिखता क्यूँ ?

फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते हो

तुमसे ही सवाल क्यूँ .....?


यह तो गर्व का विषय है

हिन्द नौजवान है

आज दशा देखकर

सत्ता से सवाल है

पीएम साहब कहते हो कि

मै तो पहरेदार हूँ

पढ़ लिखकर नौजवान

ज्यादातर बेरोजगार क्यूँ ?

तुम तो कहते हो कि ये

गरीबों की सरकार है

फिर गरीब अमीर में दूरियाँ

लगातार बढ़ रही हैं क्यूँ ?

फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते हो

तुमसे ही सवाल क्यूँ .....?


अन्ना जी के आन्दोलन की

रोज दुहाई देते थे

लोकपाल के तरफदार बन

खुद को गाँधीवादी कहते थे

सत्ता में जब आऊँगा तो

जन लोकपाल बनाऊँगा

हिन्दुस्तान के हर खाते में

पन्द्रह लाख भेजवाऊँगा

बीत चले इन तीन बरस में

तुम अपने वादे भूल गए

ललित मोदी और माल्या पर

कार्यवाही क्यूँ न कर पाए तुम ?

फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते हो

तुमसे ही सवाल क्यूँ .....?


लोकतंत्र का चौथा खम्भा

भी अब बिकता दिख रहा है

सस्ती लोकप्रियता पर आज

सत्ता का सिरमौर खड़ा है

मै तो छोटी कलमकार हूँ

सच पर मरने वाली हूँ

कलम प्रथा की मर्यादा को

कायम रखनें वाली हूँ

नहीं चाहिए वाह मुझे इन

चोरों और लुटेरों से

गर तुम कर न सकते हो तो

जुम्लेबाजी करते क्यूँ ?

फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते हो

तुमसे ही सवाल क्यूँ .....?

शालिनी तिवारी की अन्य किताबें

1

यकीऩ मानिए, आपके शब्द आपको महान बना देंगें

23 मार्च 2017
0
6
3

यह कोई नई बात नही है कि शब्दों में अथाह ऊर्जा होती है. गर हम गौर करें तो पाएगें कि हमारा सम्पूर्ण जीवन ही उस तरफ प्रवाहित होता है, जिस तरफ की अधिक ऊर्जा हमारे अन्दर सन्चित होती है. हाँ यह जरूर है कि वह सकारात्मक ऊर्जा भी हो सकती है और

2

हम सबकी जिम्मेदारी है

26 मार्च 2017
0
1
3

जरा समझिए:प्रतिभाशीलता शब्द एक विशेषण है, जिसका तात्पर्य है कि एक ऐसा व्यक्ति जो विशेष रूप से असाधारण योग्यता या बुद्धि से सम्पन्न हो. प्रतिभाशाली व्यक्तियों पर अध्ययन लेविस तरमन के सन् 1925 के कार्य से प्रारम्भ हुआ, जिसमें उन्होने उच्च योग्यता वाले व्यक्तियों की पहचान करने के लिए बुद्धि परीक्षण का

3

तुमसे ही सवाल क्यूँ ?

6 अप्रैल 2017
0
1
0

जय जवान जय किसान दोनों आज बेहाल हैंएक सीमा पर खड़ा हैदूजा खेत में ड़टा हैअन्न और रक्षा से हीदेश आज भी खड़ा हैदेश के जवानों की वेतन इतनी कम है क्यूँ ?अन्नदाता आत्महत्या और भुखमरी का शिकार क्यूँ ?सबका साथ सबका विकासइसका उल्टा दिखता क्यूँ ?फिर तुम मुझसे क्यूँ पूछते होतुमसे ही सवाल क्यूँ .....?यह तो गर्

4

अल्लाह का दूसरा रूप है : पंचमहाभूत

20 अप्रैल 2017
0
1
1

अल्लाह ( अलइलअह ), यदि हम इसका विश्लेषण करें तो पाएगें कि अ- आब यानी पानी, ल- लब यानी भूमि, इ- इला यानी दिव्य पदार्थ अर्थात् वायु, अ- आसमान यानी गगन, ह- हरक यानी अग्नि. ठीक इसी तरह भगवान भी पंचमहाभूतों का समुच्चय है, भ- भूमि यानी पृथ्वी

5

मेरे लफ़्ज तुझसे यकीं माँगे

6 मई 2017
0
3
2

झुरमुट में दिखती परछाइयाँ घुँघुरू की मद्दिम आवाजलम्बे अर्से का अन्तरालतुझसे मिलने का इन्तजारचाँद की रोशन रातों मेंपल हरपल थमता जाएऐसा लगता है मानो तुममुझसे आलिंगन कर लोगीपर कुछ छण में परछाइयाँनयनों से ओझल हो जायेंदिन की घड़ी घड़ी में बसबस तेरी ही याद सतायेसच कहता हूँ मै तुमसेमेरे लफ़्ज तुझसे यकीं मा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए