shabd-logo

उस आईने में

2 दिसम्बर 2021

34 बार देखा गया 34




,,, उस आइने में एक कशिश सी थी।न जाने क्या था जो मीरा को इस तरफ खींचता था।,,,,

,,,जब से मीरा ने वो बड़ा सा आईना खरीदा था उसे कुछ अजीब सा लगता था ।उसे लगता कोई उसे देख रहा है।कोई इसके साथ है,,

मीरा job के सिलसिले में कुछ दिन पहले ही दिल्ली में शिफ्ट हुई थी।कुछ घर के समान के साथ उसने एक बड़ा ही सुन्दर आईना देखा तो उसे भी ले लिया।वो इस दो कमरे के घर में अकेले ही रह रही थी।लेकिन जब से वो आईना ले कर आई थी उसे लगता कोई इसके साथ में है।

अब मीरा का ज्यादातर समय आइने के सामने ही बीतने लगा।वो उस आइने के सामने बैठी रहती ।उसे लगता कोई उसे वहा से उठने नही दे रहा।

,,,,और एक दिन उसी आइने से एक अदृश्य सा निकलता है कुछ मीरा को अपने साथ लेकर अंदर चला जाता है हमेशा के लिए,,,,,,,

,,,मीरा को पता नहीं था की उसने जो आईना लिया था वो शापित आईना था,,,,,जो भी उस आइने को खरीदता था वो उसी में चला जाता था,,,,,,,,,

Anita Singh

Anita Singh

सुन्दर

29 दिसम्बर 2021

26 दिसम्बर 2021

3 दिसम्बर 2021

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए