shabd-logo
Shabd Book - Shabd.in

यादें...2015 बैच

Tribhuvan Gautam

1 अध्याय
0 व्यक्ति ने लाइब्रेरी में जोड़ा
0 पाठक
निःशुल्क

दोस्तों आज कि कहानी में मैं आपको एक फनी मोमेंट के बारे मे बताता हूँ.... बात हमारे कॉलेज एम•आर• शेरवानी इंटर कॉलेज सल्लाहपुर इलाहबाद जो अब प्रयागराज हो गया है तब कि है। हम 2015 बैच के स्टूडेंट थे कॉलेज मे हमारा लास्ट ईयर था।सारे स्टूडेंट अपनी तैयारी में थे और हम भी। कॉलेज में कुछ स्टूडेंट का फ्रेंड ग्रुप हुआ करता था जिसमें मैं और हमारे फ्रेंड भी थे। फ्रेंड ग्रुप मे-त्रिभुवन,नीरज,अजय,सत्यम,शिवम,अभिषेक,विकास,शुभम, राजभवन,मुकुल,राहुल,ऋषि,आकाश,अरविन्द,गोविन्द और भी काफी फ्रेंड थे।कुछ के तो अभी नाम ही याद नहीं आ रहे(माफ़ करना भाई अगर कोई छूट गया हो तो)। सारे स्टूडेंट अपने बोर्ड एग्जाम मे व्यस्त थे लेकिन उसमें कुछ ऐसे भी थे जिसमें जिसे कॉलेज छोड़ने से ज्यादा किसी और चीज़ का भी दुःख था। हमारे कॉलेज मे ही हमारे ही कॉलेज का गर्ल्स कॉलेज तारा रशीद गर्ल्स इंटर कॉलेज के कुछ साइंस स्टूडेंट हमारे साथ भी पढ़ने आ जाया करते थे जो सिर्फ फिजिक्स,केमिस्ट्री और मैथ पढ़ने। बस उसमें से कुछ गर्ल्स पर हमारे ग्रुप के कुछ लौंडो की किडनी आए दिन धड़कती रहती थी।उस टाइम सपने भी कुछ अलग हुआ करते थे। ऊपर से जैनुल सर का रौद्र रूप भी देखने को मिलता था।जो लड़कों को पीटने मे अव्वल थे एक छोटी सी गलती मात्र से उनके हाथ के थप्पड़ खाना आम बात हुआ करती थी। इन सब बातों को छोड़ दे तो उसमें से एक स्पेशल थी(सॉरी नाम नहीं लूँगा)।जिसपर हमारे ग्रुप के कुछ खास स्टूडेंट अजय(4 स्टूडेंट),अभिषेक,अरविन्द(5 स्टूडेंट),गोविन्द,मुकुल, ये कुछ स्पेशल नाम है और शायद त्रिभुवन भी। फर्स्ट कक्षा मे जब एल • एन • पाण्डेय सर हाजरी लगाते तो सबकी नज़र बाहर खिड़की की तरफ ही होती कि कब वो आएगी और हमें कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। यही सब करते करते ना जाने कितने महीने यहाँ तक कि साल गुज़र गए।इसमें से कुछ स्टूडेंट तो उसके घर के चक्कर भी लगा चुके थे। ये सब करते करते एक दिन हमारा सेसन कम्पलीट हो गया सारे स्टूडेंट कॉलेज से बिदा ले लिए।और किसी ना किसी यूनिवर्सिटी मे एडमिशन ले कर अपने आगे कि पढ़ाई मे व्यस्त हो गए। लेकिन वो खास शख्स हमारी जेहन मे आज भी ताज़ा है। बाद मे पता चला कि हमारे ही ग्रुप का एक प्राणी पहले ही सबके विकेट गिरा चुका था कॉलेज टाइम मे ही,अरविन्द वो खास इंसान।(अरविन्द झरा) Iske Aage ka 2nd part me.... 

yaden 2015 bach

0.0(0)

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए