shabd-logo

ये मेरी मोहब्बत

21 फरवरी 2022

23 बार देखा गया 23

ये आशिक तेरा आवारा तेरी सादगी पर मरता है सच कहता हूं आज भी दिल से मोहब्बत करता हुं

ये जालिम जमाने का तुझे क्या दस्तूर पता 

मेरी मोहब्बत को  बे हलाल कहता है


सुनता हूं जब मैं दिल की बे-मौत सा मरता हूं

तेरी  हिस्से में की ना इंसाफी ये सोच सोच कर डरता हूं ।

तेरा बेवफा का यु  ईल्म देना 

दिल में एक टीस सी देती है ।


आज भी हवाओं में तेरा नाम सुनता हूं

ये मस्तानी मौसम देखकर तुझे याद कर करके रोता हूं ।

 कुछ कहता नहीं  बस हवाओं से  बात करता हूं


जब यह हवा मेरी रूह को छू कर गुजरती है

बरसों बीते सारी याद हमें दिलाती है

देखो ना रात भी वही याद भी वही मौसम भी वही बस दुरियां है कितनी


किस तरह समझाऊं तुझे अपने जज्बातों को 

रात है आधी सारा जमाना सोया है

तलपत मीन की तरह मैं बेचैन होकर रोया हूं 

    मैं बेचैन होकर रोया 


                       मिश्रा जी ✍️✍️✍️✍️✍️


jyoti mishra की अन्य किताबें

1

अनकहा मोहब्बत या अनजानी मोहब्ब्त

4 सितम्बर 2021
2
8
1

<p>कैसी अजीब दास्तां होती है यह मोहब्बत करने वालों की ।।</p> <p>।कैसी अजीब दास्तां होती है यह मोहब्ब

2

विषय -: विपत्ति से विचलित एक महिला की दुख भरी पुकार

7 सितम्बर 2021
4
6
1

<p>घनघोर विपत्ति आई है</p> <p>घनघोर विपत्ति आई हैघनघोर विपत्ति आई है</p> <p>एक तरफ कोरोना तो दूसरी त

3

जिम्मेदारी

9 जनवरी 2022
1
1
1

कभी - कभी देखती हूं हाथों के लकीरों को । क्या लिखा है इसमें, ना सुबह की चैन ना शाम को आराम लिखा है । बस चलते रहना ही हमारा काम लिखा है । वक्त को बदलते देखा है हमने अक्सर परिस्थितियां भी बदल जाया करती

4

ये मेरी मोहब्बत

21 फरवरी 2022
1
1
0

ये आशिक तेरा आवारा तेरी सादगी पर मरता है सच कहता हूं आज भी दिल से मोहब्बत करता हुं ये जालिम जमाने का तुझे क्या दस्तूर पता  मेरी मोहब्बत को  बे हलाल कहता है सुनता हूं जब मैं दिल की बे-मौत सा मरता हूं

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए