समाज में जीवन में जहां कहीं भी जो कुछ सकारात्मक है उसे परस्पर जोडना ही योग है। इसमें किसी तरह की घृणा के लिए कोई जगह नहीं है।शरीरकेस्तरपरतनमनकीशक्तियेांकोएकजगहकेंद्रितकरनायेागहै।यहअपनीशक्तियोंकोइकटठाकरउसकाकेंद्रीकृतप्रयोगहै।येागासनयोगकाएकहिस्सामात्रहै।
कुत्ता बिल्ली जिस तरह सो कर उठने के बाद अपने शरीर को तानते हैं उसी प्रक्रिया को जब मनुष्य करता है तो वह येाग कहलाता है। दरअसल इंसान ने अध्रिकांश चीजें पशुओं और प्रकृति से ही सीखा है। आदमी सिंह की तरह बहादुर होना चाहता है कोयल की तरह गाना चाहता है समुद्र की लहरों की तरह उछलना चाहता है हवा की तरह उडना चाहता है।
यूं अब आदमी इतना विकसित तो हो ही चुका है कि वह अब इससे आगे जाकर आदमी की तरह बरतना सीखे। आदमियों के उदाहरण अब कम नहीं कि हम पहले की तरह पशु पक्षियों के उदाहरणों का इस्तेमाल करें। आज की तारीख में सिंह की तरह होने की कामना पशुवत कामना है। सिंह बाघ आज दुनिया से मिट रहे हैं वे कोई अच्छे उदाहरण नहीं है कि हम उनकी तरह होने की कामना करें।
ये कामनाएं तब की हैं जब आदमी पशु से अलग हुआ था और उन पर आश्रित था। वह खुद को उनका ही हिस्सा समझता था। पर आज पशुता के मुकाबले आदमीयत अगर बेहतर शब्द है तो जरूरत नहीं कि हम बाघ सिंह जैसे टाइटिल लगाएं और उनकी तरह होना चाहें।