3 फरवरी 2018
भाई मैंने कब इंकार किया ????....हाँ मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूँ की जितना खून किसी दूसरी कौम ने हिंदुस्तान की आज़ादी के लिए बहाया है उससे भी ज्यादा मुस्लिमों ने बहाया है ,...मै तो बस इतना कहना चाहता हूँ कि आप अपने देश को गलियां देना बंद करें????,.....और भाई हिंदुस्तान ने आप लोगों की तरक्की का रास्ता रोक रखा है???,....तो बांग्लादेश, पाकिस्तान में कौन से लोगों ने आपको आगे बढ़ने व पढ़ने से रोक दिया?????,....वहां का मुस्लिम इतनी दयनीय स्तिथि में क्यों हैं????,... जो पूरी दुनियाँ में सिर्फ आतंकवादी पैदा कर भेज रहा है बजाय डॉ, इंजीनियर के?!!!? ,....( मदरसों से पढ़कर डॉ. , इंजीनियर नहीं निकलते!!!!!) , ... फिर वहां के मुस्लिम तो हिंदुस्तान के मुस्लिमों से भी पहले से सऊदी अरब (आप भारत में रहकर सऊदी अरब दूसरे मुल्क की बात करें तो ठीक मैं पाकिस्तान का नाम भी लूँ तो गलत???,...भाई ये कहाँ का इंसाफ है?????) में रह रहे हैं, तो वो क्यों नहीं पाकिस्तान या बांगलादेश को मजबूत कर पाए?????....और पूरी दुनियाँ उनको अपने देश में आने देने से क्यूँ घबरा रही है?????,...फिर भाई और बातें छोड़ो हिंदुस्तान से पाकिस्तान गए मुस्लिम भाईयों (मुज़ाहिरों) का जो हाल पाकिस्तान में हुआ वो सभी जानते हैं,.... भाई बस आपसे इतना ही अनुरोध है अपने देश के प्रति आदर भाव रखें|....... स-स्नेह आपका भाई |
15 फरवरी 2018
आदरणीय अली भाई यदि आप ये कहना चाहते हो की मदरसे से विज्ञान और गणित की शिक्षा लेकर देश को परमाणु दिया तो फिर मैं कुछ नहीं कहना चाहता!!! ,....किन्तु आपने कम से कम ये तो माना कि भारत में मुस्लिम किसी भी पोज़िशन / पद तक पहुंच सकता है किन्तु क्या आप ये कल्पना भी किसी अन्य मुस्लिम देश में कर सकते हैं???,...दूर न जाकर अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में क्या ये कल्पना की जा सकती है की कोई अल्पसंख्यक इस तरह के पद तक पहुंचे,... क्या ये कभी संभव है ?????,....ज़रा विचार करना ,...फिर शायद भारत के प्रति आपके मन में कुछ लगाव पैदा हो,...फिर भाई सब कुछ पाकर भी आप मुल्क पर प्रश्न उठाओ और फिर हमें ही गिरेबाँ भी दिखाओ ये बात समझ नहीं आती!!!????!!!! ,...ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना रहे,...सस्नेह तुम्हारा भाई|
14 फरवरी 2018
बहुत ही क्रोध व आवेश में लिखा पोस्ट है दोस्त,....किन्तु हर समस्या के लिए दूसरों पर इलज़ाम धरना बेहद आसान है,...कभी-कभी अपनी गिरेबाँ में भी निगाह डालना जरुरी होता है,...दरअसल मदरसों से पढ़कर निकली सोच आरम्भ से ही भारत को व यहाँ रहने वाले बहुसंखयकों को गाली देकर अपनी दुकानें चलाती हैं,..जबकि समूची दुनिया में हिंदुस्तान से ज्यादा तरक्की शायद ही कहीं किसी मुस्लिम ने की होगी,.... फिर चाहे वह देश का सर्वोच्च पद राष्ट्रपति जी, हॉकी, क्रिकेट टीम के कप्तान, फ़िल्मी दुनिया के सारे बड़े स्टार इत्यादि सैकड़ो उदाहरणों से भारत पटा पड़ा है,...क्या ऐसी कल्पना भी हिन्दू या अन्य अल्पसंख्यंक समुदाय किसी अन्य मुल्क (मुस्लिम) या हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में ही कर सकता है क्या ????,...मुझे मालूम है आप कभी मुझसे सहमत नहीं होंगे,...क्यूंकि आपका ब्रेन उसी तरीके वाश किया गया है,...फिर भी मैं आपसे दोस्ती का हाथ बढाकर आपको देश व उसके प्रति सम्मान भाव रखने का निवेदन करता हूँ मेरे भाई,... ईश्वर का आशीर्वाद आप पर बना रहे |
13 फरवरी 2018