shabd-logo

चीख

4 दिसम्बर 2019

3622 बार देखा गया 3622

किसी एक को तो उस की आवाज़ सुनाई दी होगी.

वो चीख रही होगी बहुत जोर से चिल्लाई भी होगी,

बाप भाई और दोस्त जैसा कोई नहीं था आस पास,

बार बार माँ बहन की कसमें उसने दिलाई भी होगी.

कैसी दरिंदगी कैसा घिनौना कृत्य किया ज़ालिमों ने,

शरीर उसका था, अंतरात्मा अपनी जलाई भी होगी.

बेहद अरमान व सपने संजोये चिकित्सक बनी होगी,

उसकी मेहनत की धज्जियां पल में उड़ाई भी होंगी.

कितने नाजों से पाला होगा बाबुल ने उस कली को,

सोचा ही न होगा बिन डोली उसकी विदाई भी होगी.

नीरज चंदेल

नीरज चंदेल

धन्यवाद आचार्य जी

26 दिसम्बर 2019

आचार्य अर्जुन तिवारी

आचार्य अर्जुन तिवारी

मार्मिक चित्रण हृदय को छूती हुई पंक्तियाँ

25 दिसम्बर 2019

1

कुछ

19 नवम्बर 2017
0
0
0

तेरे लिए कुरबान हर कुछ, क्योंकि तू है मेरी सब कुछ.

2

प्यार

5 अक्टूबर 2018
0
2
1

तेरे बिना मेरा कोई वजूद नहीं है, दूनिया में तेरे जैसा सुरुर नहीं है. कण कण में भगवान तुझ से है ,सच कहता हूँ तुझे गरूर नहीं है .तेरा ही जलवा है यार हर तरफ, चढ़ कर उतरे ,वो फ़ितूर नहीं है.तेरा साथ जैसे पतझड़ में बहार,पाये जो वो जन्नत से दूर नहीं है. ए प्यार,तुझ से जिंदगी हसीन है, हूबहू कोई भी और हजूर

3

पल

14 जनवरी 2016
0
3
0

मिला था मैं उनसे दो पल , नहीं शायद थे चार पल , कुछ कह नहीं सकता , लगे थे कई सौ हज़ार पल . पल  पल तू एक बार साथ तो चल , यकीन मान  होने नहीं दूंगा मैं कल .

4

जूनून

16 अप्रैल 2017
0
1
0

खबाव भी है तेरे, यादें भी तेरी, दिन गुजरता है यूँ रातें भी मेरी.

5

जंग

21 जून 2016
0
2
1

जिंदगी तू अपने आपको समझती क्या है ,आजा तुझ से जंग करनी  है .चल आज रहने दे , पहले ये सोच लूँ कि मकान की क़िस्त कैसे भरनी है .

6

गहरा

19 दिसम्बर 2015
0
2
0

मत हार मान रे मन , जा गहरा , गहरा और भी गहरा , जब तक आकर सर ना चढ़ जाए ,हर जीत का सेहरा .

7

ठिकाना

19 नवम्बर 2017
0
0
0

तुम क्या गए इस दिल से, दर्द को मिल गया ठिकान

8

बर्बादी

8 दिसम्बर 2015
0
3
0

अफ़सोस ! आज का दिन भी हमारा , यूँ ही ख़त्म हो गया  , किसी का कुछ भी नहीं बिगड़ा ,हमारा वक्त क़त्ल हो गया . 

9

कसक

4 मई 2016
0
4
2

फिर उठी है कसक तुम से रूबरू होना चाहती है ,बेशुमार चाहत और दिल में हूबहू कोना चाहती है .इधर उधर सब छोड़ कर ,रिश्ते नाते सब तोड़ कर ,वक्त बेवक्त की हर दौलत तुम पर खोना चाहती है .आंखें पत्थर ना हो जाए , कहीं और ना खो जाए अब ये तुम्हारे पहलू में पल दो पल रोना चाहती है .यादों ने बगावत कर दी है ,शिकायतों स

10

अधूरा

11 दिसम्बर 2015
0
2
0

आधा तो है , मगर पूरा सा ,  जिंदगी से ही हूँ अधुरा सा .

11

हम

22 फरवरी 2017
0
0
0

तू है तो हम हैं, तू है या गम हैं मैं तू है ही नहीं, गम है या हम हैं.

12

दीदार एक

22 अक्टूबर 2016
0
2
0

गर बिखर जाऊं तो बिखरने देना, तेरी चाहत में थोड़ा निखरने देना. बहुत गुरूर छा जाता है मुझ पर, तेरी लगन में थोड़ा सा बहने देना. खुद को खुदा समझने लगता हूँ मैं, वहम हर एक दिमाग से हटने देना. कोई भूल से भी य

13

हद

14 दिसम्बर 2015
0
0
0

हद तब होती है जब हम रोकते नहीं हैं , गलत हो रहा हो और हम ट्ो्कते नहीं है . 

14

सहारा

21 मई 2017
0
1
0

तेरे संग यारा, हर तरफ है किनारा, मंझधार में भी यादों का है सहारा. तू जो चल दे साथ मेरे दो कदम, ये दुनिया झुका दूं तेरे लिए यारा.

15

कामयाबी

6 दिसम्बर 2015
0
1
0

कोशिश करने में कोई बुराई नहीं है , कामयाबी तो कभी भी पराई नहीं है .

16

विकल्प

19 नवम्बर 2017
0
0
0

मेरे उसूलों पर खरी नही उतर रही है दुनिया, एक ही विकल्प है कि बदल दूँ मैं ये दुनिया .

17

कलम

26 दिसम्बर 2015
0
2
2

एक पन्ना लिखा तो दूसरा कलम की तरफ देखने लगा, मैंने कलम को रखा तो घूम कर उस तरफ देखने लगा. लिखूं तो क्या लिखूं और किस के लिए, बताओ मैं लिखूं, हर एक चेहरा एक दूसरे के चेहरे की तरफ देखने लगा. सब इधर उधर की बातों में लग गए पलक झपकते ही, वो पन्ना कहां छूट गया, अकेला मैं उस तरफ देखने लगा. सोच रहा था वो तब

18

दीवाने

19 नवम्बर 2017
0
1
0

तेरी चाहत के हम दीवाने हो गए हैं, दूनिया देखे तो हमें जमाने हो गए हैं.तुम ही तुम दिखती हो हमें हर तरफ ,आँखें खुली रखने के बहाने हो गए हैं , कद

19

खामोशी

2 दिसम्बर 2015
0
0
0

आवाज करने की चाहत में, मत जाना हमारी आदत में. खामोशी है अपना ही जूनून, ढूंढ रहे हैं उसे हर इबादत में.

20

प्यास

16 दिसम्बर 2018
0
1
2

बहुत दुःख होता है हम को जब कोई, अपना कोई खोता है,नींद उड़ जाती है आँखो से,जब वो हमेशा के लिए सोता है. जिंदगी कहने को ही अपनी है, इससे उम्मीद नहीं रखनी है, इसकी प्यास बरकरार रखने के लिए इंसान हर बार रोता है.हरेक हरकत पर इस की नजर है, लगता हम को बेख़बर है,यूं ही नहीं कहा होगा किसी ने कि जो होना है वही

21

सही गलत

10 दिसम्बर 2015
0
1
0

अपनों का है ठेला , अपनों की ही बात करनी है दिन तो बीत जाता है ,सही तो हमें रात करनी है  

22

वजूद

16 मई 2016
0
3
0

मुझ से पूछा गया यारों आज  वजूद मेरा ,मैंने कहा आप ही सब कुछ हो हजूर मेरा .

23

बद अच्छा बदनाम बुरा

4 दिसम्बर 2015
0
2
2

गुम से है, गुमनाम नहीं है हम, बद तो हैं, बदनाम नहीं है हम.

24

प्यार

21 सितम्बर 2016
0
0
0

जब भी होगा हमारा फैसला उसके दरबार में, ढूंढनी पडेगी सजा प्यार की प्यार से प्यार मे.

25

जुदा

11 दिसम्बर 2015
0
3
0

जुदा होते हुए अपने खुदा से मिले थे हम ,आज नहीं , सदा से ही मिलते रहे हैं हम . 

26

मौसम

25 जनवरी 2017
0
1
1

कौन उलझेगा यारो, इस हसीन मौसम से, रूठ गया तो मर ही जायेंगे हम, कसम से. धूप खिलने पर भी चेहरा न खिला सकी, बूंदें गिरते ही , हो गया है प्यार, कलम से.

27

सनम

21 दिसम्बर 2016
0
1
0

क्या लगता है, कैसे होगी ये नफरत खत्म, हटाना पडेगा पहले, हर मन से हर वहम. जुर्म करे वो मुजरिम नहीं, सहने वाला है, आवाज उठा दें समय पर, क्यो होगा रहम. चलो मान लिया मजबूरियां भी सफर में है, मगर वो मंजिल क्या जो यूँ ही जाये सहम. उसको पाना है तो खोने की हद न हो यारो, बस प्यार ही प्यार हो और हो सिर्फ सनम

28

समोहन्

14 दिसम्बर 2015
0
1
0

आ गए हो या फिर छा गए , दिल को तुम बेहद भा गए .

29

साहिल

24 फरवरी 2017
0
2
2

अब कि जब उठ कर जायेगें महफिल से, क्या कह कर जाएं तब अपने कातिल से. जाना आसान तो न होगा, क्या तब होगा जब आंखो से रूबरू पूछेगे, तहे दिल से. खैर मुश्किल तो पहली हर राह होती है, सोच रहे हैं कि दूर कैसे जाएं मंजिल से. इधर जिंदगी, उधर

30

जीत

5 दिसम्बर 2015
0
2
0

बीत गया तो क्या हम को भी जीत गया, हम तब भी सपने हैं, आज भी अपने हैं.

31

जीत

18 मई 2017
0
2
0

जो बीत गया, वो बीत गया, मत समझो समय बीत गया समय चलेगा साथ ही यारो, जो चले साथ वो जीत गया.

32

जोड़ तोड़

15 दिसम्बर 2015
0
5
2

विखरा है अभी अभी इसे जोड़ कर लाता हूँ, या जो कल जोड़ा था उसे तोड कर लाता हूँ. तेरी इच्छायें पूरी होनी चाहिए चाहे कैसी हों, तू कहे तो वक्त को फिर से मोड़ कर लाता हूँ.

33

महोदया

26 जुलाई 2017
0
0
0

जिंदगी मत कर अपने अनुभव से मेरा मुकाबला, तुझे हो कया गया है, तेरे लिए होगी ये आम बात, मेरे लिए तो महोदया ,ये सब कुछ नया है.

34

दवा

24 नवम्बर 2015
0
6
2

जिंदगी तेरी बुरी लत लग चुकी  है अब हमें ,जब तक आती नहीं यार मौत दवा बनकर । 

35

चालाकी

19 नवम्बर 2017
0
0
0

ये जो चालाकी हैं ना हमे आती नहीं है, आ जाये गलती से भी तो भाती नहीं है.

36

जुदा

23 दिसम्बर 2015
0
2
0

पूछूंगा मै जब मिलूंगा इक दिन खुदा से, क्या खता हो गई, रहते हो तुम जुदा से.

37

अदब

19 नवम्बर 2017
0
0
0

यादों से कह दो थोडा रूक कर आएं,और हां अदब से और झुक कर आएं.

38

लुटेरे

6 दिसम्बर 2015
0
4
0

हम से हमारी तन्हाई तक का रास्ता पूछा गया ,देख रहे हैं ,हमें कहाँ कहाँ तक यारो लूटा गया .

39

अहम

19 नवम्बर 2017
0
0
0

एक कदम फिर गलत उठा है राहे अहम में,जिंदगी अब बीत रही है सिर्फ इसी वहम में.

40

महफिल

4 जनवरी 2016
0
2
2

मुझ से कुछ दिनों से रूठी हुई है मेरी तन्हाई, महफिल की बात इसको, किसने कब बताई.

41

सवाल

8 सितम्बर 2018
0
2
4

42

जिंदादिल

19 नवम्बर 2015
0
2
0

पीना सिर्फ शराब का ही नहीं होता, दिल्लगी को भी पीया जाता है. साकी मिले या न सही, जिंदगी को फिर भी जिंदादिल जीया जाता है.

43

प्यार

13 नवम्बर 2018
0
2
2

प्यार एक सागर है, ये गागर में सागर भी है यारो, रोज कुआँ खोदना रोज पानी पीना नहीं है यारो. मालूम है इसे अधजल गगरी छलकत जाये यारो. बूँद बूँद करके घड़ा भरता है,ये बढ़ता जाये यारो. इसका कंगाली में आटा गीला नहीं होता है यारो, एक फूल से माला नहीं बनती, ये बनाता है यारो.लोहे से लोहा कटे,हथियार ये खुद ही तो

44

अपनापन

30 जनवरी 2016
0
3
0

चाहा जब भी अपनों का साथ , उठे एक साथ कई हज़ार हाथ .अपनापन ढूंढो मत, खुद ही अपना बन जाओ, हकीकत चाहने लगे तुम भी सपना बन जाओ.

45

हिसाब

29 अप्रैल 2016
0
1
0

कोई हस्ती तो कोई बस्ती  मिटाने में लगा है ,सच को झूठ के पीछे कहीं छिपाने में लगा है .कब समझेगा इंसान , सब देख रहा है भगवान ,वो कर्मों के फल का हिसाब बनाने में लगा है .

46

बेहतर

4 दिसम्बर 2015
0
1
0

मत कर गुरूर इतना, तुझसे बेहतर तो मैं हूँ, ये अलग बात है, तुझसे है प्यार मुझे, तो हूँ.

47

यादें

16 मई 2016
0
0
0

हमसे हमारी यादों का हिसाब करने आए थे वो आज ,ताजुब जो अपने थे उनकी तरफ हो गए सारे हमराज .समझने की कोशिश की ,समझाने का किया आगाज ,मगर दिल के अब भी दिल में ही रह गए यारो अल्फाज .

48

डी जे वाले

10 दिसम्बर 2015
0
1
0

अपने ही तो होते हैं ,आग लगाने वाले ,शिवरन्जनि है क्या ओ राग लगाने वाले .

49

जिंदगी

16 जून 2016
0
3
2

आज बिखरा बिखरा सा हूँ तो क्या कल जुड़ जाऊंगा ,गलत राह पर हूँ गर , तेरे लिए इसी वक्त मुड जाऊंगा .जो भी तमन्ना है तेरी ,जिंदगी बन चुकी है  अब मेरी ,मौत से लड़ जाऊंगा मत सोच कल मैं बिछुड़ जाऊंगा .

50

खता

19 नवम्बर 2015
0
1
2

मुझे आज का तो पता नहीं ,कल करूंगा कोई खता नहीं .

51

साक्षात्

29 जून 2016
0
0
0

हमें आज जलना है तपना है ,बेहतर हसीन कल के लिए ,,निखर जाएगें हम आने वाले हर एक हसीन पल के लिए .हर एक पल को निचोड़ के जाना है इस बेहतरीन जहां से ,चाह बुझती नहीं , प्यास बरकरार रखें गंगा जल के लिए ..हमें दिल की धरती में , दिमाग की राह पे चलते जाना है ,अपने लिए नहीं , जीना है हर एक उलझन के हल के लिए .कल 

52

बयान

11 दिसम्बर 2015
0
2
0

डर लगता है अब रात से बया करें क्या उस बात से .

53

कदम

15 अक्टूबर 2016
0
0
0

जब भी उठे कदम, सही उठाना जरूरी है, गर उठ जाये गलत, तब झुकना जरूरी है.

54

अपनी बात

4 दिसम्बर 2015
0
1
0

मैंने अपनी बात की तो आप को बुरा तो न लगा, बताऊँ, सिर्फ मै ही हूँ, जो नहीं देगा,आप को दगा.

55

टहनी

5 दिसम्बर 2016
0
2
0

एक बात तुमसे कहनी थी, शायद जज्बातों की आदत बहनी थी, जिसने न डूबने दिया मुझे, वो तिनका नहीं है खूबसूरत टहनी थी.

56

बेहतर

11 दिसम्बर 2015
0
3
2

बेहतर हो सकते हैं और बेहतर , मिलो ,लगने दो अब हमको पर 

57

ओढ़नी

8 जनवरी 2017
0
3
0

ओढ लिया है दुपट्टा तेरी यादों का, उतर गया जब शाॅल तेरे वादों का.

58

धड़कन

22 दिसम्बर 2016
0
1
2

तेरी चाहत धड़कन पर सवार हो चुकी है, तू कहे हां तो चले, गर हो ना तो रूकी है.

59

राहत

14 दिसम्बर 2015
0
1
0

चाहत का मुझे बेहद नशा चढ़ गया है राहत का पता गायब कौन कर गया है .

60

चांद

31 जनवरी 2017
0
1
0

ए चांद, एक बार जमीं पर उतर कर देख तो ले, मेरे महबूब को, तुझ पर लिखी शायरी बेतुकी लगेगी तुझको, देख कर उस को.

61

तारीख

4 दिसम्बर 2015
0
4
0

ये दिन बीत कर, कह रहा है जाओ कुछ नया सीख कर, फिर मत पूछना, मै तो चला जाऊंगा तारीख लिख कर

62

कुएँ

23 फरवरी 2017
0
2
0

भूख और प्यास सब भूल चुके हैं, छोडा था जहां, वहीं पर रूके हैं. खाई में जाने का कोई शौक नहीं, देखें कुएं कब तक रहते सूखे हैं.

63

इबादत्

14 दिसम्बर 2015
0
2
0

मुझे तो तेरी आदत लग गई है , ये तो अच्छी इबादत् लग गई है .  

64

हद

27 फरवरी 2017
0
2
2

मेरी हर हद खत्म हो जाती है तुझ से मिलने पर, फिर जाग जाता है वजूद तनहाई के खिलने पर.

65

क्या करोगे गम या ख़ुशी

20 नवम्बर 2015
0
2
0

तो किस बात का है गुस्सा और किस बात की है यारो खुशी. जो मिले कभी दुख और कहे "मुझसे मिली हुई है ये खुशी"..

66

सूरज

16 अप्रैल 2017
0
3
0

आज सूरज ने पूछा मुझसे मेरा हाल, मैंने कहा गरमी से पूछो ये ही सवाल.

67

तेरी तस्वीर

14 दिसम्बर 2015
0
3
3

मुझे एक बेहतरीन जीने का बहाना मिल गया है , तेरी तस्वीर में ही ये प्यारा सा जहाँ मिल गया है . गर् तू सामने आ गई तो क्या कया होगा , क्या मुझ दीवाने  से वो समां बया होगा  

68

परचम

21 मई 2017
0
0
0

अभी थोड़ी देर पहले दर्द मुझ से मिलने आया था, इधर उधर की बातें करके मुद्दे पर भी वो आया था. समझाने पर नहीं समझता हमे ये तो पता चला था, फिर भी समझा कर खुशी का परचम लहराया था.

69

पहली नजर

5 दिसम्बर 2015
0
2
0

कल किसने देखा है  ? जो जी गया , उसने देखा है हम भी जी गए , पहली नजर से तुमको जो देखा है .

70

आगे

26 मई 2017
0
1
0

चलते चलते दो कदम आगे आ गया हूँ तुझ से, हुई क्या खता, बहुत दूर मै आ गया हूँ तुझ से

71

हक़ीक़त

16 दिसम्बर 2015
0
4
0

अच्छा एक काम करते हैं , सब एक तरफ हो जाते हैं , कल की फ़िक्र छोड़ कर सिर्फ आज में ही खो जाते हैं होन्सला जब टूटने लगेगा,घोन्सला उम्मीदो का बनेगा , हक़ीक़त का रूप देकर ख्वाब कुछ हसीं संजो जाते हैं .

72

जुदाई

23 अगस्त 2017
0
2
2

तेरी याद आती तो है मगर जाती नही, जुदा होकर भी इसे जुदाई भाती नही.

73

ललक

19 नवम्बर 2015
0
2
0

मुझे जीने की कसक नहीं ललक है, जो जिया अब तक, सिर्फ़ झलक है.

74

राज

19 नवम्बर 2017
0
0
0

मेरी गहराई मेरी आँखों में है, नाप तो लो, राज साँसों में है.

75

हवा

19 दिसम्बर 2015
0
5
2

किसने कहा , कब कहा तुमसे हमारे बारे में , हम तो हैं  वैसे  , जैसे हवा होती है गुबारे में जब उड़ जाएं  तो किसी भी तरफ  मुड जाएं , फर्क कोई नहीं हम में और आसमाँ के तारे में .

76

मतलब

19 नवम्बर 2017
0
0
0

मुझे नहीं मतलब ,किसी भी मतलब से, मतलबी हो गई दुनिया किस मतलब से.

77

कमान

6 दिसम्बर 2015
0
2
0

खुशबू तक की तो पहचान रहती है हमें ,खुदा ने अपनों की कमान जो दी है हमें .

78

फलना

19 नवम्बर 2017
0
0
0

तेरे साथ रहना मेरा दूनिया को खलता है,मुझे कया मतलब, मुझे ये सब फलता है.

79

आजकल

26 दिसम्बर 2015
0
2
0

देख कर तुम को तो ये लगता है , बिछडे कल आज मिले लगता है .

80

जेल

19 नवम्बर 2017
0
0
0

सब यहां अहम और वहम का खेल है,सच तो ये है कि इन से बेहतर जेल है.

81

घर

1 दिसम्बर 2015
0
4
0

मुझे अपना एक जहां बनाना है,कल बताऊंगा कि कहां आना है.अजी जीवन नाम आना जाना है, मत सोचो हमारा कोई बहाना है.आज कहीं रूके, कल चले जाना है, उस तरफ भी हमारा ही ठिकाना है़रात का होता गर असर, तो मान लेते मगर दिन क्या सिर्फ तुम्हें बिताना है.अच्छा थोड़ा सा आराम कर लेते हैं, फिर देखते हैं ये क्या ताना बाना ह

82

इकलौता

19 नवम्बर 2017
0
0
0

हर किसी से नहीं होता है कोई समझौता,प्यार तो जन्म से ही कहलाता इकलौता.

83

सुबह

28 दिसम्बर 2015
0
6
6

सपनो को कहो , रात तक यहाँ से भाग जाएं सुबह दोपहर होने वाली है अब तो जाग जाएं कडी मेहनत और इमानदारि की हसीन धुन पर कामयाबि मिलेगी कोशिश को ऐसे राग सुनाएं  एक दूसरे का पीछा करना चलो अब छोड़ देते हैं मजा आ जाए कुछ वैसे अपने सब्ज बाग़ बनाएं चलते चलते कई जानकार भी मिलेगें इसी राह में मौक़ा मिलते ही उनसे उनक

84

खासियत

19 नवम्बर 2017
0
0
0

हैसियत दिल की होती है पैसों की ये मोहताज नहीं.खासियत अपनों से ही है, परायों का तो ताज नहीं.

85

रवि कवि

6 दिसम्बर 2015
0
1
0

विखर जाती है या फिर शिखर तक जाती है ?जवाब ये है कि ये रोशनी जिधर तक जाती है.

86

हद

19 नवम्बर 2017
0
0
0

हद से गुजर जाती है यारो मेरी हद,जब मालूम होताी है मुझे मेरी हद.

87

वक्त

13 जनवरी 2016
0
2
0

ऐ वकत तेरी चाल से तो कब के वाकिफ हो चुके थे हम, मगर अपनों को साथ लेकर चलने की आदत है हमारी

88

अलग

22 सितम्बर 2018
0
2
0

कब ,कहां ,क्यों और कैसे होता है प्यार ? इन सभी शब्दो से अलग ,अजब है प्यार. एक दरिया है भावनाओ का, दुआओ का,ढूंढती आँखों सी नाव, पानी की है पतवार.सागर से गहरा, नामुकिन जिस पर पहरा ,आजाद बेख़ौफ़ जांबाज हवा पर है सवार .ये कोई खेल नहीं, किसी का भी मेल नहीं, इसका अपना समय, लाडली भी है बहार .रुकता नहीं रोकन

89

शर्मिंदा

19 नवम्बर 2015
0
2
0

यार रात को भी शर्मिंदगी, सुबह भी शर्मिंदा.  फिर किस लिए ़कयो पीता है हर बार बंदा.

90

रफ्तार

28 अक्टूबर 2018
0
1
0

जिंदगी तेरी रफ्तार से जीत नहीं पाया है कोई, कभी भी, कुछ तू बदलाव कर, कुछ मैं करता हूँ कोशिश अभी भी.आँखों में यूं ही रहती नमी है, किस ने कहा तेरी कमी है ,तेरे लिए जान हाजिर है, आजमा लेना आकर कभी भी. तेरे तजुर्बे मुझे झुकने नही देते, बीच राह रुकने नहीं देते, तेरा साथ है तो मंजिल से तो रूबरू हो जाएंगे

91

अपने

14 जनवरी 2016
0
3
0

देख लिया और परख भी लिया ,सबको अपनी तरफ कर भी लिया , बदले में जिन्ददिलि बाँट दी सबको और सबका डर मिटा भी दिया . मुझको सब का साथ चाहिए , हम वाली बात चाहिए , दिन गुजरे बेहतरीन और अपनों वाली ही रात चाहिए .

92

अनुभव

28 नवम्बर 2018
0
2
3

अलग अलग है अनुभव हम सबकी ज़िन्दगी का, बीता हुआ पल सबक है आने वाली ज़िन्दगी का. हर झपकती हुई पलक,अपनी अपनी ही झलक,असर भी नहीं एक, एहसास से भरी ज़िन्दगी का.नहीं मिलते हैं इरादे, एक दूसरे से किए हुए वादे, जज्बातों से खेलना,अजीज खेल है ज़िन्दगी का.अपने अपने अंदाज़ हैं,खुद पर ही करते नाज है,अकेले ही खोलत

93

जलस

9 दिसम्बर 2015
0
1
0

दुनिया जलती रहती है, हमको कहती रहती है.

94

मुसाफ़िर

23 दिसम्बर 2018
0
0
0

मुसाफिरों की इस नगरी में जिंदगी के मेले हैं, आते हैं सब अलग अलग जाते भी अकेले हैं.सबका मदारी एक है,इशारों पर वो नचाता है,जिसने कहा न माना, उल्टे सीधे दाव खेले हैं.मंजिल सबकी वो है,राह सब अपनी चुनते हैं,कोई खुश यहाँ पर,किसी को लगते झमेले हैं.नजरिया हमारा हमें हमारी दशा समझाता है,दिल से नही करते जो का

95

हम तुम

10 दिसम्बर 2015
0
1
0

जिंदगी मिली थी अभी , जैसे हम मिले थे कभी . 

96

आदत

29 अप्रैल 2016
0
10
7

हम  से मत पूछो हमें आदत सी हो गई है ,खामोश रहना , अब इबादत सी हो गई है .तुम कहती रहो और हम सुनते रहे हर पल ,एहसास जैसे तुम्हारी इनायत सी हो गई है .हम से रहती हो जब खफा बेपरवाह बेवजह लगता है हमारी कोई शिकायत सी हो गई है .खताएं हमारी जो कर देती हो हंस कर माफ़ .हमारे लिए ये हसींन रियायत सी हो गई है .बिख

97

आदत

19 नवम्बर 2015
0
2
0

बरसात नहीं, चारों तरफ़ सूर्य की रचनात्मक रोशनी है. अभी कैसे नहाएं, अभी दो चार वारदातें और कोसनी है.

98

कहानी

13 मई 2016
0
1
0

एक कहानी तो मुझसे से भी जुदा है, कोई और नहीं है यारो वो तो खुदा है.

99

मजबूर

10 दिसम्बर 2015
0
1
0

हो सकता है कि मैं तुझसे दूर हो जाऊंरूक थोड़ा  ,मैं पहले मजबूर हो जाऊं 

100

माँ

16 मई 2016
0
3
2

मेरी सभी आदतों से वाकिफ है मेरी एक आदत ,भटक भी जाऊ , रास्ता दिखा देती है वो आदत .न सोचता हूँ न ही कुछ समझने की कोशिश की ,माँ ने सच के साथ चलने की सिखाई थी आदत .चल रहा हूँ चलता रहूंगा ,गलत कभी न करूंगा ,मुझे जान से भी ज्यादा प्यारी है सिर्फ ये आदत .सीख कभी न छोडूंगा ,कोई वादा भी न तोडूंगा ,माँ कही हर

101

शायरी

4 दिसम्बर 2015
0
0
0

बात शायरी की नहीं है यारो, बेहतरीन की है, हमारा कुछ भी नहीं है, सारी बातें उसी की हैं

102

सैलाब

16 मई 2016
0
3
2

बुरा मत मानना हम तो यूँ ही बोलते रहते हैं ,अपनी कही बातों को भी हम तोलते रहते हैं .जब सैलाब हमारे लाख रोकने से भी न रुके ,जो हल्के हो जाएँ ,राज वजनी खोलते रहते हैं .

103

गुनाह

10 दिसम्बर 2015
0
0
0

तेरी चाहत में जी रहे हैं तो क्या सचमुच गुनाह हो गया , एक बात बता ,ऐसा क्या हुआ जो तुझसे प्यार हो गया .

104

सुलझी हुई उलझन

20 जून 2016
0
1
0

वो आए जिंदगी में यूँ घटाओं की तरह, मन चहक गया था फिजाओं की तरह. होंठ पुकारते ही रहे, कोयल की तरह दिल भी बहक गया हवाओं की तरहफिर तमाम उम्र, इंतजार करते करते, आंखे बरसती ही रही बारिश की तरहगम नहीं खुशी के आंसू है ये तो यारो, वो महक रही है कहीं तुलसी की तरह.

105

तनहा

19 नवम्बर 2015
0
2
2

मैं तनहा था यारो तो क्या हुआ, ये बताओ, तन्हाई का क्या हुआ.

106

वरदान

28 जून 2016
0
1
0

तेरी हर एक अदा पर  मेरा सब कुछ कुर्बान है ,तू रोये तो सब मुश्किल ,तेरी हंसी से आसान है ,पल पल तुझ को तरसता न कुछ और समझता ,तुझसे दिन है महकता और रात भी मेहरबान है तू ही तू मुझे सूझता ,किसी का पता नहीं पूछता ,तन और मन मेरे , गाते सिर्फ तेरा ही गुणगान है दिल तेरे लिए है धड़कता कहीं भी नहीं ये अड़ता ,सिर

107

सूरज

11 दिसम्बर 2015
0
2
0

या तो चले ही जाए या फिर ढल ही जाए , ए रात सूरज को कह ना अब चले भी आए .

108

सांसें

29 जून 2016
0
4
0

दिल की हसरतें थमने का नाम नहीं लेती , दिमाग की नसें हरकत में आने का नाम नहीं लेती .जब भी आती है मुझे याद तेरी तन्हाई में ,साँसें रुक सी जाती हैं ,ये चलने का नाम नहीं लेती .समझा बुझा कर इनको काम पे लगाता हूँ  तो आँखें ,किसी और को देखने का नाम नहीं लेती कोशिश करता हूँ बहलाने की, फुसलाने की , मगर जुबान

109

हिसाब

4 दिसम्बर 2015
0
1
2

मत लो मुझसे मेरी जिंदगी का हिसाब, तू कहे तो, सच में, पूरे हो चुके हैं हम.

110

अलग

25 सितम्बर 2016
0
0
0

मुझको मुझसे अलग कर दो, दीवानी, मेरी रग रग कर दो

111

खोना

11 दिसम्बर 2015
0
2
0

होता है मगर जब इंसान सोता है , जाग्कर् कोई कभी कुछ खोता है .

112

मेले

21 अक्टूबर 2016
0
0
0

सुना है कि जो कहते हम अकेले हैं, उनके घर पर लगते यादों के मेले हैं मेरी हसरतों को चार चांद लग जाते हैं, जब तेरी यादों के मुझे पर लग जाते हैं.

113

प्यार

19 नवम्बर 2015
0
2
0

न जखम का न किसी दर्द का एहसास हो रहा  है हमें ,ये कहीं प्यार व्यार बेवक्त तो नहीं हो गया है अब हमें .

114

आदत

16 नवम्बर 2016
0
0
0

हद हो गई है यारो मैं किसी की भी नहीं सुन रहा हूँ, कोई कहे कि ऐसे चलो तो मैं अलग राह चुन रहा हूँ. मुझे मुश्किलों को सुलझाने की आदत लग चुकी है, मैं हर पल उलझे हुए धागों से आशियाना बुन रहा हूँ..

115

पाप

11 दिसम्बर 2015
0
2
0

कभी पाया कभी खोया , पाप अपना तभी धोया .

116

बात

21 दिसम्बर 2016
0
0
0

एक बात किसी ने भी नहीं की आज तक बयां यारो, दिन कहलाता बचपन, रात कब हो गई है जबां यारो.

117

माँ और गुरु

4 दिसम्बर 2015
0
1
0

माँ गर सम्राट अशोक जैसी मिले, खोज खत्म, मत पूछो कैसी मिले. गुरु गर सबका महान चाणक्य जैसा हो, तो शिष्य अशोक नहीं तो फिर कैसा हो. माँ और गुरु गर असाधारण मिल जाये, जगह जगह संजीवनी बूटी खिल जाये.

118

आग

22 दिसम्बर 2016
0
0
0

आहिस्ता आहिस्ता तेरी दीवानगी चढ़ चुकी है दिल और दिमाग में, कोई है दीवाना जो न जले और तैर जाए पानी से लगी हुई आग में.

119

धड़कन

11 दिसम्बर 2015
0
5
0

जल्दी क्या है , चले जाना अभी चले जाना , धड़कन जब भी रुक जाए ,तभी चले जाना .

120

सच

5 जनवरी 2017
0
3
2

सच कहना तो चाहता हूँ पर कहा नहीं जाता, कह दूँ तो मगर किसी से भी सहा नहीं जाता. बहुत सी बातें समझ नहीं आती परख कर भी, यार सोचे और समझे बिना तो रहा नहीं जाता.कभी कभी राह भटक जाते हैं दीवाने "राजा" रानी नहीं मिली या तुझसे ही कहा नहीं जाता. बिखेर दो अपने जज्बात सागर की तरह अब, या कह दो कि लहरों की तरह

121

प्यार

24 दिसम्बर 2016
0
0
0

न कोई आहट न कोई औपचारिकता, क्या प्यार को नहीं मालूम परिपक्वता.

122

दीवाने

14 दिसम्बर 2015
0
1
0

थोड़े से दीवाने तो हम भी हैं , क्ई्यो से मगर हम कम भी हैं .

123

रूबरू

13 जनवरी 2017
0
1
0

रात तू मत आ, आ गई है तो औकात मत दिखा, दिन भर रूबरू थे, अब अलग जज्बात मत दिखा.

124

दौर

4 दिसम्बर 2015
0
0
0

यारो चलो हो ही जाए एक दौर और, हम तो कहते रहते हैं, मत करो गौर.

125

कतरा

28 जनवरी 2017
0
1
0

कतरा कतरा मेरी चाहत बिखर रही है, रोकने पर और ज्यादा ये निखर रही है. परख तो लो गहराई अदब से झुक कर, इसकी पनपते ही मंजिल शिखर रही है.

126

हवा

14 दिसम्बर 2015
0
1
0

बिना मिले दिल खिले ,जब जब ये हवा हिले . 

127

गहराई

22 फरवरी 2017
0
1
1

कुछ जख्म ऐसे भी कि मय कुछ नहीं कर पाती, गहराई गर नाप लेती तो यकीनन वो चढ़ जाती.

128

दो चार

19 नवम्बर 2015
0
1
2

चलो अब तो  दो चार कर लेते हैं ,इससे अच्छा है , प्यार कर लेते हैं .

129

खून

22 फरवरी 2017
0
0
0

एक दफा और लग सकती है अपने कानून में, गलती ढूंढ कर दिखा दी गर किसी ने खून में.

130

मालूम्

14 दिसम्बर 2015
0
1
0

कोई कभी कुछ भी नहीं सुनेगा मुझे मालूम् है , हर कोई यही कहेगा मुझे तो पहले से मालूम है . 

131

भोले

24 फरवरी 2017
0
0
0

हर तरफ़ भोले भोले, हर जगह भोले भोले, भोले भाले भोले भोले, जय हो भोले भोले. लीला अपरम्पार है, मुक्ति का तू प्रभु द्वार है, हे त्रिनेत्र! भक्तों से तू करता असीम प्यार है. कुछ न सोच समझ बंदे संग प्रभु होले होले जय हो भोले भोले मन में तू समाया है, दिलोदिमाग पर छाया है, लीन हैँ भक्ति में प्रभु, अजब ही ते

132

रात

4 दिसम्बर 2015
0
3
0

ये जो रात है ना बडी गहरी होती है, मगर बहरी होती है, नहीं सुनती किसी की, गंवार नहीं, ये तो शहरी होती है.

133

दूर या पास

27 फरवरी 2017
0
1
0

किसे रखना है दूर, किस के रहना है पास, सोच समझ तो है, आडे आ जाती है आस.

134

क्यामत्

14 दिसम्बर 2015
0
1
0

हो सकता है आज क्यामत् आ जाए , उ्स् को कहो इसी रास्ते से आ जाए  .

135

बात

27 मार्च 2017
0
0
0

गैरों से आज बात हुई अपनों की, कहने लगे, बात न हो सपनों की.

136

सिफर

19 नवम्बर 2015
0
2
0

मुद्दा अपना नहीं हमें तो अपनों की ही फिक्र है. उनके सामने हम कुछ नहीं, सिर्फ एक सिफर है.

137

छवि

16 अप्रैल 2017
0
0
0

तेरी छवि से बेहतर कोई नजारा नहीं है, तेरी यादों सा यारा, कोई सहारा नहीं है.

138

अजनबी

14 दिसम्बर 2015
0
0
0

क्यों ना आज हम गुम  हो जाए , अजनबी नहीं हम तुम खो जाए .

139

लेकिन

16 मई 2017
0
1
3

आया था तुझ से ही मिलने बेतहाशा खिलने, लेकिन इजाजत न दी कुछ सोच कर दिल ने. दिल ने सोचना शुरू कर दिया है तेरे प्यार में, ए मन देख तो धड़कन आई है तुझ में मिलने.

140

गंवार

5 दिसम्बर 2015
0
2
0

मुझे वो नहीं आता जो उस को ही आता है अजी दिन को रात बनाना किसको आता है .

141

पता

21 मई 2017
0
0
0

बहुत जल्द आ रहा हूँ तेरी पनाह में ए जिंदगी, अच्छा ये तो बता आना कहां पर है ए जिंदगी.

142

जीत

14 दिसम्बर 2015
0
4
2

बीत कर याद आया मुझे कि यूँ ही बीतना नहीं है , तुझे हार गया तो फिर मुझे कुछ भी जीतना नहीं है .

143

मंथन

21 मई 2017
0
0
0

मिलते मिलते कयो न मिल जाएं हम ऐसे, कि मंथन हो, इन को जुदा करें अब कैसे.

144

मार दिया जाए या छोड़ दिया जाए

20 नवम्बर 2015
0
4
0

मुझसे जीने की वजह पूछ ली है आज जिन्दंगी ने ,आज अपनी ही कब्र क्यों खोद ली है जिन्दंगी ने हम तो बस अपनी धुन में मस्त जीए ही जा रहे हैं ,कोई वजह है जो वजह ही पूछ ली है जिन्दंगी ने . ओ शायद संजीदा भी होना पड़ता है कभी कभी ,या फिर यूँ ही मजे मजे में पूछ लिया है जिंदगी ने मेरी खताएं माफ़ करना , मेरा भी  इंस

145

मन

26 मई 2017
0
1
4

मन मेरे तू किसके ख्यालों में खोया हुआ है, खुश है बहुत ,शायद बेहद तू रोया हुआ है.

146

हमराज

15 दिसम्बर 2015
0
5
0

कैसे बता दूँ सब को अपने दिल के कुछ राज, षे बाहर निकल कर चारों ओर करते आवाज. विखर गये तो संभालना बहुत ही मुश्किल है, कल का पता नहीं मगर महफूज तो हैं आज

147

शान

30 मई 2017
0
1
0

तू है तो जान में जान है, तीर हूँ तेरा तू कमान है. चीर के रख दूं हर दिल, मगर तू ही मेरी शान है.

148

पिटारा

6 दिसम्बर 2015
0
2
0

याद से मुझे याद आया कि याद मुझे कुछ भी रहता नहीं ,यादों का पिटारा हो गया है नाराज , मेरे साथ रहता नहीं .

149

हिसाब

26 जुलाई 2017
0
0
0

कुछ यादो को मिटाना चाहता हूँ, जो भूल कर भी याद न आए, भूल तो सकता हूँ गर कया भूला हूँ अब तक, ये याद आ जाए.

150

गलती

17 दिसम्बर 2015
0
1
2

गलती तब तक गलती नहीं होती , जब तक मानी नहीं जाती ,गलती तब तक सही नहीं होती , जब तक वो जानी नहीं जाती .  

151

सोच

19 नवम्बर 2017
0
0
0

किसको कहां जाना है पहले सोच ले, या सोच समझ कर पहले ही रोक ले.

152

लूट की छूट

19 नवम्बर 2015
0
3
0

जब भी पी कर आता हूँ, सोचता हूँ कि जैसे आज लूट कर आया हूँ. सुबह लगता है ऐसा कि जैसे अभी अभी जेल से छूट कर आया हूँ..

153

चाबुक

19 नवम्बर 2017
0
0
0

जरा ठहरो तो दम का हाल थोड़ा नाजुक है बहुत बेरहम यारो , वक्त का होता चाबुक है

154

कोशिश

19 दिसम्बर 2015
0
3
0

आदतें हमारी बन जाएँ हालात , ये हमारे हाथ में है , कल गलत थी पास , कोशिश आज सही साथ में है .

155

सुबह

19 नवम्बर 2017
0
0
0

रात भर जागते रहे तेरे ख्वाब के इंतज़ार में, सुबह याद आया कि सोना था तेरे दीदार में.

156

पुरानी

6 दिसम्बर 2015
0
3
0

एक बात आज आप को ही बतानी है , शर्मिंदा हैं ,मगर ये तुमसे भी पुरानी है .

157

भूल

19 नवम्बर 2017
0
0
0

कुछ यादो को मिटाना चाहता हूँ, जो भूल कर भी याद न आए, भूल तो सकता हूँ गर कया भूला हूँ अब तक, ये याद आ जाए.

158

भगवान

23 दिसम्बर 2015
0
4
4

जब जब चाहा तुझको प्रभु तब तब पाया है , कितनी अनोखी और बेहतरीन तेरी माया है . जो हैं भक्ति में , विश्वास है शिव व् शक्ति में ,  कैसे भूलें प्रभु कण कण में तू ही समाया है . चारों और जब होने लगे पाप और अत्याचार् , समय आने पर सब मिटाने प्रभु तू आया है . तेरा ही जलवा ,हटा जब अज्ञान का मलवा ,खोया जिसने खु

159

दफा

19 नवम्बर 2017
0
0
0

दफा लग तो सकती हैं न जाने कितनी हम पर ,गर मान जाए दिल कि यार ये वफा तो कम कर .

160

उलझन

25 नवम्बर 2015
0
1
0

ये जो उलझन है, ये कहाँ से किधर से आती है, हम वनेगें दीवार वहां जहां से जिधर से आती है.

161

यदा कदा

19 नवम्बर 2017
0
0
0

मुझे नहीं मालूम कया है मेरी हस्ती मगर यदा कदा नहीं डूबती है कश्ती तू है करीब तो कोई गम नहीं है मुझे, तेरे बिन भाती नहीं है कोई भी बस्ती .

162

ईश्वर

24 दिसम्बर 2015
0
5
0

ईशवर तेरी लीला तो अपरम पार है , जो हारता वो करता तुझ पर  वार है . जो जीत जाए तेरी असीम कृपा से  , उस पर तो हर पल अहम सवार है . गलती करता रहता इंसान उम्र भर , फिर भी सजा में प्राणी का उध्दार है . हे प्रभु तेरी लीला सिर्फ तू ही जाने , हम तो ये माने तेरा बहुत उपकार है . अच्छा - बुरा तेरी नजर में सब एक

163

जख्म

19 नवम्बर 2017
0
0
0

जख्म से कह दो हर पल तैयार ही रहना,हंस दूं गर रो कर भी मैं , तो दूर ही रहना.

164

भूल गया

6 दिसम्बर 2015
0
2
0

एक बात तो तुमसे कहना ही भूल गया , क्या कहना था ये भी तो अब भूल गया . तुम् को देखते ही हम सब भूल जाते हैं माफ़ करना ये बताना पहले  भूल गया .

165

दास्तान

19 नवम्बर 2017
0
0
0

बेहतरीन यादों की दासतान सुनाना चाहता हूं,किरदार भी और माहौल भी पुराना चाहता हूं.ए वकत ! आंखें बंद कर ले या जरा थम ले,मैं बीते हुए पलों को फिर दोहराना चाहता हूं.

166

झूठी मुठी

26 दिसम्बर 2015
0
2
0

जिन्दगी आज मुझे तुझसे बात नहीं करनी, तेरी मेरी कुट्टी नहीं करनी बस नहीं करनी. अच्छा रूक जरा, नाराज तो नहीं हो गयी, मैंने ये कहा कभी भी मुझे बस नहीं करनी?

167

अपनापन

19 नवम्बर 2017
0
0
0

मुझे आता ही नहीं है पयार जताना,अपनों को अपनापन कयों दिखाना.

168

याद

19 नवम्बर 2015
0
2
0

याद उस की आती है जो भूल जाता है, वक्त के साथ साथ सब धूल जाता है.

169

मैं

19 नवम्बर 2017
0
0
0

मैं जब मैं से दूर हो जाऊंगा,सच कहूं, मैं नूर हो जाऊंगा.

170

छल

26 दिसम्बर 2015
0
2
4

बीते हुए पल ,चल ,एक छल करते हैं, आज मिलते हैं हम याद कल करते हैं.चेहरे खिल जायेगें, बिछड़े मिल जायेंगे. मिल कर, इतिहास में हलचल करते हैं. जो भी हार गया था जिंदगी के खेल में, लगातार कोशिशों को सफल करते हैं. कुछ रिश्तों में पड गई थी थोड़ी दरारें, भरने में जानकारी की नकल

171

जमानत

19 नवम्बर 2017
0
0
0

अपनाी जो ये जिंदगी है वो अपनों की अमानत है,ना मिले गर हकीकत में तो सपनों की जमानत है.

172

सांसें

6 दिसम्बर 2015
0
3
0

मुश्किल नहीं ,नामुकिन हैं तुम से ऑंखें मिलाना ,कितनी अब बची हुई हैं हमारी जरा सांसें बताना .

173

त्यौहार

19 नवम्बर 2017
0
0
0

गहनों सी हो गई है जिंदगी,त्यौहार के आते ही खिलेगी.

174

प्रसंग

31 दिसम्बर 2015
0
3
4

मुझे लिखने के लिए रोज एक बेजोड़ प्रसंग चाहिए, या फिर दिल की दिल के साथ हसीन जंग चाहिए .शहरों की चकाचौंध के दीवाने तो मिल जाएगें कई , किसी गांव की हसीं बलखाति हुई गली तंग चाहिए इंद्रधनुष भी रंगीन है , मौसम कर देता नमकीन हैं , कुछ भी छूट ना जाये , गिरगिट के सारे रंग चाहिए . उदासी मायुसी को लताड कर,सब

175

तीर

19 नवम्बर 2017
0
0
0

सूकून मिलता है अपनों के बीच आकर,कसम से , दिल पे लगता है तीर आकर.

176

khel

2 दिसम्बर 2015
0
2
0

न कर मुझसे इस, रात का मेल, मुझसे खेलना नहीं है कोई खेल.

177

कहानी

19 नवम्बर 2017
0
0
0

बेफिक्र,एक महोदया की कहानी, जिंदगी तो हर हा

178

हम

9 जनवरी 2016
0
2
0

होता नहीं है मुझसे कि हम से मैं हो जाऊं , अपनों की दुनिया से परायो में मैं खो जाऊं .

179

कसक

19 अगस्त 2018
0
5
2

कुछ भी नहीं बदला है कल में और आज में ,कसक मौजूद है अब भी ,अपनी आवाज में .कुछ लम्हे यादों में क़ैद हैं लेकिन ये मुस्तैद हैं ,कुछ एक को हो गया है यकीन गहरे राज में अपनापन

180

आज

6 दिसम्बर 2015
0
2
0

मुझसे मेरी तन्हाईओं का राज पूछो , कल नहीं रहेंगी ये यारो ,आज पूछो .

181

खफा

20 सितम्बर 2018
0
2
2

वक्त से आज अभी मुलाकात हुई मेरी, कहने लगा, देरी से बहुत खफा हूँ तेरी.जो जब करना था तब तूने नहीं किया,सुधर जा,गलतियां हो चुकी है बहुतेरी.जाग जा आलस को कह कि भाग जा,मेहनत से किस्मत चमक जाएगी तेरी.रुकना नहीं अब झुकना भी नहीं कहीं ,तभी तो होगी मंजिल से पहचान तेरी. कुछ नय

182

दिल और मन

13 जनवरी 2016
0
2
0

ऐ दिल गुस्ताखी मत कर, बेकार की यार जिद मत कर, बदनामी का फैल जाएगा जहर, ऐसी तो प्रीत मत कर. तेरा प्यार गर सचा है तो तुझे मिलेगा जरूर यकीन कर, तेरी तसल्ली के लिए मैं मन तुझे देता हूँ सब लिख कर.

183

घायल

2 अक्टूबर 2018
0
1
2

हालत तो देख जाते एक बार आ कर, घायल से लौटे हैं ,तेरे शहर में जा कर. इक झलक का एहसान कर जाते गर ,मरहम सी बन जाती दिल में समा कर. मन की परेशानी का कोई तो हल कर, बिखरे हैं जज्बात ,रखे कहाँ छुपा कर. महफिल का न हो कोई असर हम पर, मिलते हैं यूं तन्हाई से खिलखिला कर. करेंगे दुआ जब भी गिरे तारा टूट कर ,महफूज

184

तन्हाई

9 अगस्त 2015
0
2
2

ए खुदा तुझे तन्हाई पर रती भर भी दया नहीं आई ,हम थे तन्हा ,दो और मिले ,देखो तन्हा हो गई तन्हाई .

185

किस्सा

18 अक्टूबर 2018
0
1
0

ध्यान से सुनिए ,एक और किस्सा सुनाने वाले हैं हम,इसमें भटक रहा था इक राही,कुछ ढूंढता था हरदम.प्यार की पूजा करता था, प्यार में ही गया था वो रम ,अपनों की ख़ुशी में खुश रहता छुपा कर अपने गम.हाँ एक बात और ढूंढने वाले को किस बात का गम,बेफिक्

186

हिचकियाँ

14 जनवरी 2016
0
3
0

हिचकियाँ आ रही हैं मुझको आज शाम से , कहीं तुमने व्रत तो नहीं रखा है मेरे नाम से . 

187

दर्शन

10 नवम्बर 2018
0
2
2

थक चुकी हैं आंखें, तेरे इंतज़ार में जगा कर रखी है, इजाज़त नहीं झपकने की एकटक लगा कर रखी है. न जाने कब तेरे कदमों की आहट से हम चौक जाएं, वैसे तो हर राह भी बेवजह बेख़ौफ बना कर रखी है.एक बार आ कर तो देख किस कदर हम डूबे हुए हैं,अदभुत यकीन की कश्ती फिर भी सजा कर रखी है.माना एक हम ही नहीं जो तेरी पनाह को

188

मुस्कराहट

9 दिसम्बर 2015
0
4
0

महफ़िल में मत पूछो हमसे तन्हाई की बातें , सब बयां कर देती  हैं , तुम्हारी ये प्यारी बातें . हम लाख यहाँ मुस्कुराते रहें ,खिल्खिलाते रहें  ऑंखें छलक् कर भिगो देती हैं ये सारी बातें .

189

किताब

18 नवम्बर 2018
0
1
4

हमारी हसीं मुलाकातों का हिसाब जरूरी है, और एक दुनिया के वास्ते किताब जरूरी है. पल जो भी तुम्हारी यादों को रखे हैं संजोये,इज्जत से यारो कह देना, जनाब जरूरी है.पल जो भी रहे हैं संजीदा,अश्क़ों पर फिदा,बेहतरीन सा एक खुशी का नकाब जरूरी है.नहीं है कोई भी शिकायत जुदाई के पलों से,इतना सा कह दो कि अब बदलाव ज

190

मैं

30 जनवरी 2016
0
4
0

आओ मेरे यारो आओ, कोई तो हमको  जगाओ , हम बना दो जहां , मैं को जल्दी से तुम भगाओ . हम से है ये जहां , हुमारा ये जमाना है , आ  जाए जिसको हमारे बाद आना है . तेरी तू जाने मैं तो हम से ताल्लुक् रखता हूँ , स्वाद चाहे जितना आए , मैं कम चखता हूँ . सुख ही नहीं , दुःख से भी मेरा ही नाता है , हम से दूर सब , सिर

191

मां

9 दिसम्बर 2018
0
1
2

रोके नहीं रूक रहे हैं, ये बिल्कुल भी नहीं सुन रहे हैं मां, पलकों को मात दे रहे हैं,चाहकर भी नहीं छुप रहे हैं मां.बहुत कोशिश की बहलाने की,प्यार से भी सहलाने की,सब सीमाएँ तोड़ कर,अांखों को छोड़ कर,बह रहे हैं मां.इनको रहने दो, हमें कुछ कहना था वो आज कहने दो, तुम उठो, यूं ना तुम रूठो,ख़ामोशी ना सह पा रह

192

वक्त

4 दिसम्बर 2015
0
0
0

वक्त जीत ही गया मुझसे आज भी, दफना गया अनसुलझे क़ई राज भी.

193

दिल और धड़कन

30 जनवरी 2016
0
3
0

दिल करता रहता है बेफिकर् होकर दिल से प्यार, और उसकी सहेली धड़कन के हम सब गिरफ्तार. आजाद जो डर से हो जाता है उसके जीत है करीब , लेकिन गिरफ्तार होकर कर नहीं पाते हैं हम इजहार्  दिल तेरी आज जान लेनी है , धड़कन को ये सौगात देनी है . दिल और धड़कन की दोस्ती एक मिसाल है ,इनके सामने असफल दुश्मनो की हर चाल है

194

क्यामत

7 अगस्त 2015
0
3
2

क्यामत को भी होगा इंतजार उस महकती हुई रात का , जो हम कह न पाये तुम से उस चहकती हुई बात का . कुछ तो तुम भी करो फैसला हमारे हसीं जज्बात का,  चली आओ या फिर दीवाना बना दो हर हालात का .

195

रात

19 नवम्बर 2015
0
2
0

हो सकता है, आज रात की मुझसे ना बने, फिर भी न माने, तो आ जाए आमने सामने.

196

बेवक्त सोना

19 नवम्बर 2015
0
2
2

जाने भी दो अब, मुझ से हो गया, जब जागना था मुझे, तब सो गया.

197

लेखक

19 नवम्बर 2015
0
4
2

सोचा कई बार हमने की लिखने बैठ जाए ,फिर सोचा क्यों न पहले सिखने बैठ जाए .  एक से एक दिग्गज बैठे हैं हम तो एक कतरा हैं , हाँ गर जिद पे आ जाए , फिर तो हम खतरा हैं . 

198

दीदार

4 दिसम्बर 2015
0
1
0

तेरे दीदार को पीना बुरा है तो बुरा ही सही, बैठे हैं आज भी प्यासे हम, सच बताएं, वहीं.

199

खुदा

11 दिसम्बर 2015
0
4
0

तो भी समझ आ गया , वो भी समझ आ गया , खुदा तू है हमारा , आज ये भी समझ आ गया .   

200

गुरुर

24 दिसम्बर 2016
0
0
0

एक बात बताऊँ क्यो ये गुरूर छा जाता है हमेशा हम पर, यकीनन इसीलिए क्योंकि हो नहीं पाते हावी हम गम पर.

Loading ...