shabd-logo

टापरगेट! आइये जानते हैं क्या है ये टापरगेट

2 जुलाई 2016

156 बार देखा गया 156

हाल ही के दिनों में कुछ गेट के बारे में बहुत सुना है जिनमें कोलगेट से तो सभी परिचित होंगे या फिर इस प्रकार के गेटों का हम घोटाला कह सकते हैं अभी बिहार में भी एक ऐसा ही घोटाला सामने आया है ये थोडा अजीबो-गरीब है टापर्स घोटाला इसमें कुछ ऐसे होनहार विद्यार्थियों को टाप करा दिया गया जो बिहार का नाम रोसन कर सकते थे और आशानुरूप उन्होने किया भी, भले ही उन्होने नये तरीके से किया- जेल जाकर( हाहाहा). आज पूरा देश उनको जानने लगा है और उनकी इस प्रतिभा से प्रभावित होकर देश के कोने कोने से विद्यार्थी बिहार आने की तैयारी में लग गये होंगे। अब तो आप को समझ में आ ही गया होगा कि क्या है ये टापरगेट।

पर हमारे आज की इस चर्चा का मुद्दा ये है कि क्या यह सिर्फ बिहार में ही हो रहा है या फिर अन्य राज्यो में भी है? इसके क्या परिणाम होगें? और इनसे कैसे निपटा जाये?

यह सिर्फ बिहार की ही समस्या नही है यह पूरे देश की समस्या है इसका खुलासा अभी बिहार में हुआ है तो इसका मतलब ये नही की यह आज की समस्या है और सिर्फ बिहार की, यह समस्या बहुत पुरानी है बहुत दिनो से ऐसा होता आ रहा है पिछले कुछ वर्षों में बिहार बोर्ड की बहुत आलोचनाये हो रही थी अन्ततः उन्होने तत्परता दिखायी और इतना बडा खुलासा कर दिया। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी एक ऐसी घटना पकडी गयी जिसमें पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में एक ही कमरे में परीक्षा देने वाले 12 छात्र प्रदेश की 21टापरों में सुमार हो गये और 15 छात्र शीर्ष 450 छात्रों में स्थान पाये। परन्तु जब उन छात्रों को बुलाया गया तो 28 छात्र-छात्राओं में सिर्फ 7 ही पहुचे और वे भी आपना रोलनम्बर और आठ की स्पेलिंग तक नही लिख पाये। इस तरह की बहुत सारी घटनाये आपको प्रतिदिन अखबार में मिल जायेगी। अब सवाल ये उठता है कि इसमें गलती किसकी है नकल करने वाले छात्रों की या नकल कराने वाले विध्यालयों की या प्रवेश परीक्षा कराने वाली संस्थाओ की या कडे कानून न होना।

अगर मैं अपनी बात कहूं तो मेरे विचार में छात्रो के अलावा इसमें सभी की गलती है आप कितने भी मेधावी हो पर अगर आपके पास को इस तरह का मौका मिलता है तो आप इसे भुनाने का जरूर प्रयास करेंगे अगर आप इसे स्वीकार नहीं करोगे तो कोई दूसरा करेगा और आप वही रह जाओगे और दूसरा नकल करके आगे निकल जायेगा हुआ भी यही उपरोक्त घटनाओं में जिन्होंने नकल नहीं की उनका कोई स्थान नही आया भले ही आप की काबिलियत प्रथम स्थान प्राप्त करने की है और जिन्होने नकल की वे टाप कर गये। इस प्रकार से मेधावी परिश्रमी छात्रों का मलोबल गिरता है और वे भी इस दलदल की ओर आकर्शित हो रहे हैं।

अगर इसके परिणाम की बात करे तो ये भविष्य में बहुत भयानक होगें जब ये छात्र हमारे सामाजिक विकाश का हिस्सा बनेगे तो आप इनसे क्या उम्मीद करेंगे? ये टापरगेट सभी गेटों का बाप है इससे हम प्रत्यक्ष प्रभावित नही हो रहे परन्तु ये हमारे भविष्य को गर्त की ओर ले जा रहा है ये हमारे देश के  भविष्य(नौजवानो) की जड़ो को काट रहा है।

समाधान- सबसे पहले तो कडे कानून बनाने होगे जिससे इस तरह नकल करने वाले छात्रों पर और नकल कराने वाले संस्थान/व्यकितयों पर लगाम लगायी जा सके , और सख्त से सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान किया जाये।

मैं पाठकों से अनुरोध कराता हूँ कि वे इस समस्या के समाधान के लिये अपने सुझाव अवश्य दे और अपने विचार पस्तुत करें।

धन्यवाद।

 

अनूप कुमार की अन्य किताबें

1

मेैकाले की अंग्रेजी शिक्षा नीति और उसके दुश्प्रभाव

19 जून 2016
0
1
0

1833 के चार्टर एक्ट में शिक्षा के लिये एक लाख रुपये का प्रावधान किया गया थापरन्तु शिक्षा के माध्यम औऱ पाठ्यक्रम को लेकर मदभेद था विल्सन औऱ प्रिन्सेफभारतीय ज्ञान के पछधर थे जबकी ट्रेवेलियन अंग्रेजी शिक्षा का पछधर था। मैकाले की अध्यक्षता एक समिति का गठन किया गया। मैकाले ने अंग्रेजी शिक्षा का पछ लिया।

2

टापरगेट! आइये जानते हैं क्या है ये टापरगेट

2 जुलाई 2016
0
2
0

हाल ही के दिनों में कुछगेट के बारे में बहुत सुना है जिनमें कोलगेट से तो सभी परिचित होंगे या फिर इसप्रकार के गेटों का हम घोटाला कह सकते हैं अभी बिहार में भी एक ऐसा ही घोटालासामने आया है ये थोडा अजीबो-गरीब है टापर्स घोटाला इसमें कुछ ऐसे होनहारविद्यार्थियों को टाप करा दिया गया जो बिहार का नाम रोसन कर स

3

टापरगेट! आइये जानते हैं क्या है ये टापरगेट

2 जुलाई 2016
0
3
0

हाल ही के दिनों में कुछगेट के बारे में बहुत सुना है जिनमें कोलगेट से तो सभी परिचित होंगे या फिर इसप्रकार के गेटों का हम घोटाला कह सकते हैं अभी बिहार में भी एक ऐसा ही घोटालासामने आया है ये थोडा अजीबो-गरीब है टापर्स घोटाला इसमें कुछ ऐसे होनहारविद्यार्थियों को टाप करा दिया गया जो बिहार का नाम रोसन कर स

4

प्रशिक्षित शिक्षक बनाम अप्रशिक्षित शिक्षक (शिक्षामित्र)

5 सितम्बर 2017
0
4
3

आज 5 सितम्बर को टीचर्स डे बडे ही उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है । सभी को टीचर्स डे की हार्दिक शुभ कामनायें। पिछले कुछ समय से उत्ततर प्रदेश में एक बहस चल रही है। प्रशिक्षित शिक्षक बनाम अप्रशिक्षित शिक्षक । जब से शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द

5

सभ्यता से असभ्यता की ओर ......

27 नवम्बर 2017
0
1
0

लखनऊ में 26 नवम्बर, 2017 को सम्पन्न हुए नगर निगम के चुनाव में मात्र 35 प्रतिसत वोटिंग हुई। यह देखकर बहुत हैरानी हुई कि उत्तर प्रदेश की राजधानी में 65 फीसदी अनपढ़ और गवाँर लोग रहते हैं ये लोग जब आपको कही भी मिलेंगे तो बहुत सी पढ़े लिखे और सभ्य दिखेंगे और देश दुनिया की बड़ी बड़ी बाटे करेगें और सभ्य होने क

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए