shabd-logo

aao jara has le

10 मार्च 2015

596 बार देखा गया 596
टीचर (क्लास मे पढाते हुए), "बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ।" निशु, "सर, एक नही तीन शब्द सुने, सुनील गावासकर, सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।" मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?" डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।" मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? " डैडी, "कोलम्बस ने की थी" मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?" एक छोटा बच्‍चा दुसरे बच्‍चे से, अगर दिन को सूर्य न निकला तो क्या होगा? दुसरे बच्‍चे ने जवाब दिया, "बिजली का बिल बढ जाएगा।" टीचर (मिन्नी से), "आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?" मिन्नी, "सर आज मै इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।" मरते समय पति ने अपने पत्नी को सब कुछ सच बताना चाहा । उस ने कहा " मै तुम्हे जीवन भर धोखा देता रहा। सच तो यह है कि दर्जनो औरतों से मेरे नाजायज संबंध थे।" पत्नी बोली, "मै भी सच बताना चाहूँगी । तुम बीमारी से नही मर रहे मैने तुम्हे धीरे-धीरे असर करने वाला जहर दिया है।" पत्नी: मैने आज सपनो मे देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है? पति: आज शाम को बताऊगा। शाम को पति ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया। पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उस मे एक किताब निकली । किताब का नाम था, 'सपनो का मतलब' । नया सिपाही (इंस्पैक्टर से), "सर ये बिलकुल गलत है कि मैं उस चोर से डर गया था।" इंस्पैक्टर, "तो तुम उस गाडी के पिछे क्यों छिपे थे?"
1

हर हर महादेव

17 फरवरी 2015
1
0
1

हर हर महादेव

2

aao jara has le

10 मार्च 2015
1
0
0

टीचर (क्लास मे पढाते हुए), "बच्चो आयकर, बिक्रीकर, भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ।" निशु, "सर, एक नही तीन शब्द सुने, सुनील गावासकर, सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।" मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?" डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ औ

3

दर्द

10 मार्च 2015
0
0
0

पत्थर से दिल लगा कर बर्बाद हो गए, दिल शाद था मगर अब नाशाद हो गाए, जिनके वफाओं पर ऐतबार था 'आज़ाद', करके हमे तबाह वह खुद आबाद हो गए। बात मुद्दत के मुस्कुराने की रात आयी है, हर एक वादा निभाने की रात आयी है, वह जो दूर रहा करते थे साये से भी कभी, सीने से उनको लगाने की रात आई हैं. किसी परी की जवानी लगी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए