shabd-logo

मैं गुज़ार लुंगी

20 जनवरी 2023

6 बार देखा गया 6
मैं गुज़ार लुंगी यह
सदियों से दिन रात
तेरे इंतज़ार में ही
तुम भूला मत देना मुझे
दो पल जीना है तेरे साथ,

मुस्कानों को सजा कर
रखूंगी इस तन्हाई में भी
तुम ख़त लिख देना
प्रेम पहुंचा देना 
डाकिए के साथ,

शिकायतें गिलें रख लुंगी
इस दिल के पास
मैं जवाब में लिखा करुंगी
तेरे आने का इंतजार...!!

वेदैही विश्नोई की अन्य किताबें

1
रचनाएँ
अनकहा सा प्रेम
0.0
प्रेम में डुबी प्रेमिका का प्रेम भरें मन की चंचलता और उसके प्रेमी की गई चाहत

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए