shabd-logo

अजनबी रिश्ता

13 अक्टूबर 2021

32 बार देखा गया 32
ये राज़!!!!!

हां!! बोल न।।।

आज क्या है तुझे पता है न????

हां, आज saturday है और रात के ग्यारह बज रहे हैं।

अच्छा तो तुझे होश है इसका मतलब। मुझे तो लगा की तू नशे में इतना डूबा हुआ है की तुझे याद भी नहीं होगा।।

मुझे पता है की कल न्यू ईयर है। और मैं हर साल की तरह आज रात बारह बजे किसी एक नंबर पर इस उम्मीद से कॉल करूंगा की शायद कोई मुझे जान कहने वाली मिल जाए ।।।

ओके भाई!!!!

कुछ पल बाद......

ये श्याम बारह बज गए हैं मैं कॉल करूं किसी नंबर पर।

हां भाई करले तुझे भी मिल जाए कोई तो कम से कम हमे तो चैन मिल जायेगा। कर भाई कर।।।।

ओके!!!!👍
राज ने अटरेनमडम नंबर डायल किया।
ये श्याम वेल जा रही है, हे भगवन कोई अच्छी सी लड़की मिल जाए, प्लीज गॉड प्लीज़......

हैलो!!!!!उधर से बहुत ही प्यारी आवाज आई।

इतनी अच्छी आवाज मैंने आज तक नही सुनी।

हैप्पी न्यू ईयर!!!!!!

सेम टू यू डियर!!!!! वैसे आप कौन मैंने पहचाना नहीं???

मैं राज!!!मैं हर न्यू ईयर पर एक रोंग नम्बर पर कॉल करता हूं इस उम्मीद में की कोई मुझे प्यार करने बाली , मुझे जान कहने बाली मिल जाए।

हा हा हा!!!! अच्छा!!!!!

हां!!! पर आज तक मुझे कोई पसंद ही नही आई किसी की आवाज ने दिल में जगह नहीं बनाई। पर आज तुम्हारी आवाज मुझे,और मेरे दिल को छू गई।

अच्छा.......

तो क्या हम दोस्ती कर सकते हैं, अगर हम दोनो एक दूसरे को , हमारी बाते एक दूसरे को पसंद आ जाएं तो हम प्यार भी कर लेंगे एक दूसरे से।।।।so, now,we are friends????

ओके! फ्रेंड्स!!!!आज आप कहीं पार्टी में नही जा रहे क्या
न्यू ईयर पर तो पार्टीज होती है इस टाइम।।।

जाऊंगा, अब तो जरूर जाऊंगा।।। तुम नही जा रही क्या??

मन नही कर रहा, एक्चुअली मुझे पार्टी करना पसन्द नही है
फिर भी दोस्त नाराज न हो इसलिए चली जाती हूं, मैं तो कल जाऊंगी। हॉस्टल से अलाउड नही है बाहर जाना रात में

अच्छा। तो आप हॉस्टल में रहती हैं।।।

हां।।।। हैपी न्यू ईयर अनु।।।।।।

उधर से आवाज आई।।।।।।।।।

सेम टू यू फ्रेंड्स। 

चल ना हम बाहर डांस कर रहे है ग्राउंड में आ जाना।

ओके तुम चलो मैं आ रही हूं।

कौन है लाइन पर???????

कोई नही एक फ्रेंड है, बस अभी आई पांच मिनिट में।।।

हैलो!!!!!

हां जी!!!! फ्रेंड्स थे आपके???

हां। वो लोग बाहर डांस वगैरा कर रहे हैं सो उसी के लिए बुला रहे हैं।।।।

अच्छा, ठीक है फिर तुम एंजॉय करो।

ओके।।।।

अच्छा सुनो क्या मैं कल तुम्हे कॉल कर सकता हूं????

हां क्यों नहीं!!!किसी भी टाइम कर सकते हो।।

ओके।।। बाय......

अरे श्याम.....मेरी तो लाइफ बन गई, मैं जैसी लड़की चाहता था मुझे वैसी लड़की मिल गई, यार उसकी आवाज तो मेरे दिल में बैठ गई।जब वो बोल रही तो ऐसा लग रहा था जैसे गिटार बज रही हो। 

चल अब तो पार्टी बनती है। अब पार्टी चाहिए।।।

राज के सारे दोस्त उसे खींच कर ले गए।

अगले दिन सुबह छः बजे राज ने अनु को कॉल कर दी।

इतनी सुबह किसकी कॉल है???? हैलो!!!!!!

हाय!!!! गुडमॉर्निंग!!!!!

अरे आप।।। गुडमॉर्निंग!!!!!!!

सो रही थी क्या?????

हां।।।।आप इतनी जल्दी उठ जाते हैं।

नहीं वैसे कभी नही उठा इतनी जल्दी पर आज ना जाने क्यूं नींद ही नहीं आई।।

अच्छा!!!आप क्या करते हैं वैसे।।।

मैं एमबीए कर रहा हूं। फाइनल है इस बार।। और तुम???

मैं मेडिकल लाइन में हूं। वैसे आपका नाम क्या है???

राज!!!!

😲,, वाओ, लवली नेम!!!! कॉलेज कब से है आपका???

आठ बजे से और आपका???

मेरा भी सेम टाईम???

ओके!!!!

तो फिर मैं अभी रखूं रेडी भी होना????

ओके।।।। बाय!!! राज बहुत खुश था,उसे हर पल अनु की कॉल का इंतेजार रहता था। वो बहुत बदल गया था उसने नशा करना भी छोड़ दिया था, सिगरेट भी छोड़ दी।।
अचानक राज की फ़ोन की घंटी बजी
हे राज, यार अपने राजू ने नैना से शादी करली भाग के और अब उसके घर वाले उसके पीछे पड़े हैं तू जल्दी से आजा,मैं उनके साथ काली पहाड़ी के पीछे हूं।

ठीक है तू वहीं रुक मैं आता हूं।और राज ने उन दोनो को दो दिन तक अपने रुम पर रखा और उसके टिकिट का इंतजाम किया और उन्हें दुबई भेज दिया।

राज थैंक्यू, तूने हम दोनो के लिए इतना किया,अपनी जान पर खेल के हमे बचाया।।

अवे चुप कर, दोस्ती में ये सब चलता है,चल अब अच्छे से अपनी ज़िंदगी गुजरना और नैना को कभी मत छोड़ना वो अपना सब कुछ छोड़कर तेरे पास आय है। और सुन कम से कम एक साल तक मुझे और हम्मे से किसी को भी कॉल नही करना ठीक है।तब तक सब ठीक हो जायेगा।
चलो अब  जाओ तुम दोनों।।

इन सब में एक हफ्ता गुजर गया।और राज ने अनु को कॉल नही की। अनु परेशान थी की राज ने उसे कॉल क्यों नहीं की।वो उदास भी थी।
राज ने कॉल क्यों नही की, एक हफ्ता गुजर गया कोई कॉल नही कुछ नहीं क्या वो ठीक है या नहीं???
मैं कॉल करके देखती हूं उसे.....

राज के फोन की घंटी बजती है........

हैलो!!!!! अनु!!!!!

हां!!!! ठीक तो हो ना  आप, कितने दिन हो गए कॉल भी नहीं की, मैं हर दिन वेट करती की शायद आज तुम कॉल करो, फिर मैंने सोचा मैं ही कर लूं कॉल। राज सच बताओ ठीक हो ना तुम????

हां मैं ठीक हूं अनु, अगर तुम नाराज न हो तो क्या मैं आधे घंटे बाद कॉल करूं????

ओके!!!!मैं वेट कर रही हूं आपकी कॉल का!!!!

ठीक है मैं करता हूं कॉल!!!!!!

अपने दोस्तों को एयरपोर्ट छोड़ने के बाद राज अपने कमरे पर आया फिर फ्रेश हुआ और आज चैन की सांस ली।
और फ़ोन उठाते हुए बोला, इसका मतलब अनु तुम्हे भी मेरी फिक्र है, याद किया तुमने मुझे.....

अनु की  फ़ोन की घंटी बजी, उसने तुरंत  फ़ोन रिसीव किया मानो जैसे फ़ोन पर ही बैठी हो।

हाय!!!!कैसी हो????

ठीक हूं आप बताओ, आखिर इतने दिन कहां थे????

अनु, वो मेरे एक दोस्त ने भाग कर शादी कर ली.........और फिर उसने अनु को सारी बातें बताई, वो बिलकुल भी नाराज नहीं हुई और राज से खुश थी की राज ने उन दोनो को एक सुकून भरी दुनिया में भेज दिया।

अनु तुम बहुत अच्छी हो।।
अच्छा, मस्का लगा रहे हो।
नहीं सच में।।।।
राज़।।।।
हां।।।।
मेरी एग्जाम की डेट शीट आ गई और आपकी???
हां मेरी भी आ गई।। अनु क्या तुम मुझसे मिलना चाहोगी कभी सामने से, अच्छा कॉफी पर जा सकती हो क्या????

ओके! हमारे एग्जाम हो जाएं और  अच्छा रिजल्ट आए दोनो का फिर मैं मिलूंगी तुमसे। इसलिए अच्छे से मेहनत से पढ़ाई करो ओके..

पक्का मिलोगी ना???????

हां बाबा! पक्का बाला प्रॉमिस।पर तुम।अच्छे से पढ़ाई करो, अच्छे मार्क्स आए फिर।

ठीक है बाय!!!!

राज आज से ही अपनी पढ़ाई में लग जाता है,
ये राज़ क्या हुआ तुझे हम तो एग्जाम से बस एक दिन पहले पढ़ते हैं तू एक महीने पहले से कैसे पढ़ने लगा????
अरे श्याम, मेरे अच्छे नंबर आए तो अनु मुझसे मिलने आएगी, चल तू भी पढ़ाई करले अकेला करेगा क्या तू???

और दोनो दोस्त मेहनत से पढ़ाई करने लगते हैं।।।।

ऐसे महीना गुजर जाता है........एग्जाम से एक दिन पहले शाम को अनु ने राज के पास कॉल किया......

हैलो!!! कैसी हो अनु????

मैं ठीक हूं तुम बताओ,और तुम्हारा दोस्त वो पढ़ाई कर रहा है या नहीं????

हां वो कर रहा है।।।कल एग्जाम है,डर लग रहा इससे पहले कभी भी इतने दिन पहल से पढ़ाई नही की!¡!!!!!!

डोंट वरी!!!एग्जाम अच्छा जायेगा तुम्हारा मुझे पता है।
इसलिए ही कॉल की थी मैंने,आराम से एग्जाम देना अगर सच में तुमने अच्छे से पढ़ाई को है ना तो इस बार तुम टॉपर बनोगे।।।।।

बाप रे!!!!!!!! पता है मेरे कॉलेज की टॉपर की कितनी है

कितनी?????

95%, मेरी तो कभी नही आ सकती इतनी।।।।

राज तुमने पढ़ाई की तो एग्जाम में जो तुमने याद किया है इस क्वेश्चन का वही आंसर लिखना तो मैं गारेंटी लेती हूं तुम टॉपर बनोगे।।।

तुम टॉपर ही क्या अपने कॉलेज की????

हां!!!!!!

अच्छा इसलिए ही हमेशा पढ़ाई को ही बाते करती हो।

अच्छा सुनो अब सो जाओ सुबह जाने से पहले एक बार बुक खोल कर देख लेना बस ओके, मैं भी  सोने जा रही हूं

क्या पढूं उसमे लग रहा है सारा याद है जब भी बुक खोल रहा हूं तो।।।।

ये तो अच्छी बात है राज।।।। ऑल दी बेस्ट!!!!!👍

वेस्ट ऑफ लक अनु!!!!!!!

सारे एग्जाम हुए, इस बार राज और उसका दोस्त बहुत खुश था क्योंकि उनके एग्जाम अच्छे गए थे।

राज ने अनु को कॉल की.....

हैलो!!! कैसे गए एग्जाम राज??????

बहुत अच्छे,इससे पहले कभी इतने अच्छे नही गए। तुम्हे पता है सर मेरे ही आस पास घूम रहे थे उन्हें लग रहा था मेरे पास नकल है,मैं चीटिंग कर रहा हूं जैसे सब मुझे ही घूरे जा रहे थे।।।और ये सब तुम्हारी वजह से हुआ। थैंक्स।

तुम्हारी मेहनत की वजह से हुआ बस रिजल्ट आ जाए है ना,और फिर हम मिलेंगे।।।।।।

कुछ दिन बाद रिजल्ट आता है........

अनु एम सो हैप्पी!!!!!!

क्यों??????

कॉलेज में मेरे सबसे जायदा मार्क्स हैं,पापा यकीन भी नही कर रहे हैं कोई टॉपर बन गया हूं।।।।

Congratulation राज!!!!!!!

थैंक्यू अनु ये तुमने किया है,अब हम मिल सकते हैं ना।

हां।।आज शाम साथ बजे, हिमानी कॉफी शॉप में मिले।

पर मैं तुम्हे पहचानूंगा कैसे?????

मैं यैलो शूट पहनी होंगी, तुम मुझे कॉल कर लेना, टेबल नंबर बता देना ओके।।

ओके।।।।।

ये श्याम मैं आज शाम को अनु से मिलूंगा, अच्छा बता क्या पहन के जाऊं??????

और सात बजने में आधा घंटा पहले ही राज वहां पहुंच जाता है, सामने एक पीले शूट में लड़की खड़ी होती है राज कॉल करता है और बताता है की वो सामने ही है,
फिर दोनो मिलते है.....

हाय!!!!!! हैलो!!!!! पार्टी मिलेगी फिर आज तो!!!!

हां, जरुर!!!!!!

अनु आप बहुत सुंदर लग रही हो इन कपड़ो में।।

हा हा! थैंक्यू!!!!!!! आपके फ्रेंड नही आए????

नहीं, वैसे आपकी फैमिली में कौन कौन है?????

मॉम डैड, एक छोटा भाई है।और आपकी फैमिली में???

मैं अकेला हूं और मॉम डैड,हम तीन लोग ही हैं।।।।

अच्छा!!!!!फिर हमने और भी बहुत सारी बातें की!!!
अच्छा राज अब मैं चलूं काफी टाइम हो गया।।।

ओके!!!!अच्छा सुनो????

हां??????

मैं आपसे शादी करना चाहता हूं,क्या तुम मेरे साथ ज़िंदगी गुजारोगी????

हां!!!!!

और राज ने उसका हाथ पकड़ लिया।।।


आपको कैसी लगी ये कहानी, प्लीज जरूर बताना।
आज ये पूरी हो गई कहानी।




1
रचनाएँ
अनकही अनसुनी दास्तान
0.0
इस किताब में जीवन और प्यार से जुड़ी कहानियां है।।। कुछ बिगड़ते रिश्ते तो कुच बेपनाह प्यार को बता रहीं हैं।।

किताब पढ़िए