shabd-logo

Ani की डायरी

26 अक्टूबर 2021

39 बार देखा गया 39
हर बात में तू दिखता है हर याद में तू बसता है
जिंदगी की किताब के हर पन्ने में तू छपता है

कभी ख्यालो में कभी दरख्तों में
हर बार  पलको से छलकता है

शाम की अजान में सुबहो की अरदाज में
हमारे हर खयाल में बंदगी सा महकता है

देखु तुझे नजर नही भरता है
जानती हूं मासूम सा दिखता है

मिल सके कभी ये दुआ मांगते है
मेरी हथेली में चांद सा पलता है
ani@

Ranjana की अन्य किताबें

26 अक्टूबर 2021

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

बहुत बहुत सुन्दर

26 अक्टूबर 2021

Ranjana

Ranjana

26 अक्टूबर 2021

बहुत बहुत धन्यवाद आपका

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए