shabd-logo

अपनी परेशानी

10 सितम्बर 2018

219 बार देखा गया 219

जब था छोटा

गाँव में, घर में

सबका प्यारा, सबका दुलारा

थोडा सा कष्ट मिलने पर

माँ के कंधे पर

रखकर अपना सिरसर

होकर दुनिया से बेखबर

बहा देता, अपने सारे अश्क

माँ के हाथ की थपकियाँ

देती सांत्वना

साहस व झपकियाँ

समय ने, परिस्थितियों ने

उम्र से पहले बड़ा कर दिया

अब जब भी

जरूरत महसूस करता

सांत्वना, आश्वासन की

माँ के पास जाता हूँ

जैसे ही रखता हूँ

उनके कंधे पर सिर

उनकी आँखों से

निकलने लगता है ग़मों का पानी

भूल जाता हूँ, मैं

अपनी सारी परेशानी

डॉ बृजेन्द्र कुमार अग्निहोत्री की अन्य किताबें

आलोक सिन्हा

आलोक सिन्हा

बहुत अच्छी रचना है -- भावपूर्ण भी और मार्मिक भी |

12 सितम्बर 2018

रेणु

रेणु

प्रिय बृजेंद्र जी --- बहुत भावपूर्ण रचना है | सस्नेह शुभकामनाएं

11 सितम्बर 2018

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए