shabd-logo

हरितालिका तीज

30 अगस्त 2022

17 बार देखा गया 17
सभी माताओं बहनों को हरितालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं जगतमाता लक्ष्मी एवम परमपिता परमेश्वर सबको अखंड सौभाग्यवती बनाये रखें

ये माथे की बेंदी ये आंखों का काजल
ये हांथों की चूड़ी ये पैरों में पायल
कितने भी नखरे उठाऊ सनम मै
फिर भी रहे हरदम मेरा तू कायल 
ठिठोली  करूं चाहे रूठूँ मनाऊँ
आये जो गुस्सा तो मैके को जाऊं
फिर भी हमेशा तेरा प्यार पाऊँ
मेरा प्यार मेरे हमदम ओ साथी
सातों जनम में तेरा साथ पाऊँ
तू अनुपम विधाता की पहचान है
मेरा अभिमान मेरा तू सम्मान है
तेरे होने से मेरा ये संसार है
तू नहीं साथ सूना सब बेकार है
तीज पावन है आया आराधन करूँ
पास में मैं पिया के हमेशा रहूं
व्रत का करके अनुष्ठान पूजा करूँ
नित्य चरणों में तेरा मैं वंदन करूँ
मांग लाऊं मैं विष्णु से लंबी उमर
तीज व्रत करके जीवन की रक्षा करूँ

रचनाकार 
विवेक कुमार शुक्ल "विश्वास"

विवेक कुमार शुक्ल विश्वास की अन्य किताबें

1

रंग बदलता मानव

20 अगस्त 2022
3
2
0

जिंदगी इक जंग हैइस सोच से आश्वस्त हूँजिंदगी के मंच पर मैंखुद से ही परास्त हूँविश्वास कर लेना किसी पर सहज आदत है हमारीबस इसी आदत के कारनपा रहा शिकस्त हूँहट गए गिरगिट भी पीछेमानवों से सर झुकाकररंग

2

हरितालिका तीज

30 अगस्त 2022
1
1
0

सभी माताओं बहनों को हरितालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं जगतमाता लक्ष्मी एवम परमपिता परमेश्वर सबको अखंड सौभाग्यवती बनाये रखेंये माथे की बेंदी ये आंखों का काजलये हांथों की चूड़ी ये पैरों में पायलकितने भ

3

अरमानों के दीप जलाये रखना

30 अगस्त 2022
3
2
0

सभी माताओं बहनों को हरितालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं जगतमाता लक्ष्मी एवम परमपिता परमेश्वर सबको अखंड सौभाग्यवती बनाये रखेंये माथे की बेंदी ये आंखों का काजलये हांथों की चूड़ी ये पैरों में पायलकितने भ

4

लड़के रोया नहीं करते

30 अगस्त 2022
2
2
1

लड़के रोया नहीं करते,कितने भी आँशु आये,पर दफन किये दिल के अंदर,जज्बातों का इक लिए भंवर,उठते गिरते लहरों की तरह,सबकी इक्षाओं को सहते | साहबलड़के रोया नहीं करते ||कभी पत्नी की आशाओं पर,कभी माँ की पस

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए