shabd-logo

नया भूत 🤦‍♀️🤦‍♀️

13 नवम्बर 2021

46 बार देखा गया 46

हैलो मेरी प्यारी डायरी,

आज बड़े दिनों बाद मुझे तुमसे बात करने का मौका मिला.
अब क्या कहू तुमसे इतना काम रहता है ना ऑफिस मे के घर आकर भी दिमाग मे वही सब चलता रहता है.
यहा ऑफिस में बॉस को assignment जल्दी खत्म का भूत चढा क्यू की उन्हें दिसम्बर मे अपने परिवार के साथ घूमने जाना हैं, इसलिए हमारी नींद खराब कर रखे हैं.

और दूसरी तरफ घर पर मेरी बड़ी बहन को आज कल  कुछ अलग ही बुखार चढा हुआ है.

  पता है क्या जो मेरी बहन कभी कोई सीरियल नहीं देखती थी वो कुछ दिनों से एक सीरियल में इतना घुसी रहती है, कि उसे कुछ और दिखता ही नहीं है.

'' गुम है किसी के प्यार में '' सीरियल ने ना जाने कैसा कब्जा कर रखा है कि सुबह से लेकर शाम तक Hotstar
देखती रहती है और रात को मुझे सुनाती रहती है.

अब तक वो दो बार सीरियल देख चुकी है पुराने एपिसोड और साथ साथ आज का एपिसोड भी देख रही है, क्यू की वो सीरियल TV पर चल रहा है.

अब ऐसा भी भूत किसी पर चढ़ता है क्या 😅😅😅😅
और तो और मुझे जबरदस्ती बिठा कर पूरे दिन मे कौन कौन से एपिसोड मे क्या क्या हुआ सब बताती है... 🤦‍♀️🤦‍♀️🤦‍♀️

कोई बचाओ यार मुझे इस सीरियल से.....


.........😊😊😊😊😊😊

.........😊😊😊😊😊😊

पर वो सीरियल जबरदस्त है । मेरा फेवरेट बड़े अच्छे लगते है 2

13 नवम्बर 2021

Neetu Pal

Neetu Pal

14 नवम्बर 2021

Ohh okkzz

किताब पढ़िए