shabd-logo

भगवान सरकारी बंगला किसी से न खाली करवाए... .!! - हास्य- व्यंग्य

2 जुलाई 2018

343 बार देखा गया 343
featured image

मैं जिस शहर में रहता हूं इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि यहां बंगलों का

ही अलग मोहल्ला है। शहर के लोग इसे बंगला साइड कहते हैं। इस मोहल्ला या

कॉलोनी को अंग्रेजों ने बसाया था। इसमें रहते भी तत्कालीन अंग्रेज

अधिकारी ही थे। कहते हैं कि ब्रिटिश युग में किसी भारतीय का इस इलाके में

प्रवेश वर्जित था। अंग्रेज चले गए लेकिन रेल व पुलिस महकमे के तमाम

अधिकारी अब भी इन्हीं बंगलों में रहते हैं। बंगलों के इस मोहल्ले में

कभी कोई अधिकारी नया - नया आता है तो कोई कुछ साल गुजार कर अन्यत्र कुच

कर जाता है। लेकिन बंगलों को लेकर अधिकारियों से एक जैसी शिकायतें सुनने

को मिलती है। नया अधिकारी बताता है कि अभी तक बंगले में गृहप्रवेश का सुख

उसे नहीं मिल पाया है, क्योंकि पुराना नए पद पर तो चला गया, लेकिन बंदे

ने अभी तक बंगला नहीं छोड़ा है। कभी बंगले में उतर भी गए तो अधिकारी उसकी

खस्ताहाल का जिक्र करना नहीं भूलते। साथ ही यह भी बताते हैं कि बंगले को

रहने लायक बनाने में उन्हें कितनी जहमत उठानी पड़ी ... कहलाते हैं इतने

बड़े अधिकारी और रहने को मिला है ऐसा बंगला। इस बंगला पुराण का वाचन और

श्रवण के दौर के बीच ही कब नवागत अधिकारी पुराना होकर अन्यत्र चला जाता,

इसका भान खुद उसे भी नहीं हो पाता। शहर में यह दौर मैं बचपन से देखता - आ

रहा हूं। अधिकारियों के इस बंगला प्रेम से मुझे सचमुच बंगले के महत्व का

अहसास हुआ। मैं सोच में पड़ जाता कि यदि एक अधिकारी का बंगले से इतना मोह

है जिसे इसमें प्रवेश करने से पहले ही पता है कि यह अस्थायी है। तबादले

के साथ ही उसे यह छोड़ना पड़ेगा तो फिर उन राजनेताओं का क्या जिन्हें देश

या प्रदेश की राजधानी में शानदार बंगला उनके पद संभालते ही मिल जाता है।

ऐसे में पाने वाले को यही लगता है कि राजनीति से मिले पद - रुतबे की तरह

उनसे यह बंगला भी कभी कोई नहीं छिन सकता। यही वजह है कि देश के किसी न

किसी हिस्से में सरकारी बंगले पर अधिकार को लेकर कोई न कोई विवाद छिड़ा

ही रहता है। जैसा अभी देश के सबसे बड़े सूबे में पूर्व मुख्यमंत्रियों के

बंगलों को लेकर अभूतपूर्व विवाद का देश साक्षी बना। पद से हटने के बावजूद

माननीय न जाने कितने सालों से बंगले में जमे थे। उच्चतम न्यायालय के

हस्तक्षेप से हटे भी तो ऐसे तमाम निशान छोड़ गए, जिस पर कई दिनों तक वाद

- विवाद चलता रहा। उन्होंने तो बंगले का पोस्टमार्टम किया ही उनके जाने

के बाद मीडिया पोस्टमार्टम के पोस्टमार्टम में कई दिनों तक जुटा रहा।

देश का कीमती समय बंगला विवाद पर नष्ट होता रहा। सच पूछा जाए तो सरकारी

बंगला किसी से वापस नहीं कराया जाना चाहिए। जिस तरह माननीयों के लिए यह

नियम है कि यदि वे एक दिन के लिए भी माननीय निर्वाचित हो जाते हैं जो

उन्हें जीवन भर पेंशन व अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी, उसी तरह यह नियम भी

पारित कर ही दिया जाना चाहिए कि जो एक बार भी किसी सरकारी बंगले में रहने

लगा तो वह जीवन भर उसी का रहेगा। उसके बैकुंठ गमन के बाद बंगले को उसके

वंशजों के नाम स्थानांतरित कर दिया जाएगा। यदि कोई माननीय अविवाहित ही

बैंकुंठ को चला गया तो उसके बंगले को उसके नाम पर स्मारक बना दिया

जाएगा। फिर देखिए हमारे माननीय कितने अभिप्रेरित होकर देश व समाज की सेवा

करते हैं। यह भी कोई बात हुई । पद पर थे तो आलीशान बंगला और पद से हटते

ही लगे धकियाने । यह तो सरासर अन्याय है। आखिर हमारे राजनेता देश - समाज

सेवा करें या किराए का मकान ढूंढें ... चैनलों को बयान दें या या फिर

ईंट - गारा लेकर अपना खुद का मकान बनवाएं। यह तो सरासर ज्यादती है। देश

के सारे माननीयों को जल्द से जल्द यह नियम पारित कर देने चाहिए कि एक दिन

के लिए भी किसी पद पर आसीन वाले राजनेता पेंशन की तरह गाड़ी - बंगला भी

आजीवन उपभोग करने के अधिकारी होंगे।

तारकेश कुमार ओझा की अन्य किताबें

1

बचपन की स्मृतियों

2 जुलाई 2018
0
1
1

मामूली हैं मगर बहुत खास है...बचपन से जुड़ी वे यादेंवो छिप छिप कर फिल्मों के पोस्टर देखनामगर मोहल्ले के किसी भी बड़े को देखते ही भाग निकलनासिनेमा के टिकट बेचने वालों का वह कोलाहलऔर कड़ी मशक्कत से हासिल टिकट लेकरकिसी विजेता की तरह पहली पंक्ति में बैठ कर फिल्में देखनाबचपन की भीषण गर्मियों में शाम होने

2

भगवान सरकारी बंगला किसी से न खाली करवाए... .!! - हास्य- व्यंग्य

2 जुलाई 2018
0
0
0

मैं जिस शहर में रहता हूं इसकी एक बड़ी खासियत यह है कि यहां बंगलों काही अलग मोहल्ला है। शहर के लोग इसे बंगला साइड कहते हैं। इस मोहल्ला याकॉलोनी को अंग्रेजों ने बसाया था। इसमें रहते भी तत्कालीन अंग्रेजअधिकारी ही थे। कहते हैं कि ब्रिटिश युग में किसी भारतीय का इस इलाके मेंप्रवेश वर्जित था। अंग्रेज चले

3

बदनाम हस्तियों पर फिल्म बनाने की बॉलीवुड की बढ़ती प्रवृति

2 जुलाई 2018
0
0
0

जमाने की न जाने , ये कैसी बयार है...नेपथ्य में नायक, मगर खलनायकों की बहार हैनाम से ज्यादा बदनामी की पूछबजता डंका जोरदार है...नेक माने जा रहे बेवकूफधूर्त - बेईमानों की जय - जयकार हैअग्निपथ पर चलने वाले संघर्षशील कहला रहे बोरिंगहिस्ट्रीशीटरों की बहार ही बहार हैन जाने कहां रुकेगा ये सिलसिलासोच कर भी मच

4

वाह कोलकाता. आह कोलकाता .!!

2 जुलाई 2018
0
0
0

देश की संस्कारधानी कोलकाता पर गर्व करने लायक चीजों में शामिल है फुटपाथपर मिलने वाला इसका बेहद सस्ता खाना। बचपन से यह आश्चर्यजनक अनुभव हासिलकरने का सिलसिला अब भी बदस्तूर जारी है । देश के दूसरे महानगरों केविपरीत यहां आप चाय - पानी लायक पैसों में खिचड़ी से लेकर बिरियानी तक खासकते हैं। अपने शहर खड़गपुर

5

दूसरों की कमाई , हमें क्यों बताते हो भाई ....!!

10 जुलाई 2018
0
0
0

उस विवादास्पद अभिनेता पर बनी फिल्म की चर्चा चैनलों पर शुरू होते हीमुझे अंदाजा हो गया कि अगले दो एक - महीने हमें किसी न किसी बहाने से इसफिल्म और इससे जुड़े लोगों की घुट्टी लगातार पिलाई जाती रहेगी। हुआ भीकाफी कुछ वैसा ही। कभी खांसी के सिरप तो कभी किसी दूसरी चीज के प्रचार केसाथ फिल्म का प्रचार भी किया

6

मेरे बाबा तो भोलेनाथ

13 जुलाई 2018
0
0
0

देश में सनसनी फैला रहे बाबाओं के कारनानों पर पढ़िए खांटी खड़गपुरियातारकेश कुमार ओझा की नई कविता...बाबा का संबोधन मेरे लिए अब भीहै उतना ही पवित्र और आकर्षकजितना था पहलेअपने बेटे और भोलेनाथ कोमैं अब भी बाबा पुकारता हूंअंतरात्मा की गहराईयों सेक्योंकि दुनियावी बाबाओं के भयंकर प्रदूषणसे दूषित नहीं हुई द

7

खिलखिलाता रहे खड़गपुर...

23 अक्टूबर 2018
0
0
0

ढाक भी वही सौगात भी वहीपर वो बात कहां जो बचपन में थीठेले भी वही , मेले भी वहीमगर वो बात कहां जो बचपन में थीऊंचे से और ऊंचे तोभव्य से और भव्य होते गएमां दुर्गा के पूजा पंडाललेकिन परिक्रमा में वो बात कहां जो बचपन में थीहर कदम पर सजा है बाजारमगर वो रौनक कहां जो बचपन में थी।नए कपड़े तो हैं अब भी मगर पहन

8

हाहाकार के बीच आंदोलन ...!!

23 अक्टूबर 2018
0
0
0

दो दिनों के अंतराल पर एक बंद और एक चक्का जाम आंदोलन। मेरे गृह प्रदेशपश्चिम बंगाल में हाल में यह हुआ। चक्का जाम आंदोलन पहले हुआ और बंद एकदिन बाद। बंद तो वैसे ही हुआ जैसा अमूमन राजनैतिक बंद हुआ करते हैं।प्रदर्शनकारियों का बंद सफल होने का दावा और विरोधियों का बंद को पूरीतरह से विफल बताना। दुकान - बाजार

9

बदहाल अर्थ व्यवस्था में आखिर क्या करे आदमी ....!!

23 अक्टूबर 2018
0
0
0

कहां राजपथों पर कुलांचे भरने वाले हाई प्रोफोइल राजनेता और कहां बालविवाह की विभीषिका का शिकार बना बेबस - असहाय मासूम। दूर - दूर तक कोईतुलना ही नहीं। लेकिन यथार्थ की पथरीली जमीन दोनों को एक जगह ला खड़ीकरती है। 80 के दशक तक जबरन बाल विवाह की सूली पर लटका दिए गए नौजवानोंकी हालत बदहाल अर्थ व्यवस्था में

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए