shabd-logo

उसकी याद में

13 नवम्बर 2021

61 बार देखा गया 61
भले ही वो मुझे ना चाहे
मैं तो चाहता हूं उसे
कभी देखे हो?
चातक को चांद से मिलना।

क्या हुआ जो साथ नहीं है वो मेरे
आसमान भी तो धरती को दूर से ही देखते हैं।

याद भले ही ना आऊं मैं उसे 
पर देखते तो हैं वो नफरत भरी निगाहों से ही।

मिलना, बिछड़ना तो मन का बहम है
दिल और दिमाग में जो घूम रहा है वे क्या कम है।

आशा की किरण बुझ रहा है बुझने दो
यह रात्रि का निशा तम है, सूरज उगना अभी बाकी है।
2
रचनाएँ
टूटे हुए अल्फाज
0.0
अपनी दिल की लेखनी को आगे बढ़ाया है।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए