Bihar Board BSEB 10th Result 2020: तो जैसा की आप सभी जानते हैं की पुरे भारत में लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट आने में और देर हो सकती है क्योंकि इसक कॉपी का मूल्याङ्कन lockdown के बाद होने बाला था 14 अप्रैल से. तो ऐसे में जब इसका रिजल्ट आने में देरी होगी तो आपको क्या करना चाहिए उसके बारे में यहाँ पर बताया जा रहा है.
सभी स्टूडेंट बिहार बोर्ड मेट्रिक के रिजल्ट का इन्तजार कर रहे हैं और समय को देखते हुए इसमें काफी देर हो रही है और देर हो सकती है. वैसे आपको बता दें की इसका रिजल्ट जब भी जारी किया जाता है तो सबसे पहले आप बिहार बोर्ड के ऑफिसियल साईट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, biharboard.ac.in, bsebinteredu.in तथा indiaresults.com इत्यादि पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होते के साथ ही निचे के बॉक्स में डायरेक्ट लिंक अपडेट कर दिया जायेगा.
आपको पता होगा की बिहार बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बहुत जल्द जारी कर दिया था और सभी ने अपना रिजल्ट चेक भी कर लिया है और अब सभी मेट्रिक के रिजल्ट का वेट कर रहे हैं. आपको ये भी पता होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित कर ऐलान किया कि तीन मई तक लॉकडाउन रहेगा. ऐसे में रिजल्ट आने में और देर हो सकती है. अब ऐसा मन जा रहा है की लॉकडाउन के बाद ही इसके कॉपी की जांच हो सकेगी और ऐसे में बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आने में देर हो सकती है या यूँ कहें की इसका रिजल्ट अप्रैल में नहीं आ सकता है.
खैर, रिजल्ट जब भी जारी किया जाये, इसे चेक करने का तरीका निचे अपडेट किया गया है आप सभी के लिए. पिछली बार इसका रिजल्ट biharboard.online पर जारी किया गया था और इस बार इंटर का रिजल्ट onlinebseb.in पर जारी किया गया है.
Where to Check BSEB Matric Result 2020
All links to check Bihar board 10th result is given below so that at the result time one link doesn’t work then you should open the other one.
- bsebbihar.com
- biharboardonline.bihar.gov.in
- bsebssresult.com
- biharboard.ac.in
- bsebinteredu.in
- bihar.indiaresults.com