एक दिन बादशाह अकबर दरबार में बैठे सोच रहे थे , उन्हे इस बात का बड़ा गुमान था की वह हमेशा समझदार लोगो से ही घिरे रहते हैं, अगर इनके स्थान पर यहां मूर्ख होते तो कैसा होता ,""!!
वह बीरबल से कहते हैं ,*" बीरबल तुम मुझे कम से कम छह मूर्ख व्यक्ति लाकर दोगे ,*"!!
बीरबल समझ गए की बादशाह के दिमाग में किसी खुराफात ने जन्म ले लिया है ,
वह पूछते हैं ,*" जहांपनाह आप मूर्खो का क्या करेंगे ,*"!!?
बादशाह कहते हैं *" तुम सवाल नही पूछोगे जो कहा जा रहा है उसे करो ,में तुम्हे एक महीने का मोहलत देता हूं , छह मुर्ख खोज कर लाओ, और नही ला सके तो तुम्हे सजा सुनाई जायेगी ,*"!!
बीरबल उन्हे प्रणाम कर वहा से निकलते हैं ,वह सोचते हैं कि अब ये मूर्ख कहां से खोजे वह रास्ते पर पैदल ही चलने लगते हैं तो उन्हे एक आदमी दिखाई देता है जो गधे पर बैठा था और उसके सर पर एक गट्ठर था ,!!
बीरबल आश्चर्य से उसे देख पूछते हैं ,*" भाई तुम इस गधे पर बैठे हो और गट्ठर सर पर क्यों रखे हो ,*"!!
वह आदमी जवाब देता है ,*" भईया गट्ठर का वजन अधिक है ,इसीलिए मैंने इसे अपने सर पर रख रखा है , वरना गधे पर वजन अधिक हो जाता तो बेचारे को तकलीफ होती ,*"!!
बीरबल को पहला मूर्ख मिल गया ,वह उससे कहते हैं *" तुम हमारे साथ चलो तुम्हे मैं तांगा दिलवा दूंगा ,*"!!!
उसे अपने घर छोड़कर बीरबल फिर दूसरी ओर निकलते हैं ,वह अभी थोड़ी देर ही चले
हुआ था की एक जवान युवक को नदी में छन्नी से पानी छान रहा था और घड़े में पानी भरने का प्रयास कर रहा था ,!!
बीरबल उस से पूछते हैं ,** भाई तुम क्या कर रहे हो ,*"!!
वह लड़का कहता है ,*" मां ने पानी छान कर लाने को कहा है , मैं कब से छान रहा हूं पर पानी रुकता ही नही ,,""!!
बीरबल को दूसरा मूर्ख भी मिल गया ,वह उसे भी घर छोड़ कर आते हैं, !!
वह फिर दूसरी ओर चलते है तो उन्हे दो आदमी दिखाई पड़ते है , जो आपस में लड़ रहे थे, बीरबल उन्हे रोक कर पूछते हैं*" भाई आप दोनो लड़ क्यों रहे हो ,*"!!
एक कहता है ,*" इसने मेरा हीरा चुरा लिया , *"!!
दूसरा कहता है ,*" इसने मेरे रुपए चुरा लिए ,*"!!
बीरबल उनको फटेहाल देख आश्चर्य में पड़ जाते हैं ,!!!
बीरबल पूछते हैं ,*" भाई तुम्हारे पास हीरे
कहां से आए ,और तुम्हारे पास रुपए कहां से आए ,*"!!
पहला कहता है ,*" हम दोनो भागीदारी में मुर्गी पालने वाले थे ,और उस से मिलने वाले अंडे बेचकर खूब पैसे कमाने वाले थे , मैं अपने कमाई को हीरे के रूप में रखना चाहता था तो इसने चुरा लिया तो मैने इसका पैसा चुरा लिया ,*"!!
बीरबल कहते हैं ,*" तुमने इसका हीरा क्यों चुराया ""!
वह कहता है *" दस हजार रुपए का हीरा कहीं भी जेब में रख सकते हैं ,इसलिए मैने उसे चुरा लिया ,*"!!
बीरबल दूसरे की ओर देखते हैं तो वह कहता है ,*" मुझे लगा की हीरे से कुछ खरीद नही सकते तो मैने इसके पैसे चुरा लिए ,!!
बीरबल उनसे कहता है *" चलो आप दोनो को बादशाह अकबर से हीरे और पैसे दोनो ही दिला देते हैं ,,!!
बीरबल उन चारो को लेकर बादशाह के दरबार में जाते हैं ,,!!
बीरबल बादशाह से इन चारो के बारे में बताया ,!!
बीरबल कि बाते सुन बादशाह खुश होकर कहते हैं *"मैने तो तुम्हे एक महीने की मोहलत दिया और तुम तो एक ही दिन में खोज ले आए ,पर यह तो चार ही है,*"!!
बीरबल कहते हैं ,*" पांचवा मूर्ख मैं हूं जो इन मूर्खो को खोजने निकला और छटा मूर्ख *"!!
वह बादशाह की ओर देखता है ,*"!!
बादशाह कहते हैं*" बस बस मैं समझ गया पर तुम खुद ही बता दो ताकि इन्हे भी छठे मूर्ख का पता चल जाएं ,*"!!
बीरबल कहते हैं ,*" छठे मूर्ख खुद जहांपनाह हैं जिन्होंने ऐसी मूर्खता पूर्ण बात सोची ,*"!!
बादशाह अकबर बीरबल से बहुत खुश होते हैं ,वह उन चारो मूर्खो को भी खूब उपहार देते हैं और बीरबल को भी अपने गले का हार देते हैं ,*"!!