एक दफा का जिक्र हैं । किसी दूर दराज के मूल्क में चिल जैसे काले बाल वाला एक बहुत ही खुबसुरत बादशाह रहता था । उस बादशाह के ईमानदारी और दौलत के वजह से उसे बहुत पसंद किया जाता था | लेकिन वो बहुत ज्यादा खौफजदा था , क्योंकि उसमें एक बच्चा छूपा हुआ था ... एक बहुत नाजुक सा दिलवाला , एक बहुत ही प्यार करने वाला ।
एक जवान लड़कि को उससे मोहब्बत हो गई । बहुत ज्यादा प्यार करने लगी वो उससे । लेकिन क्या है प्यार ... ! वो लड़की पागल हो गई । जब भी इस बादशाह को देखा ... वो पागल हो जाती थी । प्यार तो दूर की बात , देखने की भी हिम्मत नहीं कर पाती थी उसको ... बिल्कुल भी नहीं ।
लड़की बादशाह से बहुत मोहब्बत करती थी । बहुत ज्यादा मोहब्बत ... । धीरे - धीरे उनमें बात होना शुरू हो गई और वो एक दूसरे के साथ हो गए , हमेशा के लिए । दोनों ने प्यार भी किया और शादी करने का फैसला भी किया , लेकिन एक दिन अचानक बादशाह .... उसे छोड़ कर दूर चला गया ।
लड़की क्या करती ? लूट गयी बर्बाद हो गयी । बहुत दिनों तक उसे अपनी होश ही नहीं रही । लेकिन कब तक चलती ऐसे उसकी जिंदगी । आहिस्ता - आहिस्ता उसने खुद को सम्भाला और एक नई जिंदगी जिना शुरू कर दी उस लड़की ने ।
ना जिंदगी रही ना खुशी थी । मोहब्बत पर लानत फेज दी उसने । मोहब्बत शब्द से ही चीढ़ हो गयी । हमेशा अधूरी और उदास रही वो ... पहले के जैसे जिना छोड़ दिया उसने ।
कुछ दिनों बाद बादशाह अपने तख़त पर आया । एक दिन उनका आमना - सामना हुआ , लेकिन लड़की उसे नहीं देखना चाहती थी । उसने बादशाह के बारे में बिल्कुल ही सोचना छोड दिया । बिल्कुल भी मिलना नही चाहती थी उससे । कभी भी देखना नहीं चाहती थी । लेकिन देखों एक दिन क्या हुआ , कि अचानक बादशाह ही उसके सामने आकर खड़ा हो गया । फिर बस वो लड़की क्या करती ... ? उसने फिर भागना शुरू कर दिया बादशाह से , क्योंकि वो अपने घर वालों को खोने से डर गयी थी । उसके घर वाले और उसके दोस्त उस बादशाह से बेइंतहा नफरत करने लगे थे , लड़की को ऐसे छोड़ के जाने पर ।
एक और भी बात थी - लड़की अब भी उस बादशाह से मोहब्बत करती थी , लेकिन जाहिर नहीं होने देती थी कि वो उस बादशाह से अभी भी मोहब्बत करती है , बस अभी वो गुस्से में थी ।
जब से बादशाह दोबारा उसके जिंदगी में आया था । तभी से वो उसके नजरों से नज़र नहीं मिलाई थी । वो डरती थी कि बादशाह उसके आँखों में अपने लिए मोहब्बत ना देख ले । वो लड़की नहीं चाहती थी कि बादशाह को मालूम हो कि वो अभी भी उससे मोहब्बत करती हैं , क्योंकि वो बादशाह को जानती थी , उसे अगर पता चला जाता कि अभी भी उससे प्यार करती है । तो जि - जान लगा देगा , उसे फिर से अपना बनाने के लिए ।
लेकिन अब वो उसे दोबारा खोने से डर गयी थी । उसे डर था कि कहीं बादशाह दोबारा ना उसे छोड़ दे । क्योंकि वो जानती थी कि अगर वो दोबारा बादशाह के प्यार में पड़ गयी और अगर वो फिर से उसे छोड़कर कहीं दूर चला जायेगा , बिल्कुल पहले जैसे ही तो वो इस बार खुद को नहीं सम्भाल पायेगी ।
मोहब्बत करती थी . . लेकिन वो किसी को बता नहीं सकती थी . . बल्कि उसने सबसे यही कहा कि - अब मैं बिल्कुल ही ठीक हूँ । जबकि वो कभी ठीक हुई ही नहीं थी । बादशाह को देखते ही वो घबरा जाती थी हमेशा ... वो लड़की बादशाह के साथ रहना चाहती थी , लेकिन फिर वो खुद को ये बात याद दिलाती थी कि ... बादशाह छोड़ के जा चुका है . . . अब नहीं आयेगा । लेकिन दूसरी तरफ वो उसके आने का बहुत इंतजार करती थी । वो जानती थी अब कुछ ठीक नहीं होगा .... लेकन दूसरी तरफ वो पागलों की तरह उसी के बारे में सोचती रहती थी ।
अब वो लड़की डर गयी थी । प्यार में दोबारा चोट खाने से । इसलिए वो बादशाह से दूर भाग रही थी । अभी भी बहुत मोहब्बत करती थी लेकिन ... किसी को वो बता नहीं सकती थी । बल्कि कहती थी की सब खत्म हो गया .. खत्म हो गया .. सब खत्म ... !!
सबसे ही सबकुछ छुपाइ .... लेकिन दरअसल वो अंदर ही अंदर घुट रही थी । सिर्फ वहीं जानती थी कि सबकुछ कभी खत्म नहीं हुआ ।
सबने बादशाह को गलत समझा । जिसके मन में जो आया वो बोला । लड़की भी बहुत कुछ कहती थी उसे । लेकिन दूसरी तरफ वो अपने मन सोचती थी कि कहीं बादशाह कभी ऐसे उसके साथ नहीं कर सकता हैं । कोई ना कोई वजह जरूर होगी मुझे ऐसे अचानक छोड़ कर जाने का । मैं जानती हूँ , मैं मेरे बादशाह को .......
एक बादशाह के एहसासात कभी भी आपको नजर नहीं आते है , वो अनप्रिडिक्टबल होते हैं और ना ही पढ़े जा सकते हैं ।
बादशाह कभी भी अपनी इमोशन्स नहीं दिखाता । उसे नजरअंदाज करता है । सबसे छुपाता है । उसे लगता है , अगर वो सब छूपा लेगा तो कोई भी उसे कभी हर्ट नहीं कर पाएगा । वो हमेशा लड़की के साथ रहता है । लड़की के नफरत करने के बावजूद भी वो उसकी देखभाल करता हैं । हर वक्त - हर जगह , चाहे कुछ भी हो जाए । उसे हमेशा पता होता है कि वो कब नाराज और गुस्से में हैं और हमेशा चाहता है उसे प्रोटेक्ट करना , कम्फर्ट करना ।
उसे हमेशा पता होता है कि कब उसे उसकी जरूरत है और हमेशा वो उसके साथ ही रहता हैं । वो लड़की को हमेशा छुपके - छुपके से देखता है । हमेशा से जानता है वो .... उसका हर कदम , हर साँस , हर एहसास ।
जब उसे उसकी जरूरत होती है और वो बहुत थक जाती हैं , तब वो हमेशा उसके लिए मौजूद रहता है । हमेशा उसके साथ खड़ा होता है । लड़की को पता था कि इसे ही मोहब्बत कहते हैं ।
वक्त गुजरता गया ... धीरे - धीरे लड़की के दिल पिघलता गया और वो बादशाह को माफ़ कर दि । अखिर लड़की कब तक अपने प्यार को बादशाह से छुपा पाती ... एक दिन दोनों फिर से एक हो गए ।
वो दोनों एक दूसरे के लिए ही बने थे । वो लड़की उस बादशाह के लिए और वो बादशाह उस लड़की के लिए । कुछ भी हो जाए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । उनदोनों की एक अलग ही दुनिया थी । वो दोनों हमेशा एक - दूसरे का ख्याल करते थे , हमेशा एक - दूसरे के बारे में सोचते थे । यहां तक जब वोलोग एक - दूसरे से नराज हो रहे होते थे और एक - दूसरे से बात तक नहीं करते , तब भी एक - दूसरे का ख्याल करना नहीं छोड़ते थे । बादशाह को महसूस हो जाता था , कि कब वो नाराज है , और क्या करने से उसकी नाराज़गी दूर हो जाएगी । बस इसी वजह लड़की उसका हाथ हमेशा थामे रखती थी और कभी उसे अकेला नहीं छोड़ती । वो लड़की उस बादशाह को सबसे ज्यादा बेहतर तरिके से जानती थी , इतना कि कोई भी उसे नहीं जानता । सिर्फ वहीं थी जो बादशाह को हमेशा से समझ पाती हैं , कि बादशाह के दिल - ओ - दिमाग में आखिर चल क्या रहा है ?
उनको बात करने की भी जरूरत नहीं पड़ती थी । बगैर बताए , बगैर कुछ कहें ... एक - दूसरे की बात हमेशा समझ जाते थे , कि एक - दूसरे के दिल में क्या चल रहा है । वो सब जानते थे । बस इसी वजह से दोनों ने एक - दूसरे का हाथ कभी नहीं छोड़ा ।
समाप्त