4 जनवरी 2023
5 फ़ॉलोअर्स
मैं दीपक सिह जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) से हूँ , मैं एक किसान हूँ ज्यादातर उपन्यास मैं 18 वर्ष से 22 वर्ष की उम्र में ही लिखा हूँ । मै दीपक सिंह अपनी रचना के माध्यम से अपनी क्षेत्रीय धार्मिक सांस्कृतिक स्थानों को प्रसिद्धी के साथ ही साथ सुरक्षित एवं समाज में प्रचलित कुरीतियां दहेज प्रथा अमीरी गरीबी, उच नीच की भावनाओं को कम करने का प्रयत्न करता हूँ साथ ही साथ नारी सम्मान एव सुरक्षा, अनेकता में एकता, भाई चारे व राष्ट्र प्रेम को बढाये और एक नशा मुक्त सभ्य समाज की स्थापना करें । स्वरचित , सर्व मौलिक अधिकार सुरक्षित लेखक - दीपक सिंह गाजीपुर - उत्तर प्रदेशD