डॉली किट्टी और वो चामकते सीतारे के निर्माताओं ने सोमवार को अपनी फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया. फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में कोंकोना सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर है. डॉली किट्टी और वो चामकते सीतारे के निर्माता वहीँ है जिन्होंने लिपस्टिक अंडर माय बुर्खा निर्मित किया था. अलंकृता श्रीवास्तव, कोंकणा सेन ने इस बार एकता कपूर के साथ हाथ मिलाकर इस फिल्म का निर्माण किया है. लिपस्टिक अंडर माय बुर्खा अपने किस्म की बिलकुल ही अलग फिल्म थी जो इस पितृसत्तातमक समाज पे चोट करती है. इस फिल्म का पोस्टर भी बिलकुल अलग और नया है, एकता कपूर ने इस पोस्टर को अपने इन्स्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा “You didn’t make them so you don’t get to break them! Presenting ‘Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare’ Alankrita Srivastava’s next after ‘Lipstick Under My Burkha’. The journey begins. #JoinTheREBELution #DollyKittyFirstLook #FilmingBegins.”