आप का दान , राष्ट्र का निर्माण के नाम से आज दिल्ली के तालकटोरा मैदान में अरविन्द केजरीवाल दिल्ली प्रदेश के पदाधिकारी सम्मेलन में शिरकत करने पहुँच गए है! इस सम्मलेन का उद्देश्य आम लोगों से पार्टी को चंदा देने का आग्रह करना है. जहाँ हर पार्टी बड़े-बड़े उद्योगपतियों के पैसे से चुनाव लड़ती है, वहीं दूसरी और अरविन्द केजरीवाल ने चंदा इक्कठा करने का नया तरीका तैयार किया है .
आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है, सरकार जिन उद्योगपतियों से पैसे लेती है, उनके लिए वफादार होती है, इसलिए केजरीवाल जी ने निर्णय लिया की वो देशवासियों के पैसे से चुनाव लड़े ताकि उनकी वफादारी आम लोगों के प्रति हो . वह बिहार शिक्ष और स्वस्थ्य की सुविधाएं आम लोगों को दे सके.
पार्टी का कहना है की उनके पास चुनाव लड़ने तक के पैसे नै है, पर वो कांग्रेस और भाजपा की तरह अरबों रुपये का दान नहीं ले सकती. 20 करोड़ से अधिक राशि इक्कठा करने के बाद वो चंदा लेना बंद कर देगी.