केंद्रीय राज्य मंत्री एमजे अकबर ने अपने खिलाफ यौन उत्पीड़न के लगाएं आरोप का पलटवार करते हुए आज पटियाला हाउस कोर्ट में प्रिया रामानी के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है. रविवार को विदेश से लौटे अकबर ने मीडिया के सामने अपने ऊपर सारी लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद और मनगढ़ंत बताया था. उन्होंने अपनी सफाई में कहाँ 'मेरे ऊपर बिना सुबूतों के लगाए जा रहे आरोप वायरल बुखार की तरह से कुछ तबके के बीच फैल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामला कुछ भी हो. अब मैं वापस आ गया हूं. मेरे वकील अब इस मामले को देखेंगे. साथ ही इन सभी बेबुनियाद आरोपों पर निर्णय लेने को लेकर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी.' आपको बता दे कि देश में चल रहे #MeToo कैंपेन में प्रिया रमानी ने एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एमजे अकबर ने कल अपने बयान में कहा था कि वो विदेश दौरे पर जा रहे थे इसलिए कुछ bol नहीं पाएं. एमजे अकबर ने इसे एक चुनावी स्टंट बताया है जो केवल उनकी छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है. अब देखना यह है कि किस के आरोप सही है और किसके गलत और एमजे अकबर का पलटवार #MeToo कैंपेन की अग्नि परीक्षा है.