धनतेरस कब है भारत एवं सभी देशों में धनतेरस 2018, 5 नवंबर यानि सोमवार को मनाया जायेगा। धनतेरस धनतेरस के दिन धन कुबेर की पूजा की जाती है. कुबेर को धन का देवता और धन का राजा माना जाता है. धनतेरस दिवाली के दो दिन पहले मनाया जाता है अर्थात अश्विन के महीने में 13 वें दिन (कृष्ण पक्ष में). इस दिन भगवान कुबेर की अर्चना की जाती है. इस दिन कुछ बहुमूल्य वस्तुएं घर में खरीद कर लाने की परम्परा है. मुख्य तौर से लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदते है. माना जाता है, इस दिन घर में नया सामान लाने से घर की दरिद्रता खत्म होती है. धनतेरस 2018 : दीप जलाने का शुभ मुहूर्त अगर आप धन के देवता कुबेर को खुश करना चाहते है तो शुभ मुहूर्त में ही दीप जलाये ताकि धन कुबेर आपसे प्रसन्न हो जाये. धनतेरस पर इस बार यह शुभ मुहूर्त शाम 18:10 से रात्रि 20:04 तक है. राशि अनुसार क्या ख़रीदे
मेष: इस धनतरेस मेष राशि के जातकों के लिए चांदी या तांबे का बर्तन खरीदना बहुत ही फायदेमंद होगा. वालों को चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना लाभदायक रहेगा.
वृषभ: वृष राशि वालों को धनतेरस पर चांदी के बर्तन और इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना लाभदायक रहेगा.
मिथुन:आप अगर नए वस्त्र खरीदते है और हरे रंग के घरेलू सामान और जैसे पर्दा इत्यादि खरीदते है तो यह आपके पूरे परिवार के लिए लाभदायक होगा.
कर्क: कर्क राशि वालों के लिए धनतेरस के दिन तांबे, कांसे के बर्तन, कपड़े और सोने के सिक्के खरीदना काफी शुभ होगा.
सिंह:सिंह राशि के जातक इस धनतेरस घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान ख़रीदे, आपके लिए शुभ होगा.
कन्या: कन्या राशि वालों को धनतेरस के दिन तांबे, कांसे के बर्तन, कपड़े और सोने की कोई चीज जरूर खरीदनी चाहिए.
तुला: आप धनतेरस के दिन श्री लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति ख़रीदे या चांदी के बर्तन जरूर ख़रीदे.
वृश्चिक: वृश्चिक राशि वाले अगर कपड़े, सौंदर्य का सामान या सजावटी सामान और चांदी के सिक्के या सोने से बनी कोई चीज खरीदेंगे तो उन्हें बहुत फायदा होगा.
धनु: धनु राशि वालों को इस दिन घर की महिलाओं के लिए एक सोने का आभूषण जरूर खरीदने चाहिए.
मकर: मकर राशि इस धनतेरस वाहन खरीदना अत्यंत लाभदायक होता है.
कुंभ: कुंभ राशि वाले अगर इस धनतेरस सोने में निवेश और लक्ष्मी-गणेश की चांदी की मूर्ति लेंगे तो उनको शुभ परिणाम मिलेगा.
मीन: मीन राशि के जातकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदेंगे अत्यंत लाभकारी होगा.