Girlfriend के सामने मेरी बजाए मेरे दोस्त
आंख में आंसू हो तो हंसाए मेरे दोस्त
दुश्मनो के सामने अपने भाई बन जाते हैं
मेरे मां-बाप के सामने वे गाय बन जाते हैं
कुछ अच्छे तो कुछ बुरे गाए मेरे दोस्त
आंख में आंसू हो तो हंसाए मेरे दोस्त
जन्मदिन के अवसर पर तशरीफ सूझा देते हैं
मन की सारी ज्वाला एक आलिंगन से बुझा देते हैं
पीकर टल्ली हुआ तो घर पहुंचाए मेरे दोस्त
आंख में आंसू हो तो हंसाए मेरे दोस्त