हम कहाँ कभी अकेले होते है,
दोस्तों के साथ, दोस्ती में जीते हैं।
गम भूल जाते हैं, दर्द कम हो जाता है,
हाथों में हाथ थामे जब
साथ चलते हैं।
वो मेरे दिल में है, मैं उसके धड़कन में,
एक दूजे के साँसों में हम
यूं ही रहते हैं।
वक़्त हमें एक
दूजे से क्या जुदा करेगा,
छिन कर लम्हों को
हम सदियाँ जिया करते हैं।
बचपन की वो यादें, जवानी की वो बातें,
किसी सौगात की तरह, इसे दिल में सजाये
रखते हैं।