shabd-logo

ए रूह...

5 जून 2023

10 बार देखा गया 10
ए रूह......💫
तुम्हें पता है कौन हो तुम..?
हमारी जिंदगी के अनदेखे से वो, एहसास हो तुम,
समझते तो हम भी अजनबी थे तुझे,
जब तू मिला हमे,
तब हमे खुद का पता जब न था,
मिली जब पनाह तेरे प्यार की,
छोड़ हक़ीक़त सपनों में खो गयी,
मिला तेरा साथ तो अपनों का हो गया,
बिताये हर एक पल ग़मों से दूर रही,
रहती जिस गुरुर में थी हमेशा,
उससे दूर रही,
मुझे नहीं पता क्या सीखा तुमने मुझसे,
मगर इस दिल ने सीखा बहुत कुछ तुझसे,
सपनों को हक़ीक़त में बदलना,
हक़ीक़त का कांच सा टूटना,
ज़िन्दगी की सच्चाई,
और दिल का रूठना,
खुद को खोना,
अब इससे ज़्यादा क्या बताये ये दिल
प्यार और इबादत की तालीम हो तुम
आज जाना हमारी जिंदगी में 
मीठा सा वो ख़्वाब हो तुम,
इस दिल की नहीं ,
तुम उस ऊपर वाले की प्यारी रचना हो,
ये तारीफ नहीं जुबां की,
बस चंद अल्फाज़ है हमारे दिल के,
रहे हमारे पास शायद वजह यही है
हमारे सिर झुकाने की,
रहे तू हमेशा हमारी ज़रूरत नहीं हमे ये बताने की,
यूं निगाहों से नहीं चाहा कभी तुझे,
ये दिल तुझपे निसार रहता हमेशा,
ज़िन्दगी पर किसी का हक ये गवारा मुझे न था,
पर पाबंदिया उसूलों से अच्छी होंगी,
ये वक़्त से ज़्यादा तूने बताया था,
रहे उस सोने की तरह जो ढल जाता हर सांचे में,
रहूँ मैं उस साँचे जैसा ढले जिसकी आस में,
क्योंकि तू खुदा तो नहीं ,
मगर हमारी इस ज़िन्दगी की अंतिम सांस है तू 
आज हक़ीक़त को जाना है,
ज़िन्दगी के हर किनारे का साथ है तू,
ये शब्द नहीं जज़्बात हैं हमारे दिल के,
वरना दिल-ए फ़क़ीर क्या जाने,
ए रूह.....
हमारी जिंदगी का राज़ है तू!!!!.......💝🌹

Shikha Chaudhary ✍🏻

1

ए रूह...

5 जून 2023
1
1
0

ए रूह......💫तुम्हें पता है कौन हो तुम..?हमारी जिंदगी के अनदेखे से वो, एहसास हो तुम,समझते तो हम भी अजनबी थे तुझे,जब तू मिला हमे,तब हमे खुद का पता जब न था,मिली जब पनाह तेरे प्यार की,छोड़ हक़ीक़त सपनों में

2

एक सवाल!

4 जुलाई 2023
0
1
0

ए रूह.........तुम्हारे एक सवाल ने, हमे निशब्द कर दीया...... हमारे सारे अल्फ़ाज़ ही खत्म हो गए !🥺कोई ठुकरा दे आपके मोहब्बत को तो मुस्कुरा दीजियेगा.... क्योंकी.....किसी को कैद करना हमारी हस्ती नही

3

ए रूह ....

15 जुलाई 2023
1
1
1

ख़ामोश सी जिंदगी ___________🍃ए रूह....काफी दिन हो गए कुछ लिखा नहीं नातो तुम ही बताओ रूह...मैं आज क्या क्या लिखूंबीता हुआ कल लिखूं या फिर अपना आज लिखूंकल का दर्द लिखूं या आज की खुशी लिखूंतुम ही ब

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए