shabd-logo

एक चिट्ठी तुम्हारे नाम

7 जुलाई 2016

129 बार देखा गया 129

माय डियर मोटी 

(मेरे जान की दुश्मन)

हफ़्तों बाद आज सोचता हूँ तुम्हें ख़त भेज ही दूँ पर उसके लिए जरूरी है पहले उसे लिख डालूँ । जानता हूँ नाराज़ हो । होना भी चाहिए पर अब अगर हर ख़त का जवाब ख़त मिलते ही लिख दूँ तो फिर वो बात नहीं होगी जो अभी है । हमारे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जरूरी है कि तुम लगातार लिखती जाओ और मैंने हफ़्तों बाद सब का इकट्ठा जवाब दूँ ।

अब आलसी मत कहना । सच कड़वा होता है और तुम्हारी बातों की मिठास महसूस करने के बाद मैं स्वाद नहीं बिगाड़ना चाहता । ख़ैर मुद्दे पर लौटता हूँ, दरअसल इधर तुमने अपने ख़तों में कुछ ऐसे सवालात किए हैं जिनका जवाब दे पाना उतना ही मुश्किल है जितना कश्मीर की समस्या का हल निकालना पर उम्मीद करता हूँ तुम्हें तुम्हारे जवाब जल्द ही मिले और मेरी जान छूटे । (मुस्कुराओ मत, जानता हूँ ये ख़्वाब अधूरा ही रहेगा)। वैसे एक शिकायत है तुमसे । हिचकियाँ आनी कम हो गई है, हाँ खाते वक्त ज़बान जरूर कट रही आज कल । पहले तो सिर्फ शक था पर अब यकीन से गालियां देने वाले का नाम बता सकता हूँ पर कही पढ़ा है "प्यार से अगर जहर भी मिले तो रख लेना चाहिए" फिर ये तो सिर्फ गालियाँ हैं । मग़र यार कुछ तो रहम करो गरीब पर । इतना प्यार भी अच्छा नहीं, फिर मैं तो वामपंथी या दक्षिणपंथी भी नहीं फिर ऐसी हरकतों से क्या फ़ायदा । स्कोर फिर वही रहेगा 7 पर एक ।
अच्छा सुनो, इन दिनों हालात बहुत खराब हैं । जानता हूँ तुम्हारे लिए नई बात नहीं पर इस बार मुझसे ज्यादा मुल्क और यूनिवर्सिटीज के हालात अच्छे नहीं । चाय -पान की दुकानों पर बोल बोल कर हमने ऐसे ही देश को राम भरोसे छोड़ रखा था अब यूनिवर्सिटीज में भी महाभारत का गीता ज्ञान एपिसोड चालू है । मिडिया वाले भी इतना छीछालेदर कर चुके हैं की अब कृष्ण कन्हैया भी सोच रहे होंगे की आखिर बोला क्या था भाई , और कुछ बोला भी था की नहीं । ग्रह-नक्षत्र खराब चल रहे अभी । ऊपर से लग्न का सीजन भी आ गया है । सुना है आजकल लड़के वाले GD/PI में ये सवाल धड़ल्ले से पूछ रहे । ध्यान रहे सामने वाली पार्टी किसी भी दल की हो सकती है इसलिए मेरे हिसाब से बाबा का दिया फार्मूला 44 आजमा लेना । 
अब बात आज़ादी की । हाँ 47 में मिल गई थी पर लांच तो अब जा के हुई न । वो भी 251 में । इसमें बाटा के टैग की तरह 9999 मात्र नहीं लगा है । एकदम शुद्ध देसी रोमांस टाइप है । आज एक झलक देख लो शादी में , चार महीने बाद पता चलेगा भाभी की बुआ की ननद की मझलकी पुतोह की मौसेरी बहन थी ललका सूट वाली । पर 4g के टाइम में चार महीना रुका जायेगा क्या , और दुनिया वाला सब इतना जल रहा एक आदमी की तरक्की से । माने हद है । चलो फ्रॉड है 251 वाला तो । कितने लोगों का bp लो से हाई हो के मेंटेन हो गया साइट खोलने के कारण पता भी है । कितने तोंद वाले लोग सुबह उठने और जॉगिग करने लगे इसी बहाने । डॉ की फ़ीस भी 251 से ज्यादा होती है । सोचना कभी । चलो अब अपनी बकबक बंद करता हूँ पर तुम चालू रहना । और हाँ मार्च का जानलेवा महीना आ रहा कुछ डिपॉजिट बढ़ा दो । तुम्हारी trp बढ़ाने को तो सारी क़ायनात लगी है । कुछ नजरें इनायत इधर भी कर दो ।

तुम्हारा और सिर्फ तुम्हारा
(जब तक किसी और का न हो जाऊ)
#अभिजीत

1

कुछ तुम्हारे लिए से

27 मई 2016
0
0
0

यूँ तो बताने को कुछ भी नहीं क्योंकि जो भी है तुम्हें पता है और जो तुम्हें पता नहीं उन्हें तुम्हारी गैर मौजूदगी में ढूंढ़ने की कोशिश भर की है। कभी अपने भीतर, कभी तुम्हारे नाम के मायनों में तो कभी उन बातों में पाता हूँ खुद को जो हम दोनों में से किसी ने न कहे लेकिन जिन्हें दोनों ने समझा जरूर । कुल मिला

2

नया पता है नोट कर लो

27 मई 2016
0
2
0

एक समय था कि चारों और ब्लॉग का हल्ला था । हर कोई नए - नए ब्लॉग बना रहा था और जब ये खबर फैली की आप ब्लॉग से पैसे (माफ़ी चाहूँगा हल्ला डॉलर का हुआ था, छोटा आदमी हूँ न नजर चिल्लर पर ही रहती है) भी कमा सकते हैं तब मेरे जैसे कामचोर भी माँ- बाप के सपनों का तेल ब्लॉग पर निकालने लगे । कमाई कितनी हुई ये मत पू

3

आप भी लिखिए

29 मई 2016
0
2
0

फेसबुक या कम्प्यूटर पर कीबोर्ड की सहायता से लिखना अलग बात है औरअसल जिंदगी में कागज पर कलम चलना अलग । आज तकनीकी तौर पे हम जितना दक्ष होते जा रहे उतना ही पीछे हम व्यवहारिक तौर पे होते जा रहे । आज बरसों बाद जब ख़त लिखने को कागज़ और कलम ले कर बैठा तब एहसास हुआ कि असल जिंदगी में मैंने आख़री ख़त लखनऊ से लिखा

4

एक चिट्ठी तुम्हारे नाम

7 जुलाई 2016
0
0
0

माय डियर मोटी (मेरे जान की दुश्मन)हफ़्तों बाद आज सोचता हूँ तुम्हें ख़त भेज ही दूँ पर उसके लिए जरूरी है पहले उसे लिख डालूँ । जानता हूँ नाराज़ हो । होना भी चाहिए पर अब अगर हर ख़त का जवाब ख़त मिलते ही लिख दूँ तो फिर वो बात नहीं होगी जो अभी है । हमारे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में जरूरी है कि तुम लगातार लिखती

5

क्योकि आदत बनी रहे

7 जुलाई 2016
0
1
0

फेसबुक या कम्प्यूटर पर कीबोर्ड की सहायता से लिखना अलग बात है औरअसल जिंदगी में कागज पर कलम चलना अलग । आज तकनीकी तौर पे हम जितना दक्ष होते जा रहे उतना ही पीछे हम व्यवहारिक तौर पे होते जा रहे । आज बरसों बाद जब ख़त लिखने को कागज़ और कलम ले कर बैठा तब एहसास हुआ कि असल जिंदगी में मैंने आख़री ख़त लखनऊ से लिखा

6

तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं

13 जुलाई 2016
0
1
0

आज फ्रेंडशिप डे नहीं पर ना जाने क्यों तुम्हे याद करने का बड़ा मन हो रहा । शायद मैं एक बुरा दोस्त हूँ या फिर स्वार्थी या दोनों जो तुम्हारी खबर नहीं लेता । पर यार तुम किस मिट्टी के बने हो जो मेरी आवाज पर दौड़ पड़ते हो । मुझसे जुड़ा हर दिन , समय और जगह तुम्हे आज भी बखूबी याद है और मैं फेसबुक के भरोसे रहता

7

कुछ तुम्हारे लिए : प्रेम रंग में डूबी हुई कविताएँ । जयेन्द्र कुमार वर्मा की समीक्षा

26 जुलाई 2016
0
0
0

प्रेम जीवन का आधार है। प्रेम के अभाव में जीवन की कल्पना ही व्यर्थ है। प्रेम ही व्यक्ति में जीवन के प्रति मोह उत्पन्न करता है। प्रेम ही व्यक्ति में सपने जगाता है। रंग-विरंगे सपने। और उन सपनों में डूबकर मन अनायास ही गाने लगता है, गुनगुनाने लगता है, मचलने लगता है, चहचहाने लगता है, फुदकने लगता है। और यह

8

बेस्ट ऑफ़ लक फॉर सीसैट 2016

6 अगस्त 2016
0
0
0

इम्तहान/परीक्षा शब्द अपने आपने आप में एक भारी भरकम शब्द है । आमतौर पर इसका इस्तेमाल डराने के लिए किया जाता है पर यह अपना भयावह रूप तब अख्तियार करता है जब इसके पहले प्रतियोगिता शब्द जुड़ता है । इस शब्द के लगते ही एकदम से जीने और मरने का सवाल पैदा हो जाता है और जब बात सिविल सेवा की हो तो सिर्फ मरने की

9

तुम हर हाल में विजेता हो शायद अब तस्वीर बदले

19 अगस्त 2016
0
0
0

---

किताब पढ़िए