दिनांक 28/6/2022
समय 8 बजकर 16मिनट
हेलो सखी,
कैसी हो
आजकल इस गर्मी ने बहुत परेशान किया हुआ है ना दिन में नींद आती है, ना रात को बस इधर -से उधर करवट बदलते रहते है। भगवान जी बारिश भी नहीं करवा रहे जो इस गर्मी से हमें थोड़ी बहुत राहत दिलवा सके...... आज पशु पर कुछ लेख लिखना का ख्याल आया तो सोचा लिख ही लेती हूँ विषय भी थोड़ा अलग है ओर विचार भी पशु को हम किसी न किसी रूप में हर घर में एक पालतू जानवर के रूप में देख सकते है। यह पशु जितने देखने में प्यारे होते है उतने पालने में भी हम इंसान दूसरे इंसान के दर्द को समझें या न समझें पर यह पशु हमारे हर दुख दर्द को बहुत अच्छे से समझ लेते है। यह हमारे प्रति जितने ईमानदार ओर वफादार होते है उतना आज के समय में इंसान भी नहीं है। यह हमारी रक्षा के साथ -साथ हमारे घर कि चौकीदारी भी बहुत अच्छी तरह से कर लेते है.
जितना स्नेह यह हमें करते है, उतना हमसे भी उम्मीद यही रखते है कि हम भी इनका ध्यान रखें इनसे स्नेह करे। आज के समय में इंसान हमें धोखा दे सकता है पर यह पशु नहीं। इसलिए हमें इनके प्रति भी बहुत ईमानदार ओर वफादार होना चाहिए......... अच्छा सखी आज के लिए बस इतना ही कहना था तुमसे तुम्हारे यहां भी तो एक पालतू कुत्ता है तुम भी उसका उतना ही ध्यान रखना जितना वह तुम्हारा रखता है