मेरे सभी दोस्तों को मेरा प्यार भरा नमस्कार लगता है दिल्ली में अबकी बार मानसून देर से आएगा बहुत गर्मी बढ़ रही है यहां तो घर पर रहकर ही बहुत बुरा हाल है किचन में जाने का बिल्कुल मन ही नहीं करता पर क्या करे खाना तो बनाना ही पड़ेगा वरना हमारे मियां ऑफिस कैसे जाएंगे इतनी गर्मी में बेचारे दिन भर हम सब परिवार के लिए इतनी दौड़ भाग करते है इतनी मेहनत करते है बाहर इतनी कड़ी धुप में अपनी बाइक इतने मीलों दुर दौड़ा कर इतने पसीने बहाकर हम सब के लिए हर सुविधाओं कि व्यवस्था करते है और यहां हम है कि इतना आराम फरमाने के बाद भी हमें किचन में जाने का मन नहीं करता हमें सिर्फ अपनी गर्मी दिखती है अपना काम दिखता है और एक हमारे मियां है जो बिना आराम के एक कुर्सी पर बैठे -बैठे अपनी कमर में दर्द करवाकर हमें घर में चैन कि नींद सुलाते है कूलर एसी कि हवा खिलाते है अब बस भगवान जी से यही दुआ है कि अबकी बार मानसून जल्दी आये और इस गर्मी से हम सबको छुटकारा दिलाये