तुम फिर से बोल दो तो गीत मैं गाऊँ।।
तुम प्यार से बोल दो तो गीत मैं गाऊँ।।
तुम दिल से मिलो तो दिल खुश हुआ।
तुम दिल से बोल दो तो गीत मैं गाऊँ।।
तुम साथ ही रहो तो दिल खुश हुआ।
तुम अपना बोल दो तो गीत मैं गाऊँ।।
तुम बात भी करो तो दिल खुश हुआ।
तुम नाता जोड़ लो तो गीत मैं गाऊँ।।
तुम नाता भी रखो तो दिल खुश हुआ।
तुम सजना बोल दो तो गीत मैं गाऊँ।।
तुम गुनगुनाओ तो दिल खुश हुआ।
तुम भी गीत बोल दो तो गीत मैं गाऊँ।।0