shabd-logo

गोल्डन टाईम

23 अगस्त 2023

23 बार देखा गया 23

आज मैं आपको एक ऐसी बात बताने जा रहा हूं।
जिसका आप सभी ने कल्पना भी नहीं किया होगा।

एक ऐसा समय जिसको एक गोल्डन टाईम कहा जाता है ।
आप सभी को बहुत ही अच्छा लगेगा,
मै ,आपको एक ऐसा समय के बारे में बताने जा रहा हूं ,जो कि हर एक इंसान के जीवन में एक बार जरूर आता है ।

और एक बार आने के बाद यह, एक गोल्डन समय, में बदल जाता है।जो इंसान अपने मरते दम तक इस बात को और उस समय को, या उस वक्त को, जो उसने बिताया था ।उसको हमेशा याद करते रहता है। तो साथियों मैं बात कर रहा हूं , उस समय का जो की एक रियल लाइफ में भी एक गोल्डन टाइम कहलाता है ।
मेरे दोस्तों  जब हम जन्म लेते हैं ,तो हमारे जन्म से ही हमारा एक समय शुरू हो जाता है, जिसको आप और मैं भी नही जानता।
वो समय चलाता ही रहता है हमारे जन्म से लेकर अंत तक। पर हमें पता नहीं रहता, क्यो कि हम सब उसी समय के साथ चलते हैं, अपना जीवन को उसी समय में वयतित करते हैं।

जब हम लोग अपने उमर  में बढ़ते जाते हैं ,और उस उम्र में जब हम 3 साल से 7 साल के उम्र मे बढ़ा हो जाते है।
तब हम स्कूल के दहलीज में पैर रखते हैं ,तो वह हमारे गोल्डन टाइम में जाने का एक शुरुआती दौर रहता है ।
वह  एक ऐसा समय रहता है, जिसमें हम हर एक चीज कर पाते हैं ।चाहे उसमें हमें मजा करना हो ,मस्ती करना है, खेलना रहता है ,बातें करना रहता है ,पिकनिक ट्रिप से लेकर हर एक चीज हमें बहुत ही आनंद देता है।यह वह गोल्डन समय रहता है, जब हम स्कूल में एक छात्रा के रूप में रहते हैं ,
और जब हम स्कूल में पढ़ाई करते रहते हैं, तो हमें उस समय यह सब पता ही नहीं चलता कि यह कौन सा समय है, या हम इसे किस नाम से कहें ।
लेकिन मेरे दोस्तों हम  से बहुत है ,जिन्होंने अपना बचपन का समय अपने स्कूल लाइफ में दिया है। अपना सारा जीवन को बचपन से लेकर जवानी तक और जवानी से लेकर बुढ़ापा तक अपने स्कूल मे बिता देता है। वे लोग एक टीचर या प्रोफेसर ऐसी बहुत से लोग है।

और उस जीवन मे चलने वाले समय को मैंने गोल्डन टाइम कहा है ।
यह एक ऐसा समय रहता है। जो एक बार जाने के बाद दोबारा वापस नहीं आता है, और यही वह समय होता है ,जिसको हर एक इंसान बार-बार महसूस करता है।
और उस गोल्डन समय को याद करता रहता है, जिससे मैं वह अपना पढ़ाई करता था।
वह अपना बचपन याद करता है।


वह अपना  जवानी का दिन याद करता है। जब वह जवानी के समय में  कॉलेज में अपना पढ़ाई करते रहते थे।
हर एक व्यक्ति के जीवन में यह एक ऐसा समय होता है ,जिसको हम गोल्डन टाइम कहते हैं ।
यही वह समय है जहां पर हमें आजादी रहता है, यह वही समय रहता है जहां पर हमें घूमने, दोस्तों के साथ मजा करने ,और बहुत सारी गेम्स में पार्टिसिपेट करने के लिए एक आजादी के रूप में हर एक वह चीज करने को मिलता है ।
जो बाकी समय में नहीं मिल पाता है ,आप समझ गए होंगे कि इसको गोल्डन टाइम क्यों कहा जाता है ।

एक-एक गोल्डन टाइम का अर्थ यह भी होता है ।क्योंकि यह एक सुनहरी अवसर होता है, जो कि हर एक इंसान के जीवन में केवल एक ही बार आता है । यह सुनहरी अवसर को इंसान दोबारा प्राप्त नहीं कर सकता

यह सुनहरी अवसर को केवल इंसान अपने मेमोरी में अपने दिमाग में अपने जहन में केवल याद कर सकता है ।

और उसको महसूस कर सकता है ,और कुछ पल के लिए खुश हो सकता है ,उसके चेहरे में मुस्कुराहट आ सकता है ,आप लोग जब भी अपने साथियों को या किसी अपने दोस्तों को पूछेंगे भाई वह समय कैसा था जब हम स्कूल में पढ़ाई करते थे ।

तो एक  मुस्कान उसके चेहरे में दिखाई देगा ,वह आपसे बातें करते समय  स्माइल के साथ बताएगा।
वह समय कितना अच्छा था ,
वह आप भी हो सकते हो ,जो भी व्यक्ति इस गोल्डन समय को पड़ेगा वह भी यही सोचेगा कि वह कितना अच्छा समय था।
मेरे प्रिय मैं इस गोल्डन टाइम का नाम इसलिए दिया हूं ताकि आपको और मुझे और पढ़ने वाले को भी यह याद आए कि वह बचपन के समय कितना अच्छा था ।
कोई सुनहरी अवसर से कम ना था जब हम बढ़ते जाते हैं ,धीरे-धीरे एक उम्र दराज में आ जाते हैं, तो हमें यही बातें  वही  बचपन की यादें, वह सारा कुछ जो हमने एक समय में बिताया था ।

वह हमें याद आता रहता है ,एक मन में एक अलग सा हलचल होने लगती है।
ऐसा लगता है, मानो कि वह समय काश फिर से आ जाए जिसमें हम लोग एक नए दौर से एक नए सिरे से फिर से पढ़ पाते।  छात्र जीवन एक ऐसा समय रहता है, जिसमें हम हर एक चीज कर पाते हैं ।चाहे उसमें हमें मजा करना हो, मस्ती करना रहता हूं खेलने रहता है, बातें करना रहता है
फ्रेंड्स बनना रहता है ,
घूमने रहता है, आदि।

हर एक इंसान को अपने स्कूल लाइफ को बेहतर बनाना चाहिए।
ताकि आपको यह बात हमेशा याद रखना चाहिए कि, सच में स्कूल लाइफ स्टाइल गोल्डेन समय से कम नहीं था।

आज आप सभी लोग एक पैरेंट्स है,
अपने बच्चो को एक अच्छा लाइफ स्टाइल को जीने की आजादी दीजिए।

ताकी जो समय आपने अपने स्कूल लाइफ मे नहीं बीता पाए हैं, वो समय आपके बच्चे बिता सके।
क्योंकि, एक बार यह समय जो एक गोल्डन समय हैं, चला गया फिर कभी भी जीवन मे दोबारा वापस नहीं आता है।

आप सिर्फ Miss कर सकते है,
याद करते हैं, इश्लिये तो कहता हूं की, हर एक चीज की शुरुवात अच्छे से कारो, हर एक दिन में गोल्डन समय रहता है।

आप सभी अपने समय को एक सुनहरा समय बना सकते हो।

आप सभी अपने समय को एक सुनहरा समय बना सकते हो।या अपने बच्चों को एक सुनहरा समय दे सकते हो।

4
रचनाएँ
# GOLDEN &TIME $
0.0
1.इंसान को कभी भी किसी अवसर का इंतजार नही करना चाहिए, क्योंकि जो आज है वही सबसे बड़ा अवसर होता है। 2.गलत तरीकों से कामयाबी प्राप्त करने से कई गुना बेहतर है, सही तरीके अपनाकर नाकामयाब हो जाना। 3.जिंदगी का हर एक छोटा हिस्सा भी हमारी जिंदगी की कामयाबी का बड़ा हिस्सा होता है। 4.आपका जीवन बहुत ही अनमोल और सुंदर है इसलिए इसे फालतू और बेकार की बातों में बर्बाद नही करना चाहिए। 5.प्रेम एक ऐसी चीज है जो हारे हुए इंसान को भी विजयी बना देती है, लेकिन नफरत पूरी तरह से एक कामयाब व्यक्ति को भी नीचा गिरा देती है।
1

गोल्डन टाईम

23 अगस्त 2023
3
1
0

आज मैं आपको एक ऐसी बात बताने जा रहा हूं। जिसका आप सभी ने कल्पना भी नहीं किया होगा। एक ऐसा समय जिसको एक गोल्डन टाईम कहा जाता है । आप सभी को बहुत ही अच्छा लगेगा, मै ,आपको एक ऐसा समय के बारे में

2

GOLDEN $ TIME 2 समय का हमारे जीवन में महत्व.

23 अगस्त 2023
1
0
0

इस संसार में जीवन में अन्य सभी वस्तुओं यहाँ तक कि, धन से भी अधिक शक्तिशाली और अमूल्य वस्तु है। यदि एकबार कीमती समय चला जाता है, तो यह हमेशा के लिए चला जाता है और लौटकर कभी भी वापस नहीं आता है; क्यों

3

अध्याय 3.समय मापन का इतिहास

24 अगस्त 2023
1
0
0

 प्राचीन काल में मनुष्य ने सूर्य की विभिन्न अवस्थाओं के आधार प्रात:, दोपहर, संध्या एवं रात्रि की कल्पना की। ये समय स्थूल रूप से प्रत्यक्ष हैं। तत्पश्चात् घटी पल की कल्पना की होगी। इसी प्रकार उसने सूर्

4

अध्याय 4.नक्षत्र घड़ी एक समय

24 अगस्त 2023
0
0
0

नक्षत्र घड़ी की अशुद्धि को जानने के लिए याम्योत्तर यंत्र (transit instrument) द्वारा सूर्य अथवा तारों का वेध करके, क्रोनोमीटर नामक यंत्र की सहायता से, उनके याम्योत्तर लंघन का नक्षत्र समय जान लिया जाता

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए