shabd-logo

हमारी बातें

21 सितम्बर 2022

14 बार देखा गया 14

मैं रुठ गया,तुम भी रुठ गयी,

हुआ क्या?बस बातें रुक गयी।


मुझे प्रतिक्षा रहती थी जिसकी,

वो फोन की घण्टी बंद हो गयी।


कान जिस आवाज के मुरीद थे,

वो बातें भी अब मौन हो गयी।


पता हम दोनों को ही नहीं है कि,

किससे कितनी भूल हो गयी।


मैं तो पहले भी अकेला था लेकिन,

प्रिये!अब तुम अकेली हो गयी।

1
रचनाएँ
पद्य माला
0.0
हिन्दी की कुछ अनसुनी रचनाएं। साहित्य जगत में पहला कदम।

किताब पढ़िए