shabd-logo

हिमालय

8 सितम्बर 2021

19 बार देखा गया 19



गर्व है तुम पर ऐ प्रहरी! विशाल,
तुम हो मां भारती के उन्नत भाल।
तुमसे ही है पहचान हिन्दुस्तान की,
हाँ तुम्ही तो हो शान हिन्दुस्तान की ।

तुम्ही तो हो सदा शिव की लीलास्थली,
तुम्हारी सरिता जल से यह धरती पली।
माँ भारती के महा पाप तारण के लिए,
तुम्ही से ही तो गिरीराज माँ गंगा चली।

योग आयुर्वेद तप का सद्ज्ञान तुम हो,
इस धरती पर ईश का वरदान तुम हो।
तुम्ही से पाया मोक्ष मार्ग मनस्वीयों ने,
तप करना सीखा तुमसे हीं तपस्वियों ने।

भारतीय संस्कृति पली तुम्हारी तलहटीं में,
इस जग जीवन मे प्राण का संचार हुआ है।
है हिमालय तुम्हारें द्वारा ही इस जगती में,
जीवन की नियमितता का उपकार हुआ है।

पीयूष जोशी की अन्य किताबें

Shivansh Shukla

Shivansh Shukla

मनमोहक पक्तिया 👌👌👌

8 सितम्बर 2021

पीयूष जोशी

पीयूष जोशी

8 सितम्बर 2021

धन्यवाद 🙏🙏

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए